Tecno का सबसे प्रीमियम स्मार्टफोन Phantom X भारत में जल्द होगा लॉन्च, खूबियां ऐसी की रह जाएंगे दंग

Tecno Phantom X स्मार्टफोन को MediaTek के Helio G95 चिपसेट के साथ लॉन्च किया गया है। टेक्नो के इस फोन में 4,700mAh की बैटरी और 33W फास्ट चार्जिंग का स्पोर्ट दिया गया है।

Join Us icon
Tecno Phantom X

Tecno ने पिछले साल जून में Phantom X स्मार्टफोन को अफ्रीकी देशों में लॉन्च किया था। अब कंपनी Phantom X को भारत में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। PassionateGeekz की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि Tecno Phantom X स्मार्टफोन को भारत में अप्रैल महीने में लॉन्च किया जा सकता है। इसके साथ ही रिपोर्ट में Tecno Phantom X स्मार्टफोन के इंडिया वेरिएंट के कंफ्रीग्रेशन और कलर वेरिएंट की जानकारी लीक हो गई है।

टेक्नो ने ग्लोबल मार्केट में Phantom X स्मार्टफोन को 8 GB की RAM और 256 GB स्टोरेज के साथ लॉन्च किया था। संभव है कि कंपनी इस वेरिएंट को भारत में लॉन्च करें। रिपोर्ट्स में दावि किया जा रहा है कि कंपनी भारत में 8GB+128GB कंफ्रीग्रेशन के साथ Tecno Phantom X स्मार्टफोन को लॉन्च कर सकती है। इसके साथ ही भारत में यह फोन स्टेरी नाइट ब्लू और समर सनसेट कलर में पेश किया जा सकता है।

Tecno Phantom X

Tecno Phantom X स्पेसिफिकेशन्स

Tecno Phantom X स्मार्टफोन कंपनी का प्रीमिमय स्मार्टफोन है। टेक्नो के इस स्मार्टफोन में 6.7-इंच का AMOLED डिस्प्ले और कर्व एड डिजाइन और पिल शेप पंच होल कटआउट दिया गया है। इस फोन में डुअल सेल्फी कैमरा सिस्टम दिया गया है। टेक्नो के इस स्मार्टफोन की डिस्प्ले Gorilla Glass 5 प्रोटेक्शन के साथ आती है। सैमसंग के इस फोन में 48-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। इसके साथ ही फोन में 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड कैमरा दिया गया है।

Tecno Phantom X स्मार्टफोन में 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है जो ऑटोफोकस सपोर्ट के साथ आता है। सैमसंग के इस फोन में 13-मेगापिक्सल टेलीफोटो कैमरा दिया गया है, जो 2x ऑप्टिकल जूम सपोर्ट करता है। यह भी पढ़ें : Realme Pad Mini टैबलेट 8MP कैमरा और 6400mAh की बैटरी के साथ हुआ लॉन्च, जानें रियलमी टैबलेट का रेट

टेक्नो के Phantom X स्मार्टफोन को MediaTek के Helio G95 चिपसेट के साथ लॉन्च किया गया है। टेक्नो के इस फोन में 4,700mAh की बैटरी और 33W फास्ट चार्जिंग का स्पोर्ट दिया गया है। सैमसंग का यह फ़ोन एंड्रॉयड 11 पर आधारित HiOS पर रन करता है। यह भी पढ़ें : OnePlus Nord 2 में फिर हुआ धमाका, कॉलिंग के दौरान यूजर के हाथ में फट गया वनप्लस का स्मार्टफोन

लेटेस्ट वीडियो : कैसा है Asus 8z स्मार्टफोन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here