10,000 रुपये के बजट में 10 शानदार एंडरॉयड स्मार्टफोन जिनमें है 4जी सपोर्ट

Join Us icon

​वैसे तो भारतीय बाजार में लाखों रुपये वाले फोन उपलब्ध हैं लेकिन जरूरी नहीं है कि महंगी कीमत चुकाएं तभी अच्छा फोन मिले। आज अच्छे फोन कम कीमत में भी उपलब्ध हैं। भारतीय मोबाइल बाजार बेहद ही प्रतियोगी है और 10,000 रुपये के बजट में ऐसे फोन मिल जाएंगे जो आपकी पसंद के अनुकूल हैं। चाहे आप बात लुक की करें, कैमरे की या फिर बैटरी। हर मामले में ये फोन खास हैं। आगे हमने 10,000 रुपये के बजट में ऐसे ही 10 शानदार फोन की जानकारी दी है।

1. शाओमी रेडमी नोट 4
आज भारतीय बाजार में शाओमी फोन का ही बोलबाला है। 10,000 रुपये के बजट में आप शाओमी रेडमी नोट 4 को देख सकते हैं। यह फोन तीन मॉडल में उपलब्ध है लेकिन इस बजट में 2जीबी रैम वाला मॉडल मिलेगा। फोन में 5.5-इंच की 2.5डी कर्व्ड ग्लास फुल एचडी डिसप्ले है। क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 625 चिपसेट पर आ​धारित इस फोन में 2.0 गीगाहट्र्ज का आॅक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है। इसके साथ ही 32जीबी की इंटरनल मैमोरी है। यह फोन एंडरॉयड आॅपरेटिंग सिस्टम 6.0 मार्शमेलो पर कार्य करता है जो मीयूआई 8 पर आधारित है। फोटोग्राफी के लिए रेडमी 4 में 13-मेगापिक्सल का रियर और 5-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। दोहरा सिम आधारित इस फोन में 4जी वोएलटीई सपोर्ट है और इसमें 4,100 एमएएच की बैटरी मिलेगी। भारतीय बाजार में इस फोन की कीमत 9,999 रुपये है।

5 बेस्ट वीडियो कॉलिंग ऐप्स, जो हैं एंडरॉयड फोन के लिए खास

2. मोटो ई4 प्लस
5,000एमएएच की बैटरी से लैस मोटो ई4 प्लस भी आपकी पसंद बन सकता है। इस फोन की बॉडी मैटल फिनिश में है और इसमें 5.5-इंच की एचडी डिस्पले दी गई है। मोटो ई4 प्लस क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 427 चिपसेट पर कार्य करता है और फोन में 1.3गीगाहट्र्ज का क्वॉडकोर प्रोसेसर दिया गया है। इसके साथ ही 3जीबी रैम और 32जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है। इसमें 13-मेगापिक्सल का रियर कैमरा तथा 5-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। यह फोन​ 4जी वोएलटीई, डुअल सिम और फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस है।

3. शाओमी रेडमी 4
इस श्रेणी में शाओमी का दूसरा फोन भी है जो आपकी पसंद बन सकता है। हाल में कंपनी ने रेडमी 4 को भारत में लॉन्च किया है। इस फोन के भी तीन मॉडल हैं लेकिन इस बजट में आप सबसे उंचे मॉडल वाला फोन जिसमें 4जीबी रैम के साथ 64जीबी की मैमोरी है ले सकते हैं। रेडमी 4 की बॉडी मैटल की बनी है और इसमें 5-इंच की 2.5 डी एचडी कर्व्ड डिसप्ले है। सिक्योरिटी के लिए इसमें फिंगरप्रिंट दिया गया है जो बैक पैनल में उपलब्ध है। यह फोन क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 435 चिपसेट पर कार्य करता है और इसमें 1.4गीगाहट्र्ज का आॅक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है। फोन में 4,100 एमएएच की बैटरी दी गई है। फोटोग्राफी के लिए इसमें ​13-मेगापिक्सल के रियर कैमरा और 5-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है।

ये हैं विश्व के पांच सबसे ताकतवर स्मार्टफोन

>4. यू यूरेका ब्लैक
माइक्रोमैक्स ब्रांड यू ने कुछ माह पहले इस फोन को पेश किया है और इसे भी काफी दमदार फोन माना जा सकता है। यू यूरेका ब्लैक की कीमत 8,999 रुपये है और यह ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध है। फोन में 5-इंच की फुलएचडी डिसप्ले दी गई है जो 2.5डी गोरिल्ला ग्लास 3 से प्रोटेक्टेड है। एंडरॉयड मार्शमैलो आधारित यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 430 चिपसेट पर कार्य करता है और इसमें 4जीबी रैम के साथ 32जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है। मैमोरी कार्ड के जरिये 128जीबी तक बढ़ाई जा सकती है। फोटोग्राफी के लिए इस फोन में डुअल एलईडी फ्लैश के साथ 13-मेगापिक्सल का रियर कैमरा तथा एलईडी फ्लैश के साथ 8-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मौजूद है। कनेक्टिविटी आॅप्शन्स के तौर पर इसमें 4जी वोएलटीई, डुअल सिम, वाईफाई, ब्लूटूथ व जीपीएस जैसे फीचर्स उपलब्ध है। वहीं फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिलेगा। पावर बैकअप के लिए इसमें 3,000एमएएच की बैटरी दी गई है।

5. लेनोवो के6 पावर
लेनोवो के6 पावर एक शानदार फोन है जिसे कंपनी ने पिछले साल भारत लॉन्च किया था और यह फोन आज भी अच्छा कहा जाएगा। लेनोवो के6 पावर के 3जीबी रैम वाले मॉडल की कीमत 9,999 रुपये है। इस फोन में 32जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है। फोन में 5-इंच की फुल एचडी स्क्रीन है और यह फोन एंडरॉयड आॅपरेटिंग सिस्टम 6.0 मार्शमेलो पर कार्य करता है। क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 430 चिपसेट आधारित इस फोन में आपको 1.4गीगाहट्र्ज का आॅक्टाकोर प्रोसेसर मिलेगा। वहीं फोटोग्राफी के लिए 13-मेगापिक्सल रियर और 8-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। बैटरी के मामले में भी यह फोन बेहद खास है। इस फोन में आपको 4,000 एमएएच की पॉवरफुल बैटरी मिलेगी।

6. इनफोकस टर्बो 5
यूएस की कंपनी इनफोकस ने हाल में बड़ी बैटरी वाला फोन लॉन्च किया है जो बेहद ही शानदार कही जा सकती है। इस फोन में रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट वाली 5,000 एमएएच की बैटरी दी गई है। टर्बो 5 में 5.2-इंच एचडी आईपीएस ​डिसप्ले है और यह फोन मीडियाटेक एमटी 6737 चिपसेट पर रन करता है। फोन में फोन 1.2गीगाहट्र्ज का क्वॉडकोर प्रोसेसर दिया गया है। भारतीय बाजार में इनफोकस टर्बो 5 3जीबी रैम/32जीबी मैमोरी और 2जीबी रैम/16जीबी मैमोरी वेरिएंट में उपलब्ध है। फोटोग्राफी के लिए इस फोन में 13-मेगापिक्सल का रियर और 5-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। 2जीबी रैम वाले मॉडल की कीमत 6,999 रुपये है जबकि 3जीबी रैम वाले फोन के लिए आपको 7,999 रुपये चुकाने होंगे।

7. नोकिया 3
हाल में एचएमडी ग्लोबल ने नोकिया 3 स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च किया है। पॉलीकार्बोनेट प्लास्टिक से बना यह फोन देखने में स्मार्ट है और फोन में 5-इंच की 2.5डी कर्व्ड आइपीएस स्क्रीन दी गई है। इसकी स्क्रीन कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास कोटेड है। मीडियाटेक 6737 चिप​सेट आधारित इस फोन में 1.3गीगाहट्र्ज का कोर्टेक्स ए53 प्रोसेसर दिया गया है। इसके साथ ही 2जीबी रैम और 16जीबी की इंटरनल मैमोरी है। यह फोन एंडरॉयड ओएस 7.0 नुगट पर आधारित है और फोटोग्राफी के लिए नोकिया 3 में 8-मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 8-मेगापिक्सल का ही सेल्फी कैमरा मिलेगा। इस फोन में भी 4जी वोएलटीई सपोर्ट है।


8. सैमसंग गैलेक्सी जे2 प्रो

यदि आप सैमसंग फैन हैं तो आपके लिए गैलेक्सी जे2 प्रो बेहतर आॅप्शन हो सकता है। इस बजट में आप गैलेक्सी जे2 प्रो को देख सकते हैं। फोन में 5-इंच की सुपर एमोलेड एचडी स्क्रीन दी गई है। यह फोन स्प्रेडट्रम चिपसेट पर कार्य करता है और फोन में 1.5गीगाहट्र्ज का आॅक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है। इसके साथ ही 2जीबी रैम और 16जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है। पावर बैकअप के लिए इस फोन में 2,600 एमएएच की बटरी दी गई है। सैमसंग गैलेक्सी जे2 प्रो दोहरा सिम आधारित है और इसमें आप 4जी वोएलटीई का उपयोग कर सकते हैं।

9. ओपो ए37
यदि आप आॅफलाइन स्टोर से खरीदारी पसंद करते हैं तो ओपो ए37 एक अच्छा आॅप्शन कहा जा सकता है। इस फोन में 5-इंच की एचडी आईपीएस स्क्रीन दी गई है। क्वालकॉम स्नैपड्रैगन चिपसेट 410 आधारित ​इस डिवाइस में 1.2गीगाहट्र्ज का आॅक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है। इसके साथ ही 2जीबी रैम और 16जीबी की इंटरनल मैमोरी है। फोन में मैमोरी कार्ड सपोर्ट है। फोटोग्राफी के लिए ओपो ए37 में 8-मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। इसके साथ ही 5-मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा भी उपलब्ध है। वहीं पावर बैकअप के लिए फोन में 2,630 एमएएच की बैटरी दी गई है। यह फोन 4जी वोएलटीई सपोर्ट करता है।

10. वीवो वाई53
वीवो वाई53 भी देखा जा सकता है। इस फोन में आपको 5-इंच की स्क्रीन ​मिलेगी जिसका स्क्रीन रेजल्यूशन 540 x 960 पिक्सल है। फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 425 चिपसेट पर कार्य करता है और इसमें 1.4गीगाहट्र्ज का आॅक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है। वीवो वाई53 को 2जीबी रैम की ताकत प्रदान की गई है और फोन की इंटरनल मैमोरी 16जीबी है। इसमें माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट है। बेहतर फोटोग्राफी के लिए इस फोन को 8-मेगापिक्सल के रियर कैमरा और 5-मेगापिक्सल के सेकेंडरी कैमरे से लैस किया गयाा है। इसके साथ ही 2,500 एमएएच की बैटरी दी गई है।