आ रही है Tecno Phantom X2 series, मोबाइल मार्केट में मचेगा बवाल! 7 दिसंबर को होगी लॉन्च

Join Us icon
Exclusive Tecno Pova 4 price in india will be 11999 know launch date and specifications
Tecno Phantom X

टेक्नो ब्रांड इंडिया में अपने सस्ते स्मार्टफोंस के लिए मशहूर है। इस कंपनी के मोबाइल फोन बड़ी स्पेसिफिकेशन्स को भी अन्य ब्रांड्स की तुलना में कम कीमत पर उपलब्ध कराते हैं। टेक्नो को लेकर बड़ी जानकारी सामने आ रही है कि Tecno Phantom X की सफलता के बाद अब कंपनी अपनी नई और पावरफुल Tecno Phantom X2 series लेकर आ रही है जो 7 दिसंबर को दुबई में लॉन्च होगी। इस सीरीज़ के तहत Tecno Phantom X2 और Tecno Phantom X2 Pro लॉन्च हो सकते हैं। कंपनी ने नए टेक्नो मोबाइल फोंस की कई अहम स्पेसिफिकेशन्स पर से भी पर्दा उठा दिया है जिनकी डिटेल्स आगे दी गई है।

Tecno Phantom X2 series Launch

टेक्नो फैंटम एक्स2 सीरीज़ लॉन्च डिटेल कंपनी ने लंदन में आयोजित वेबिनार के जरिये दी है। कंपनी ने बताया है कि वह आने वाली 7 दिसंबर को दुबई में एक बड़े ईवेंट का आयोजन करने जा रही है तथा इस ईवेंट के मंच से ही फैंटम एक्स2 सीरीज़ टेक मंच पर एंट्री लेगी। यह Tecno Phantom X2 Global Launch होगा जिसके बाद टेक्नो फैंटम एक्स2 और टेक्नो फैंटम एक्स2 प्रो स्मार्टफोन विश्व के विभिन्न बाजारों में सेल के लिए उपलब्ध हो जाएंगे।

Tecno Phantom X2

टेक्नो कंपनी ने साफ बता दिया है कि कंपनी की नई फैंटम सीरीज़ में मीडियाटेक डिमेनसिटी 9000 चिपसेट दिया जाएगा। हालांकि यह प्रोसेसर Tecno Phantom X2 बेस मॉडल में होगा या फिर Tecno X2 Pro मॉडल में यह अभी साफ नहीं हो पाया है। इस नए मीडियाटेक प्रोसेसर के बारे में बात करें तो यह 3गीगाहर्ट्ज़ तक की क्लॉक स्पीड वाले कोर्टेक्स-एक्स2 कोर से लैस है तथा यह 4नैनोमीटर ​आर्किटेक्चर पर बना है।

48MP Dual Selfie Camera phone Tecno Phantom X India Launch 29 April know price specs

Tecno Phantom X

मार्केट में मौजूद टेक्नो फैंटम एक्स की बात करें तो इंडिया में यह स्मार्टफोन 25,999 रुपये की कीमत पर सेल के लिए उपलब्ध है जिसमें 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज मिलती है। फोन के फीचर्स व स्पेसिफिकेशन्स पर नज़र डालें तो यह टेक्नो मोबाइल फोन 6.7 इंच की फुलएचडी+ कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले सपोर्ट करता है जो 90हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट पर काम करती है। यह पिल-शेप पंच-होल डिस्प्ले है।

Tecno Phantom X2 series launch date feature specifications and price details

Tecno Phantom X मीडियाटेक हीलियो जी95 चिपसेट पर रन करता है। फोटोग्राफी के लिए बैक पैनल पर 50 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर के साथ 13 मेगापिक्सल पोर्टरेट लेंस और 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस दिया गया है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए यह फोन 48 मेगापिक्सल + 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस सपोर्ट करता है। पावर बैकअप के लिए इस टेक्नो फोन में 33वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस 4,700एमएएच बैटरी दी गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here