10,000 रुपये के प्राइस में 10 सबसे अच्छे एंडरॉयड स्मार्टफोन

Join Us icon
top-10-android-smartphone-under-rs-10000-list

हर कोई अपने बजट के अनुसार बेस्ट फोन लेना चहता है। फोन खरीदारी के दौरान लोगों की यही कोशिश होती है कि भले ही बजट कम हो लेकिन फोन इतना बेजोड़ लिया जाए कि उसके आगे महेंगे से महंगा फोन भी फीका हो जाए। उसमें फर्राटेदार स्पीड हो, दमदार परफार्मेंस हो और जब कैमरे से तस्वीर खींच लें तो कोई बराबरी करने वाला नहीं हो। यही वजह है कि अच्छे फोन की तलाश में आप कई घंटे ही नहीं बल्कि अक्सर कई दिन लगा देते हैं। परंंतु अब आपको कई दिन लगाने की जरूरत नहीं है बल्कि इस लिस्ट से आप अपने बजट में बेस्ट फोन का चुनाव कर सकते हैं। आगे हमने 10,000 रुपये के बजट में दस शानदार एंडरॉयड फोन की जानकारी दी है जो कमाल के परफॉर्मेंस के लिए जाने जाते हैं।

शाओमी रेडमी नोट 5
xiaomi redmi note 5 launched in india price specifications
रेडमी नोट सीरीज के फोन का इंतजार लोग बहुत पहले से कर रहे थे और कंपनी ने इस फोन को लॉन्च कर ही दिया। शओमी रेडमी नोट 5 भारत आ चुका है और इसकी शुरुआती कीमत 9,999 रुपये है।फोन में 5.99-इंच की फुल 18:9 रेशियो वाला एचडी+ स्क्रीन दी गई है को गोरिल्ला ग्लास कोटेड है। यह फोन क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 625 चिपसेट पर कार्य करता है और इसमें 64बिट्सवाला 2.0गीगाहट्र्ज का कोर्टेक्स ए53 आॅक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है। फोटोग्राफी के​ लिए इसमें 12-मेगापिक्सल का रियर तथा 5-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है। वहीं पावर बैकअप के लिए 4,000 एमएएच की बैटरी मौजूद है। 15,000 रुपये के प्राइस में 12 सबसे अच्छे एंडरॉयड फोन

लेनोवो के8 नोट
lenovo-k8-note-1
डुअल कैमरे वाला लेनोवो का यह फोन भी शानदार कहा जा सकता है। लेनोवो के8 नोट में फोन में 5.5-इंच फुल एचडी डिसप्ले है और यह कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 कोटेड है। यह फोन मीडियाटेक एक्स23 एमटी6797डी चिपसेट पर पेश कार्य करता है और इसमें 2.3गीगाहट्र्ज का डेकाकोर अर्थात दस कोर वाला प्रोसेसर मिलेगा। के8 नोट 3जीबी रैम के साथ 32जीबी मैमोरी और 4जीबी रैम के साथ 64जीबी इंटरनल मैमोरी मेंं उपलब्ध है। लेनोवो के नोट सीरीज का पहला फोन है जिसे डुअल रियर कैमरे के साथ पेश किया गया है। फोन में 13+5-मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। इसमें आप बोके इफेक्ट का उपयोग कर सकते हैं। फोन में 13-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा भी दिया गया है। लेनोवो के8 नोट में एंडरॉयड आॅपरेटिंग सिस्टम 7.1 नुगट देखने को मिलेगा। फोन में 4000एमएएच की बैटरी दी गई है। हालांकि इसका बजट थोड़ा ज्याद है लेकिन यह बहुत अच्छा है। हां यदि 10,000 रुपये से ज्यादा खर्च नहीं कर सकते हैं तो आप लेनोवो के8 प्लस को देख सकते हैं। 7,000 रुपये के प्राइस में सबसे अच्छे शाओमी रेडमी फोंस

आॅनर 9 लाइट
first look of honor 9 lite best looking phone in this price segment
इस फोन की कीमत भी 10,000 रुपये से थोड़ा ज्यादा है लेकिन यह बहुत ही शानदार है। इतने रुपये तो आपको कैशबैक में ही मिल जाएंगे। ग्लास डिजाइन में पेश किए गए इस डिवाइस में साइड पैनल एल्यूमिनियम का है। यह फोन हुआवई के हाईसिलिकॉन किरिन 659 चिपसेट पर रन करता है और इसमें 2.36गीगाहट्र्ज का कोर्टेक्स ए53 आॅक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है। यह फोन 3जीबी और 4जीबी मैमोरी वेरियंट के साथ उपलब्ध है और इसमें आपको 32जीबी और 64जीबी की इंटरनल मैमोरी मिलेगी। आॅनर 9आई में 13-मेगापिक्सल + 2-मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। इसके साथ ही 13-मेगापिक्सल + 2-मेगापिक्सल का ही सेकेंडरी उपलब्ध है। यह फोन इमोशन यूआई 8.0 पर कार्य करता है जो एंडरॉयड आॅपरेटिंग सिस्टम 8.0 नुगट आधारित है। इसमें होम पैनल पर ही आपको एप्स देखने को मिलेंगे। इस फोन में 3,000 एमएएच की लीथियम पॉलीमर बैटरी दी गई है। 7 नोकिया फोन जो एमडब्ल्यूसी 2018 में हो सकते हैं लॉन्च

माइक्रोमैक्स इवोक डुअल नोट
micromax-evoke-dual-note-2
भारतीय मोबाइल फोन निर्माता कंपनी माइक्रोमैक्स ने कम कीमत में डुअल कैमरे वाला फोन लॉन्च किया है। कंपनी ने माइक्रोमैक्स इवोक डुअल नोट को उतारा है जिसकी कीमत 9,999 रुपये है और यह फोन ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर सेल के लिए उपलब्ध है। इस फोन में 13-मेगापिक्सल तथा 5-मेगापिक्सल के दो रियर सोनी आईएमएक्स258 सेंसर दिए गए हैं। वहीं सेल्फी के लिए 5-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है। माइक्रोमैक्स इवोक डुअल नोट में 1080×1920 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 5.5-इंच की फुलएचडी डिसप्ले है और मीडियाटेक एमटी6750 चिपसेट पर रन करता है। यह फोन 3जीबी रैम तथा 4जीबी रैम के दो वेरिएंट में पेश किया गया है जो 32जीबी और 64जीबी इंटरनल मैमोरी के साथ है। इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा और पावर बैकअप के लिए इसमें यूएसबी टाईप-सी के साथ 3,000एमएएच की बैटरी दी गई है। 15,000 रुपये में 12 अच्छे डुअल रियर कैमरे वाले एंडरॉयड स्मार्टफोन

माइक्रोमैक्स कैनवस इनफिनिटी
micromax-canvas-infinity
माइक्रोमैक्स कैनवस इनफिनिटी की कीमत 9,999 रुपये है और यह आॅनलाइन शॉपिंग साइट अमेज़न इंडिया पर सेल के लिए उपलब्ध है। इस फोन में 18:9 रेशियो वाली 2.5डी कर्व्ड ग्लास वाली 5.7-इंच की एचडी आईपीएस स्क्रीन दी गई है। इसके साथ ही फोन में 3जीबी रैम के साथ 32जीबी की इंटरनल मैमोरी उपलब्ध है। फोटोग्राफी के लिए कैनवस इनफिनिटी में 13-मेगापिक्सल का रियर और 16-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। एंडरॉयड नुगट आधारित यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 425 चिपसेट पर रन करता है और फोन में 1.4गीगाहट्र्ज का आॅक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है। इसके साथ ही फिंगरप्रिंट सेंसर और 4जी वोएलटीई सपोर्ट मिलेगा। फोन में डुअल सिम के अलावा ओटीजी सपोर्ट है और पावर बैकअप के लिए 2,900एमएएच की बैटरी मिलेगी।

शाओमी रेडमी 4
xiaomi-redmi-4
यदि आप छोटी स्क्रीन वाला शाओमी फोन चाहते हैं तो इसे देख सकते हैं। शाओमी रेडमी 4 की बात की जाए तो इसे फुल मैटल डिजाइन में पेश किया गया है तथा फोन में 5-इंच की 2.5डी एचडी कर्व्ड डिसप्ले है। यह फोन 1.4गीगाहट्र्ज आॅक्टाकोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 435 चिपसेट पर कार्य करता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें ​13-मेगापिक्सल का रियर और 5-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। वहीं पावर बैकअप के लिए इसमें 4,100 एमएएच बैटरी मौजूद है। फोन में आपको फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आईआर ब्लास्टर भी मिलेगा।

शाओमी रेडमी वाई1
xiaomi-redmi-y1-2
सेल्फी लवर्स के लिए कंपनी ने इस फोन को पेश किया है। शाओमी रेडमी वाई1 दो वेरियंट में है पहले वेरिएंट में 3जीबी रैम के साथ 32जीबी इंटरनल स्टोरेजदी गई है। इसक कीमत 8,999 रुपए है। वहीं, दूसरे वेरिएंट में 4जीबी रैम के साथ 64जीबी इंटरनल स्टोरेज है और प्राइस थोड़ा ज्यादा है। शाओमी रेडमी वाई1 में 5.5-इंच की एचडी डिसप्ले दी गई है जो गोरिल्ला ग्लास 3 से प्रोटेक्टेड है। ये फोन एमआईयूआई 9 आधारित एंडरॉयड नुगट पर पेश किये गए हैं। रेडमी वाई1 में 64बिट वाला आॅक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 435 प्रोसेसर दिया गया है। वहीं फोन में 3जीबी रैम के साथ 32जीबी की मैमोरी है। सेल्फी के लिए फोन में फ्लैश लाईट के साथ एफ/2.0 अपर्चर वाला 16-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है जो ब्यूटीफाई 3.0 फीचर के साथ आता है। तथा बैक पैनल पर एलईडी फ्लैश के साथ एफ/2.2 अपर्चर वाला 13-मेगापिक्सल का रियर कैमरा है।

इनफोकस विज़न 3
infocus-vision-3
कम कीमत में यह फोन बेहद ही दमदार फीचर्स के साथ है। इनफोकस विज़न 3 में 18:9 आस्पेक्ट रेशियो वाला 5.7—इंच का बेज़ल लेस डिसप्ले है। यह फोन स्माईल यूएक्स यूआई आधारित एंडरॉयड नुगट पर पेश किया गया है जो 1.3गीगाहर्ट्ज़ क्वॉड-कोर मीडियाटेक एमटी6735 चिपसेट पर रन करता है। कंपनी की ओर से इस फोन में 2जीबी की रैम और 16जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है जो माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये बढ़ाई जा सकती है। फोटोग्राफी के लिए इस फोन के बैक पैनल पर जहां एलईडी फ्लैश के साथ 13-मेगापिक्सल और 5-मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है वहीं सेल्फी के लिए इसमें 8-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है। इनफोकस विज़न 3 पीआईपी फीचर से लैस है, जिसमें फ्रंट और रियर दोनों कैमरों से एक साथ फोटो क्लिक की जा सकती है। बेसिक कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ फोन में 4,000एमएएच की बैटरी दी गई है।

इनफिनिक्स हॉट एस3
infinix-hot-s3-1
यह फोन सेल्फी सेंट्रिक लोगों को जरूर पसंद आएगा। हॉट एस3 स्मार्टफोन की शुरूआती कीमत 8,999 रुपये है। इस फोन में 20-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन का सेल्फी कैमरा लो लाईट सेल्फी लेने में सक्षम है। वहीं रियर कैमरा 13-मेगापिक्सल का है। फोन में 5.65-इंच की 18:9 रेशियो वाली बेज़ल लेस एचडी+ डिसप्ले ​दी गई है। यह फोन एक्स ओएस 3.0 आधारित एंडरॉयड 8.0 ओरियो पर पेश किया गया है तथा आॅक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 430 चिपसेट पर रन करता है। कंपनी की ओर से इस फोन को दो वेरिएंट में लॉन्च किया गया है जिनमें 3जीबी रैम के साथ 32जीबी मैमोरी और 4जीबी रैम के साथ 64जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। इन दोनों वेरिएंट्स की कीमत क्रमश: 8,999 रुपये और 10,999 रुपये रखी गई है। पावर बैकप के लिए 10,000एमएएच की पावरफुल बैटरी दी गई है।

स्मार्टरॉन सआरटी
smartron-1
इस फोन को सचिन रमेश तेंदुल्कर के नाम से लॉन्च किया गया है और पहले यह काफी महंगा भी था। पंरतु आज 10,000 रुपये से कम के बजट में लिया जा सकता है। स्मार्टरॉन एसआरटी में 5.5-इंच की फुलएचडी डिसप्ले है जो कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 कोटेड है। एंडरॉयड आधारित यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 810 चिपसेट पर कार्य कर​ता है। इस फोन को 4जीबी रैम के साथ 32जीबी और 64जीबी के दो वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। फोटोग्राफी के लिए इसमें एलईडी फ्लैश के साथ पीडीएएफ तकनीक से लैस एफ/2.0 अपर्चर वाला 13-मेगापिक्सल का रियर कैमरा तथा सेल्फी के लिए 5-मेगापिक्सल का वाईड एंगल फ्रंट कैमरा दिया गया है।पावर बैकअप के लिए इसमें क्विकचार्ज सपोर्ट वाली 3,000एमएएच की बैटरी दी गई है।