Indian Gadget Awards 2021 ने ढूंढ निकाले हैं साल के बेस्ट मोबाइल फोंस, जानें किस कैटेगरी में कौन बना विनर!

Join Us icon
the-indian-gadget-awards-Winners-RunnerUp-list-best-phone-of-2021-for-selfie-camera-gaming-budget-premium-category

Indian Gadget Awards 2021 का आगाज जितना धमाकेदार हुआ था उतना ही शानदार इसका अंजाम रहा है। 30 आईजीए पार्टनर और 47 जूरी मेंबर्स ने मिलकर साल 2021 के बेस्ट मोबाइल फोन, लैपटॉप, टैबलेट, चिपसेट और वियरेबल्स को चुना है और बताया है कि इस साल किस गैजेट ने न सिर्फ मार्केट पर अपना कब्जा जमाया है बल्कि साथ ही यूजर्स के दिलों पर राज किया है। IGA 2021 में 200 से भी ज्यादा नॉमिनेशन्स दर्ज हुए हैं जिनमें 30 से ज्यादा अवॉर्ड विनर बनकर सामने आए हैं। पूरे शो में सबसे ज्यादा लोगों की नज़र रही है मोबाइल फोंस पर। इस बार 12 अवॉर्ड कैटेगरी बनाई गई थी जिनमें एक से बढ़कर एक स्मार्टफोंस की आपस में भिड़ंत हुई है। बेस्ट बनने की इस जंग में कौन-सा फोन ​विनर रहा है और किसने रनरअप की पॉजिशन पर अपना कब्जा किया है, इसका पूरा लेखा-जोखा आगे दिया गया है।

Best Phone of 2021 Under Rs 10,000

the-indian-gadget-awards-Winners-RunnerUp-list-best-phone-of-2021-for-selfie-camera-gaming-budget-premium-category

Indian Gadget Awards 2021 की इस कैटगरी में Moto E40, Samsung Galaxy M02, Realme C25, Infinix Hot 11, Reddi 9 Active और Realme Narzo 30A नॉमिनेटेड थे जिसमें से दो स्मार्टफोंस Realme Narzo 30A और Infinix Hot 11 ने विजेता की कुर्सी को साझा किया है। ये दोनों ही मोबाइल फोन दस हजार तक के बजट में बेस्ट स्मार्टफोन का खिताब जीतने में कामयाब रहे हैं। रियलमी नारज़ो इस वक्त 8,999 रुपये की शुरूआती कीमत पर सेल के लिए उपलब्ध है तथा इनफिनिक्स हॉट 11 सिर्फ 9,699 रुपये में खरीदा जा सकता है।

Best Phone of 2021 Under Rs 20,000

the-indian-gadget-awards-Winners-RunnerUp-list-best-phone-of-2021-for-selfie-camera-gaming-budget-premium-category

IGA 2021 में 20,000 रुपये तक के बजट में बेस्ट स्मार्टफोन्स की कैटेगरी में POCO X3 Pro, Redmi Note 10 Pro Max, iQOO Z3 5G, Moto G60, Realme X7 5G, Samsung Galaxy A22 5G और Redmi Note 11T 5G स्मार्टफोन को नॉमिनेट किया गया था जिनमें से Redmi Note 10 Pro Max जहां विनर रहा है वहीं POCO X3 Pro ने रनरअप की पॉजिशन हासिल की है। इनमें से रेडमी नोट 10 प्रो मैक्स को 19,990 रुपये तथा पोको एक्स3 प्रो को 18,999 रुपये में खरीदा जा सकता है।

Best Phone of 2021 Under Rs 30,000

the-indian-gadget-awards-Winners-RunnerUp-list-best-phone-of-2021-for-selfie-camera-gaming-budget-premium-category

प्राइस सेग्मेंट से जुड़ी ही चौथी कैटेगरी है ऐसे फोंस की जो 30,000 रुपये के कम के बजट में आते हैं। Indian Gadget Awards 2021 की इस कैटेगरी में iQOO Z5, Realme X7 Max, OnePlus Nord 2, POCO F3 GT, Samsung Galaxy M52 5G, Realme GT ME, Xiaomi Mi 11X, Moto Edge 20 और Xiaomi Mi 11 Lite NE 5G को नॉमिनेट किया गया था जिनमें सबको पीछे छोड़ते हुए वनप्लस नोर्ड 2 कैटेगरी का विजेता बना है तथा शाओमी मी 11एक्स इस कैटेगरी का रनरअप रहा है। ये दोनों स्मार्टफोन इस वक्त 27,990 रुपये की कीमत पर सेल के लिए उपलब्ध हैं।

Best Phone of 2021 Under Rs 50,000

the-indian-gadget-awards-Winners-RunnerUp-list-best-phone-of-2021-for-selfie-camera-gaming-budget-premium-category

कीमत को मद्देनज़र रखते हुए यह कैटेगरी खासतौर पर उन मोबाइल फोंस के लिए बनाई गई थी जो 50,000 के बजट में आते हैं। इस कैटेगरी के तहत OnePlus 9 5G, iQOO 7 Legend 5G, iQOO 7 5G, Realme GT Neo 2, Xiaomi Mi 11X Pro, Samsung Galaxy S20 FE 5G, OnePlus 9R 5G, Vivo X70 Pro, Realme GT 5G और Motorola Edge 20 Pro को नॉमिनेट किया गया था। इनमें सबको मात देते हुए वीवो एक्स70 प्रो जहां विनर रहा है वहीं वनप्लस 9 ने दूसरे नंबर पर आते हुए रनरअप का ताज पाया है। वनप्लस फोन जहां 49,999 रुपये वहीं वीवो फोन 49,990 रुपये की कीमत पर सेल के लिए उपलब्ध है।

Best Phone of 2021 – Premium

the-indian-gadget-awards-Winners-RunnerUp-list-best-phone-of-2021-for-selfie-camera-gaming-budget-premium-category

Indian Gadget Awards 2021 की सबसे स्पेशल कैटेगरी में से एक थी Best Phone of 2021 (Premium). इस कैटेगरी में Xiaomi Mi 11 Ultra, Samsung Galaxy S21 Ultra 5G, Apple iPhone 13, Apple iPhone 13 Pro Max, Vivo X70 Pro+, OnePlus 9 Pro 5G, Samsung Galaxy Z Flip3 5G और Samsung Galaxy Z Fold3 5G जैसे ताकतवर मोबाइल फोंस ने अपनी दावेदारी पेश की थी। इनमें सबको पीछे छोड़ते हुए Apple iPhone 13 Pro Max ने जहां विजेता का ताज हासिल किया है वहीं Samsung Galaxy Z Fold3 इस कैटेगरी में रनरअप रहा है।

Best Selfie Phone of 2021 – Mainstream

the-indian-gadget-awards-Winners-RunnerUp-list-best-phone-of-2021-for-selfie-camera-gaming-budget-premium-category

Indian Gadget Awards 2021 में सेल्फी का शौकिन्स के लिए इस बार Best Selfie Phone of 2021 – Mainstream कैटेगरी बनाई गई थी। इस कैटेगरी में उन स्मार्टफोंस को शामिल किया गया था जो हाई बजट में न होते हुए भी शानदार सेल्फी कैमरा सपोर्ट करते हैं। इस कैटेगरी के नॉमिनी थे Realme 8 Pro, Redmi Note 10 Pro Max, iQOO Z3 5G, Tecno Camon 17 Pro और Realme X7 5G Phone स्मार्टफोन। अपने फ्रंट कैमरे के दम पर Redmi Note 10 Pro Max जहां कैटेगरी का विनर बना है वहीं iQOO Z3 स्मार्टफोन रनरअप रहा है।

Best Selfie Phone of 2021 – Premium

the-indian-gadget-awards-Winners-RunnerUp-list-best-phone-of-2021-for-selfie-camera-gaming-budget-premium-category

Best Selfie Phone of 2021 – Premium कैटेगरी में उन मोबाइल फोंस को शामिल किया गया है जो हाईएंड स्पेसिफिकेशन्स से लैस होकर फ्लैगशिप कैटेगरी में लॉन्च हुए हैं। Indian Gadget Awards 2021 की इस कैटगरी में Xiaomi Mi 11 Ultra, Samsung Galaxy S21 Ultra 5G, Apple iPhone 13 Pro Max और Vivo X70 Pro+ को नॉमिनेट किया गया था जिनमें से Vivo X70 Pro+ ने दूसरा स्थान पाया है तथा Apple iPhone 13 Pro Max सबसे पीछे छोड़ते हुए नंबर वन रहा है।

Best Camera Phone of 2021 – Mainstream

the-indian-gadget-awards-Winners-RunnerUp-list-best-phone-of-2021-for-selfie-camera-gaming-budget-premium-category

सेल्फी से तो खुद की खूबसूरती कैप्चर की जाती है लेकिन बाहरी दुनिया की सुंदरता रियर कैमरे से ही कैद होती है। Indian Gadget Awards 2021 में बेस्ट कैमरा सेटअप को सेमेटने वाले मोबाइल फोंस के लिए Best Camera Phone of 2021 – Mainstream कैटेगरी को भी शामिल किया गया था जिसमें Redmi Note 10 Pro Max, Moto G60, Realme 8s 5G, Samsung Galaxy A22 5G और Realme X7 5G Phone नॉमिनेटेड हुए थे। इस सभी में से Redmi Note 10 Pro Max जहां विजेता बनकर सामने आया है वहीं Samsung Galaxy A22 5G को रनरअप का ताज मिला है।

Best Camera Phone of 2021 – Premium

the-indian-gadget-awards-Winners-RunnerUp-list-best-phone-of-2021-for-selfie-camera-gaming-budget-premium-category

जब कोई मोबाइल यूजर फ्लैगशिप खरीदने का मन बनाता है तो शानदार लुक और दमदार स्पेसिफिकेशन्स के साथ ही नज़र रहती है उस फोन के कैमरे पर। लोग ‘मोबाइल फोटोग्राफी’ की चाह रखकर भी महंगे फोन खरीदते हैं। ऐसे ही स्मार्टफोंस को समेटते हुए IGA 2021 में Best Camera Phone of 2021 – Premium कैटेगरी को शामिल किया गया था जिसमें iQOO 7 Legend 5G, Xiaomi Mi 11 Ultra, Apple iPhone 13 Pro Max, Vivo X70 Pro+, Samsung Galaxy S21 Ultra 5G और OnePlus 9 Pro 5G नॉमिनेट हुए थे। इस कैटेगरी में Apple iPhone 13 Pro Max को पहला तथा Vivo X70 Pro+ को दूसरा स्थान मिला है।

Best Gaming Phone of 2021 – Mainstream

the-indian-gadget-awards-Winners-RunnerUp-list-best-phone-of-2021-for-selfie-camera-gaming-budget-premium-category

स्मार्टफोंस अब सिर्फ कैमरे और कॉलिंग के लिए ही यूज़ नहीं किए जाते हैं बल्कि मोबाइल गेमिंग लवर्स भी ऐसे फोन की तलाश में रहते हैं जो फास्ट, स्मूथ और लैगफ्री गेमिंग एक्सपीरियंस प्रदान कर सके। ऐसे ही स्मार्टफोंस के साथ Indian Gadget Awards 2021 में बेस्ट गेमिंग फोंस कैटेगरी को भी रखा जिसके नॉमिनी थे POCO X3 Pro, iQOO Z3 5G, Redmi Note 10 Pro Max, Realme X7 5G और Moto G60. सबको पछाड़ते हुए POCO X3 Pro जहां विनर बना है वहीं iQOO Z3 ने रनरअप की पॉजिशन पाई है।

Best Gaming Phone of 2021 – Premium

the-indian-gadget-awards-Winners-RunnerUp-list-best-phone-of-2021-for-selfie-camera-gaming-budget-premium-category

गेमिंग के क्रेज को देखते हुए टेक ब्रांड्स फ्लैगशिप कैटेगरी में भी ऐसे स्पेशल फोन लेकर आते हैं जो खासतौर पर मोबाइल गेमिंग के लिए बनाए जाते हैं। Indian Gadget Awards 2021 में शामिल की गई Best Gaming Phone of 2021 – Premium कैटेगरी ऐसे ही स्मार्टफोंन के बीच की जंग है। इस कैटेगरी में ASUS ROG Phone 5, POCO F3 GT, Apple iPhone 13 Pro Max और iQOO 7 Legend 5G नॉमिनेटेड हुए हैं जिनमें से ASUS ROG Phone 5 विनर बनकर सामने आया है तथा iPhone 13 Pro Max ने ​रनरअप का खिताब पाया है।

Best Phone of 2021 – Overall

the-indian-gadget-awards-Winners-RunnerUp-list-best-phone-of-2021-for-selfie-camera-gaming-budget-premium-category

Indian Gadget Awards 2021 की सबसे खास कैटेगरी है Best Phone of 2021 – Overall. इस कैटेगरी में ऐसे मोबाइल फोंस शामिल हुए थे जो हर आस्पेक्ट में खुद को बेस्ट बताते हैं। इसमें POCO X3 Pro, Redmi Note 10 Pro Max, Realme X7 Max 5G, iQOO 7 5G, Samsung Galaxy S20 FE 5G, Apple iPhone 13, Samsung Galaxy Z Flip3 5G, Xiaomi Mi 11 Ultra और Vivo X70 Pro+ ने अपनी दावेदारी पेश ​की थी जिनमें से सबको पीछे छोड़ Apple iPhone 13 विनर बना है तथा Redmi Note 10 Pro Max रनरअप रहा है।

Indian Gadget Awards 2021 में स्मार्टफोंस के साथ-साथ बेस्ट टीवी, बेस्ट लैपटॉप, बेस्ट वियरेबल्स और बेस्ट इनो​वेटिव गैजेट्स का अवॉर्ड का भी दिया गया है। स्मार्ट टीवी के अवॉर्ड की जानकारी के लिए (यहां क्लिक) कर सकते हैं। वहीं साल के बेस्ट लैपटॉप विनर्स की लिस्ट को (यहां क्लिक) कर देखा जा सकता है। वियरेबल की लिस्ट देखने के लिए (यहां क्लिक) कर सकते हैं और मोस्ट इनोवेटिव गैजेट्स अवॉर्ड का विजेता कौन बना, यह जानने के लिए इस लिंक पर आप (क्लिक कर) सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here