7,000 रुपये के बजट में 10 एंडरॉयड स्मार्टफोन ​जिनमें है 13-मेगापिक्सल का कैमरा

Join Us icon

फोन की खरीदारी में आज बजट कितना भी हो आप सबसे पहले कैमरे के बारे में पूछते हैं। फोन का कैमरा कितने मेगापिक्सल का है, कैमरे की क्वॉलिटी कैसी है और कैमरे के साथ फीचर्स कौन-कौन से हैं? इसके बाद दूसरे फीचर्स के बारे में जानकारी लेते हैं। पहले हाई मेगापिक्सल कैमरे वाले फोन के लिए आपको महंगी ​कीमत चुकानी होती थी लेकिन आज बेहद ही कम बजट में ही शानदार कैमरे वाले फोन उपलब्ध हैं। आगे हमनें 7,000 रुपये के बजट में 10 बेहतरीन फोन की जानकारी दी है ​जिनमें 13-मेगापिक्सल का कैमरा है।

1. शाओमी रेडमी 4ए
xiaomi-redmi-4a

कम कीमत में फिलहाल इसे बेहतरीन फोन में से एक माना जा रहा है। भारतीय बाजार में शाओमी रेडमी 4ए की कीमत 5,999 रुपये है। ​फोन में 5-इंच की एचडी स्क्रीन दी गई है और इसका स्क्रीन रेजल्यूशन एचडी है। क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 425 चिपसेट पर आधारित इस फोन में 1.4गीगाहट्र्ज क्लॉक स्पीड वाला 64बिट्स का आॅक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है। इसके साथ ही 16जीबी इंटरनल मैमोरी के साथ 2जीबी रैम मैमोरी दी गई है। इसमें मैमोरी कार्ड सपोर्ट है और आप 128जीबी तक के कार्ड का उपयोग कर सकते हैं। फोटोग्राफी के लिए इस फोन में 13-मेगापिक्सल का मेन कैमरा और 5-मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा दिया गया है। फोन में 4जी वोएलटीई सपोर्ट है।

ये हैं 5 सबसे सस्ते 4जी फोन

2. शाओमी रेडमी 4
xiaomi-redmi-4-2
भारतीय बाजार में शाओमी रेडमी 4 का 2जीबी रैम वाला मॉडल 6,999 रुपये में उपलब्ध है। इसमें 2जीबी रैम के साथ 16जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। यह फोन फुल मैटल डिजाइन में उपलब्ध है और इमसें 5-इंच की 2.5 डी एचडी कर्व्ड डिसप्ले है। सिक्योरिटी के लिए इमसें फिंगरप्रिंट सेंसर उपलब्ध है। वहीं इसमें आईआर ब्लास्टर भी है जिससे आप फोन से ही टीवी को कंट्रोल कर सकते हैं। शाओमी रेडमी 4 क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 435 चिपसेट पर कार्य करता है और इसमें 1.4गीगाहट्र्ज का आॅक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है। पावर बैकअप के लिए इसमें 4,100 एमएएच बैटरी दी गई है। वहीं फोटोग्राफी के लिए ​13-मेगापिक्सल के रियर और 5-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा उपलब्ध है।

10 एंडरॉयड फ्री ऐप्स जिन्हें फोन में जरूर रखें

3. लेनोवो वाइब के5 प्लस
lenovo-vibe-k5-plus-3gb-ram

लेनोवो का वाइब के5 प्लस भी शानदार फोन है। इसमें 5-इंच फुल एचडी डिसप्ले। वहीं फोटोग्राफी के लिए इसमें 13-मेगापिक्सल रियर कैमरा और 5-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। इसमें दोहरा सिम सपोर्ट है और आप 3जी, वाईफाई और ब्लूटूथ के साथ 4जी एलटीई का उपयोग कर सकते हैं। मैटल डिजाइन वाले इस फोन में 2जीबी रैम मैमोरी उपलब्ध है। क्वालकाॅम स्नैपड्रैगन 616 चिपसेट आधारित इस फोन में 1.7गीगाहट्र्ज का 64बिट्स आॅक्टाकोर प्रोसेसर है। वाइब के5 प्लस की इंटरनल मैमोरी 16जीबी है। वहीं इसमें कार्ड सपोर्ट है। पावर बैकअप के लिए 2,750 एमएएच की बैटरी दी गई है। शानदार कैमरे के साथ इसमें बेहतर म्यूजिक के लिए डाॅल्बी एटमॉस साॅउंड इंटीग्रेशन है।

4. कूलपैड नोट 3 लाइट
coolpad-note-3-lite

कूलपैड के पास भी कम बजट में अच्छा कैमरे वाला फोन है। कुछ माह पहले कंपनी ने नोट 3 लाइट स्मार्टफोन को पेश किया था। इस फोन में फोन में 5-इंच की एचडी स्क्रीन दी गई है और यह मीडियाटेक एमटी6735 चिपसेट आधारित है। इसमें 64बिट्स का आॅक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है। इसके साथ ही 3जीबी मैमोरी उपलब्ध है। फोन की इंटरनल मैमोरी 16जीबी इंटरनल मैमोरी है। फोटोग्राफी के लिए 13-मेगापिक्सल का रियर कैमरा है। वहीं वीडियो काॅलिंग और सेल्फी के लिए 5-मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है।

6जीबी रैम के साथ 5 दमदार स्मार्टफोन जो बन सकते हैं आपकी पसंद

5. लाइफ वाटर 3
lyf-water-3 91Mobiles

रिलायंस डि​जिटल ने कुछ माह पहले इस फोन को लॉन्च किया था और न ​सिर्फ कैमरा बल्कि हर मामले में लाइफ वाटर 3 को बेहतरीन कहा जा सकता है। लाइफ वाटर 3 में फोटोग्राफी के लिए 13-मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5-मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन में 5.5-इंच की एचडी स्क्रीन दी गई है। यह फोन क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 615 चिपसेट कार्य करता है और फोन में 1.5गीगाहट्र्ज का आॅक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है। इसके साथ ही 2जीबी रैम मैमोरी उपलब्ध है। फोन की इंटरनल मैमोरी 16जीबी है और इसमें कार्ड सपोर्ट है। आप 32जीबी तक के मैमोरी कार्ड का उपयोग कर सकते हैं। दोहरा सिम आधारित इस फोन में आप 4जी वोएलटीई का उपयोग कर सकते हैं। भारतीय बाजार में इस फोन की कीमत 6,599 रुपये है।


6. पैनासोनिक पी55 नोवो

panasonic-p55-novo-16gb

पैनासोनिक के पास भी कम कीमत में ताकतवर कैमरे वाला फोन उपलब्ध है। पिछले साल कंपनी ने पी55 नोवो को पेश किया था। हालांकि उस वक्त यह महंगा था लेकिन अब काफी कम कीमत में उपलब्ध है। पी55 नोवो में 5.3-इंच का अल्ट्रा एचडी आईपीएस डिसप्ले है। फोन की इंटरनल मैमोरी 16जीबी है और इसमें 2जीबी की रैम मैमोरी उपलब्ध है। इसके साथ ही 32जीबी तक का कार्ड सपोर्ट है। फोटोग्राफी के लिए 13-मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। रियर कैमरे के साथ इसमें ट्रिपल फ्लैश है। वहीं सेल्फी कैमरे के साथ भी फ्लैश मिलेगा। पावर बैकअप के लिए फोन में 2,500 एमएएच की बैटरी है और कनेक्टिविटी के लिए 3जी, वाईफाई और ब्लूटूथ है। कमी सिर्फ एक ही है कि इसमें 4जी नहीं है।

7 लाइफ वाटर 7
lyf-water7s-2 91Mobiles

यदि आप बेहतर कैमरा फोन की तलाश में हैं तो लाइफ वाटर 7 भी आपके लिए बेहतर विकल्प है। इस फोन में 5.5-इंच की फुल एचडी स्क्रीन दी गई है और इसका स्क्रीन रेजल्यूशन 1920X1080 पिक्सल है। क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 616 चिपसेट आधारित वाटर 7 में आपको 1.5गीगाहट्र्ज का आॅक्टाकोर प्रोसेसर मिलेगा। इसके साथ ही 2जीबी रैम और 16जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है। फोटोग्राफी के लिए इस फोन में 13-मेगापिक्स्ल का रियर कैमरा और 5-मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा दिया गया है। वहीं 3,000 एमएएच की बैटरी मिलेगी। खास बात यह कही जा सकती है कि इस फोन में 4जी के साथ वोएलटीई सपोर्ट है।

8. माइक्रोमैक्स कैनवस नाइट 2 4जी
micromax-canvas-knight-2-4gापिक्सल का रियर कैमरा और 5-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन में 5-इंच की एचडी स्क्रीन दी गई है और बेहतर डिसप्ले के लिए इसे एमोलेड स्क्रीन से लैस किया गया है। यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 615 चिपसेट पर कार्य करता है। फोन में 2जीबी रैम और 16जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है। पावर बैकअप के लिए इस फोन में 2,260 एमएएच की बैटरी दी गई है।

9. मीजु एम2
meizu-m2

चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी मीजु का भी एक फोन है जो 7,000 रुपये के बजट में शानदार कहा जा सकता है। इस फोन में फोटोग्राफी लिए 13-मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। इसके साथ ही 5-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा उपलब्ध है। मीजु एम2 में 5-इंच की स्क्रीन दी गई है और इसका स्क्रीन रेजल्यूशन एचडी है। प्रोसेसिंग के लिए इस फोन में 1.3गीगाहर्ट्ज़ 64बिट्स क्वॉडकोर प्रोसेसर दिया गया है। इसके साथ ही 2जीबी रैम और 16जीबी की इंटरनल मैमोरी है। फोन में मैमोरी कार्ड सपोर्ट है

10. स्वाइप एलीट प्ल
swipe-elite-plus

कम रेंज में बेहतर कैमरे वाले फोन में आप स्वाइप एलीट प्लस को भी देख सकते हैं। फोन में 2जीबी रैम के सााि 16जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है। बेहतर प्रोसेसिंग के ​लिए इस फोन को क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 615 चिपेट पर पेश किया गया है और फोन में 1.5गीगाहट्र्ज का आॅक्टाकोर प्रोसेसर है। फोटोग्राफी के लिए इस फोन में 13—मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। इसके साथ ही 8—मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा उपलब्ध है।