Reliance Jio को टक्कर देने TATA करने जा रही है इंटरनेट की दुनिया में एंट्री, बढ़ेगी अंबानी की टेंशन, जानें पूरा प्लान

Join Us icon
tata Satellite Internet Service in india compete with reliance jio jiofiber elon musk starlink

इंडिया इस वक्त दुनिया के सबसे बड़े इंटरनेट कन्ज्यूमर देश के रूप में उभर रहा है। यहां हर घर में इंटरनेट डाटा की डिमांड बढ़ रही है और टेलीकॉम व इंटरनेट की दुनिया में Reliance Jio इन वक्त टॉप पर है। फ्री सर्विस व सस्ती सेवाओं के दम पर जियो तगड़ा यूजर बेस तैयार कर चुकी है। लेकिन अब इंटरनेट दुनिया के इस राजा Jio की बादशाहत को बड़ा झटका लगने वाला है। दिग्गज़ इंडियन कंपनी TATA Group भी अब मोबाइल व इंटरनेट जगत में अपने कदम बढ़ा रही है और यह खबर मुकेश अंबानी को लिए बड़ी टेंशन पैदा करने वाली है।

TATA Group पहले ही अनाउंस कर चुका है कि वह देश में 5G उपकरणों का निर्माण कर रहा है और इसके लिए टेलीकॉम कंपनी एयरटेल इंडिया के साथ हाथ मिलाया जा चुका है। वहीं अब खबर सामने आ रही है कि टाटा समूह सिर्फ टेक्निकल इक्विप्मेंट पर ही नहीं रूकने वाला है बल्कि बेहद जल्द देश में अपनी खुद की इंटरनेट सर्विस भी लाने की तैयारी में है। टाटा ग्रुप्स की ओर से देश में ब्रॉडबैंड सर्विस शुरू की जा सकती है जो Reliance Jio के JioFiber और मुकेश अंबानी के लिए कड़ी टक्कर पैदा करने वाली है।

tata Satellite Internet Service in india compete with reliance jio jiofiber elon musk starlink

मिलेगा High Speed Internet

प्राप्त जानकारी अनुसार टाटा ग्रुप की ओर से जल्द ही भारत में हाई स्पीड इंटरनेट ब्रॉडबैंड सर्विस की शुरूआत की जा सकती है। बताया जा रहा है कि इस प्रोजेक्ट के लिए टाटा ने सैटेलाइट ब्रॉडबैंड क्षेत्र की नामी कंपनी telesat के साथ बातचीत भी शुरू कर दी है। रिपोर्ट्स के अनुसार इस TATA Satellite Internet Service को टाटा ग्रुप्स की Nelco ltd द्वारा हैंडल किया जाएगा और अगले दो साल यानी 2023 के अंत या 2024 की शुरूआत में यह सैटेलाइट ब्रॉडबैंड सर्विस पूरी तरह से चालू हो जाएगी। यह भी पढ़ें : Reliance ने की बड़ी तैयारी, Jio के साथ जल्द इस टेलीकॉम कंपनी के मालिक होंगे मुकेश अंबानी!

Ambani के साथ-साथ Elon Musk को भी खतरा

उम्मीद है कि ऐलन मस्क का नाम आपने सुन रखा होगा। लेकिन फिर भी बताते चलें कि अमेरिकी Elon Musk दुनिया के टॉप अमीरों में शुमार होते हैं और यह बड़ा बिजनेसमैन SpaceX और Tesla का सीईओ है। अगर आप सोच रहे हैं कि इंडिया में इसका क्या काम और टाटा व जियो के बीच यह कहां फिट होता है, तो आपको बता दें कि Elon Musk भी इंडियन इंटरनेट मार्केट में कदम रख चुका है और बेहद जल्द देश में अपनी ब्रॉडबैंड सर्विस को शुरू करने वाला है।

tata Satellite Internet Service in india compete with reliance jio jiofiber elon musk starlink

Elon Musk ने इंडिया में बढ़ती इंटरनेट की खपत को समझते हुए यहां के बाजार में भी बड़ा दॉंव खेला है। मस्क जल्द ही भारत में अपनी Starlink सर्विस को लॉन्च करने वाले हैं। स्टारलिंक प्रोजेक्ट का अधिकांश काम पूरी हो चुका है और 6 महीनों बाद यानी साल 2022 में यह आम भारतीय जनता के लिए उपलब्ध भी हो जाएगा। चर्चा है कि Elon Musk की Starlink सर्विस पर 150Mbps स्पीड मिलेगी और बीते दिनों इंडिया में इसकी प्री-बुकिंग भी शुरू हो चुकी है। Tata Group की Satellite Internet Service लॉन्च होने के बाद यूजर्स को कई तरह के जबरदस्त और किफायती प्लान देखने को मिल सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here