भारत में लॉन्च हो रहा है 5G का चैंपियन स्मार्टफोन Tecno Spark 20 Pro, देखें टीजर

Join Us icon
tecno-spark-20-pro-5g-india-launch-confirmed-see-teaser

भारतीय बाजार में टेक्नो का नया स्मार्टफोन 5G का चैंपियन नाम से टीज किया जा रहा है। यह Tecno Spark 20 Pro 5G नाम से इंडियन मार्केट में 9 जुलाई को एंट्री लेगा। डिवाइस को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर टीजर सामने आया है। बता दें कि यह ग्लोबली पहले ही दस्तक दे चुका है। इसमें पावरफुल फीचर्स और डिजाइन दिया गया था। उम्मीद है कि भारत में भी समान स्पेक्स मिल सकते हैं। आइए, आगे नए टीजर और फोन के बारे में विस्तार से जानते हैं।

Tecno Spark 20 Pro 5G का टीजर

सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर नए टेक्नो स्मार्टफोन को टीज किया गया है। इसमें 5G का चैंपियन टैगलाइन देखी जा सकती है। यानी कि यूजर्स को फोन में 5G तकनीक का तगड़ा एक्सपीरियंस मिलेगा। हालांकि इस टीजर में डिवाइस का नाम नहीं है, लेकिन यह टेक्नो स्पार्क 20 प्रो 5G है जिसे 9 जुलाई को लॉन्च किया जाएगा।

Tecno Spark 20 Pro 5G मार्केटिंग मटेरियल (लीक)

  • कुछ दिन पहले फोन का मार्केटिंग मटेरियल लीक हुआ था जिसमें 5G का चैंपियन और Tecno Spark 20 Pro 5G नाम सामने आया था।
  • फोन में 108 मेगापिक्सल अल्ट्रा क्लियर कैमरा, 16GB तक रैम और 256जीबी इंटरनल स्टोरेज मिलने की डिटेल मिली थी।
  • मार्केटिंग मटेरियल लीक में Tecno Spark 20 Pro 5G ब्लैक और वाइट जैसे दो कलर में नजर आया था।

Tecno Spark 20 Pro 5G marketing material leaked

Tecno Spark 20 Pro 5G के स्पेसिफिकेशंस (ग्लोबल)

यह मोबाइल ग्लोबल मार्केट में जून में आया था। जिसके बारे में आप आगे पढ़ सकते हैं।

  • डिस्प्ले: Tecno Spark 20 Pro 5G में 6.78 इंच का FHD+ डिस्प्ले है। इस पर 120Hz रिफ्रेश रेट और पंच-होल कटआउट डिजाइन मौजूद है।
  • चिपसेट: मोबाइल में MediaTek Dimensity 6080 5G प्रोसेसर मिलता है।
  • स्टोरेज: डिवाइस में 8GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज सहित 8जीबी वर्चुअल रैम तकनीक दी गई है।
  • कैमरा: फोन के बैक पैनल पर 108MP का अल्ट्रा-सेंसिंग मेन कैमरा और 2MP का अन्य मैक्रो सेंसर लगा है। वहीं, सेल्फी के लिए 8MP का फ्रंट कैमरा है।
  • बैटरी: स्पार्क 20 प्रो में 5000mAh की बैटरी और 33W चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है।



Tecno Spark 20 Pro 5G Price, Launch Date
Expected Price: Rs. 15,999
Release Date: (Expected)
Variant: 8 GB RAM / 128 GB internal storage
Phone Status: Upcoming Phone

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here