Tecno Phantom V Flip 5G इंडिया लॉन्च कंफर्म, अमेजन पर लाइव हुआ प्रोडक्ट पेज

Tecno Phantom V Flip 5G फोन 22 सितंबर को लॉन्च हो रहा है। इस दिन यह मोबाइल ग्लोबल मार्केट में एंट्री लेगा जो बाद में भारतीय बाजार में उपलब्ध होगा। कंपनी ने अभी फैंटम वी फ्लिप की इंडिया लॉन्च डेट नहीं बताई है लेकिन यह स्मार्टफोन शॉपिंग साइट अमेजन पर लिस्ट कर दिया गया है। इस लिस्टिंग में एक ओर जहां यह साफ हो गया है कि नया टेक्नो फोल्डेबल फोन भारत में जल्द लॉन्च होगा वहीं इसकी फोटोज़ भी सामने आ गई है।

Tecno Phantom V Flip 5G लॉन्च डिटेल

टेक्नो का मुड़ने वाला मोबाइल फैंटम वी फ्लिप 5जी 22 सितंबर को ग्लोबली लॉन्च होगा। यह समारोह सिंगापुर में आयोजित किया जा रहा है। लॉन्च इवेंट भारत में दोपहर 12 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा जिसे कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट के साथ ही सभी सोशल मीडिया चैनल्स पर भी लाइव देखा जा सकेगा। इनके अलावा शॉपिंग साइट ​अमेजन पर भी फोन लॉन्च का सीधा प्रसारण किया जाएगा।

Tecno Phantom V Flip 5G स्पेसिफिकेशन्स (लीक)

प्राइमरी स्क्रीन : टेक्नो फैंटम वी फ्लिप 5जी फोन में 1080 x 2460 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.9 इंच की बड़ी स्क्रीन दी जा सकती है जो फुलएचडी+ रेज्ल्यूशन वाली होगी।

सेकेंडरी स्क्रीन : इस फोन की कवर डिस्प्ले 1.39 इंच की बताई जा रही है जो एमोलेड पैनल पर बनी होगी। यह डिस्प्ले फोन को बंद करने के बाद बाहर की तरह रहेगी जिसपर घड़ी व नोटिफिकेशन्स देखी जा सकेगी।

प्रोसेसर : प्रोसेसिंग के लिए इस फोन में 6नैनेमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना मीडियाटेक डिमेनसिटी 1300 आक्टाकोर प्रोसेसर दिया जा सकता है जो 2.6गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड पर चलेगा। वहीं ग्राफिक्स के लिए फोन में माली-जी77 जीपीयू देखने को मिल सकता है।

रैम मैमोरी : लीक की मानें तो TECNO PHANTOM V Flip 5G 8जीबी रैम मैमोरी पर लॉन्च होगा तथा फोन में 256जीबी इंटरनल स्टोरेज दी जा सकती है।

बैटरी : पावर बैकअप के लिए फोन में डुअल ​बैटरी देखने को मिल सकती है जिनकी पावर 1165एमएएच और 2735एमएएच बैटरी बताई गई है। वहीं चार्जिंग के लिए इसमें 45वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक दी जा सकती है।