थ्रिलर और सस्पेंस वाली ये वेब सीरीज हैं ‘पाताल लोक’ जैसी, अभी बना लें देखने का प्लान

Join Us icon

OTT प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो ने कुछ समय पहले ही अपनी ओरिजिनल वेब सीरीज ‘पाताल लोक’ के दूसरे सीजन (Paatal Lok Season 2 ) की जानकारी दी थी। हालांकि, अभी इस सीरीज के दूसरे पार्ट की रिलीज डेट (Paatal Lok Season 2 Release date) की जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन, अगर आपको थ्रिलर वेब सीरीज ( Thriller Web Series) पसंद है तो हम आपको आगे कुछ ऐसी ही वेब सीरीज की जानकारी देने वाले हैं जिनकी कहानी और उनमें की गई एक्टिंग बिल्कुल Paatal Lok के लेवल की मिलेगी।

इस लेख में:

Apharan

Ott releases movies web series

यह एक एक्शन-सस्पेंस वेब सीरीज है जिसके दो सीजन आ चुके हैं। Apharan Season 2 2022 और Apharan Season 1 के सभी episodes online MX Player,Jio Cinema, AltBalaji,Voot पर देखे जा सकते हैं। इस सीरीज में अरुणोदय सिंह लीड रोल में हैं जो कि उत्तराखण्ड पुलिस में सीनियर इंस्पेक्टर रूद्र श्रीवास्तव का किरदार निभा रहे हैं। इसका निर्देशन सिद्धार्थ सेन गुप्ता ने किया है।

Mirzapur

OTT web series great villains bobby deol ashram mirzapur asur

पाताल लोक की तरह ही मिर्जापुर भी अमेजन प्राइम वीडियो की सबसे चर्चित वेब सीरीज में से एक है। हाल ही में प्राइम वीडियो ने इस सीरीज के भी सीजन 3 (Mirzapur Season 3) की घोषणा की थी। हालांकि, आप इसके सीजन 3 से पहले दो सीजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं। इस वेब सीरीज में मुन्ना त्रिपाठी (दिव्येंदु शर्मा), कालीन भइया (पंकज त्रिपाठी), गुड्डू पंडित (अली फजल), बब्लू पंडि (विक्रांत मैसी) बीना त्रिपाठी (रसिका दुग्गल) जैसे किरदारों ने दमदार अभिनय किया है।

Asur

asur

साल 2020 में आई अरशद वारसी की वेब सीरीज ‘असुर’ रिलीज होने के बाद काफी सुर्खियों रही थी। इस सीरीज को वूट सेलेक्ट पर रिलीज किया गया था। वहीं, Asur के अब दूसरे सीजन आने की खबरें सामने आ रही हैं। अगर बात करें इस वेब सीरीज की तो इसमें साइंस और माइथोलॉजी को मिलाकर एक ऐसी कहानी दिखाने की कोशिश की गई है जिसे देखने पर काफी मजा आता है।

Bhaukaal

bhaukaal-web

इस सीरीज के नाम से ही साफ है कि इसमें कितना ‘भौकाल’ देखने को मिलेगा। कुछ समय पहले ही में इस सीरीज का भी दूसरा पार्ट एमएक्स प्लेयर पर रिलीज हुआ था। रक्तांचल की तरह इस सीरीज को भी फ्री में देखा जा सकता है। यह सीरीज उत्तर प्रदेश के क्राइम कैपिटल कहे जाने वाले मुजफ्फरनगर के काले इतिहास और रियल लाइफ सिंघम – नवनीत सिकेरा पर आधारित है। इस सीरीज में आईपीएस नवनीत सिकेरा का किरदार मोहित रैना ने निभाया है। भौकाल के दोनों ही पार्ट अपनी दिलचस्प कहानी और शानदार परफॉर्मेंस से अभी भी ओटीटी पर हलचल मचाए हुए हैं।

Rangbaaz

rangbaaz

इस क्राइम सीरीज को ZEE5 पर स्ट्रीम किया जा सकता है। यह सीरीज यूपी के उस डॉन श्रीप्रकाश शुक्ल पर आधारित है, जिसने उस समय तत्कालीन उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री कल्याण सिंघ को मारने की सुपारी ले ली थी। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि 90 के दशक में श्रीप्रकाश का खौफ कितना होगा। सीरीज एक्टर साकिब सलीम गैंगस्टर शिव प्रकाश शुक्ला का रोल निभाया है। इसके अलावा सीरीज़ में उनके साथ होंगे तिगमांशु धूलिया, रणवीर शौरी, अहाना कुमरा और रवि किशन भी शामिल हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here