IND vs SA T20 World Cup 2024 Final मैच मोबाइल पर कहां देखें फ्री, जानें पूरी डिटेल

Join Us icon
T20 World Cup 2024

आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 (ICC T20 World Cup 2024) में में भारतीय टीम ने इंग्लैंड को सेमीफाइनल में हरा कर फाइनल में एंट्री मार ली है। बता दें कि रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम 10 साल बाद टी20 विश्व कप के फाइनल में पहुंची है। 2014 में उसे श्रीलंका से हार मिली थी और फाइनल जीतने का सपना टूट गया था। इस बार भारतीय टीम के पास टी 20 वर्ल्ड कप जीतने का अच्छा मौका है। फाइनल में टीम इंडिया की भिड़ंत साउथ अफ्रीका (IND vs SA Final) से 29 जून को केनिंग्सटन ओवल स्टेडियम, बारबाडोस में होगी। भारत में टी20 विश्व कप का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डिज्नी+हॉटस्टार पर किया जा रहा है।

IND vs SA टी-20 वर्ल्ड कप फाइनल मैच 

मैच IND vs SA (मैच नंबर 55)
स्टेडियम केनिंग्सटन ओवल, बारबाडोस
तारीख 29 जून, 2024
समय शाम 8:00 PM IST
लाइव स्ट्रीमिंग स्टार स्पोर्ट्स, डिज्नी प्लस हॉटस्टार ऐप

T20 World Cup फाइनल मोबाइल पर कहां देखें

T20 World Cup

T20 World Cup 2024 मैच का डिजिटल राइट डिज्नी प्लस हॉटस्टार (Disney+ Hotstar) के पास है। इस प्लेटफॉर्म पर आप विश्व कप का फाइनल मैच मोबाइल पर फ्री में देख पाएंगे। इस ऐप को आप गूगल प्ले स्टोर और ऐपल ऐप स्टोर से फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं। डाउनलोड करने के बाद मोबाइल नंबर से लॉगइन करने की सुविधा मिलती है।

स्टेप 1: सबसे पहले Disney+ Hotstar ऐप को गूगल प्ले स्टोर या ऐप स्टोर से डाउनलोड कर लें।
स्टेप 2: अब डिज्नी+हॉटस्टार ऐप को ओपन करें और अपने मोबाइल नंबर व ओटीपी की मदद से लॉगइन कर लें।
स्टेप 3: यहां पर आपको T20 World Cup 2024 का बैनर टॉप पर दिखाई देगा,उसे सलेक्ट कर लें।
स्टेप 4: यूजर ‘स्पोर्ट्स’ टैब पर टैप करके विश्व कप के मैच की लाइव स्ट्रीम देख सकते हैं।

आप आप डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर विश्व कप के मैच टीवी पर लाइव देखना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको सब्सक्रिप्शन लेना होगा, जो कुछ इस तरह है:

योजना कीमत फायदे
डिज्नी+ हॉटस्टार प्रीमियम 299 रुपये मंथली सभी कंटेंट, विज्ञापन-फ्री फिल्में और टीवी शो, 4 डिवाइस तक का सपोर्ट, 4K रिजॉल्यूशन और डॉल्बी 5.1 ऑडियो
डिज्नी+ हॉटस्टार प्रीमियम 1499 रुपये वार्षिक सभी कंटेंट, विज्ञापन-फ्री फिल्में और टीवी शो, 4 डिवाइस तक का सपोर्ट, 4K रिजॉल्यूशन और डॉल्बी 5.1 ऑडियो
डिज्नी+ हॉटस्टार सुपर 899 रुपये वार्षिक सभी कंटेंट, विज्ञापनों के साथ, 2 डिवाइस का सपोर्ट, FHD, डॉल्बी 5.1 ऑडियो
डिज्नी+ हॉटस्टार मोबाइल 149 रुपये तीन महीने सभी कंटेंट, विज्ञापनों के साथ, केवल 1 मोबाइल डिवाइस, एचडी, स्टीरियो साउंड
डिज्नी+ हॉटस्टार मोबाइल 499 रुपये वार्षिक सभी कंटेंट, विज्ञापनों के साथ, केवल 1 मोबाइल डिवाइस, एचडी, स्टीरियो साउंड

T20 World Cup फाइनल टीवी पर कहां देखें

भारत में T20 World Cup आप स्टार स्पोर्ट्स (Star Sports) पर देख सकते हैं। स्टार स्पोर्ट्स ने अपने विभिन्न चैनलों के माध्यम से मैच का लाइव प्रसारण हिंदी, अंग्रेजी और क्षेत्रीय भारतीय भाषाओं में करेगा। आप आईसीसी टी20 क्रिकेट विश्व कप 2024 के सभी मैच स्टार स्पोर्ट्स 1, स्टार स्पोर्ट्स 2, स्टार स्पोर्ट्स 3 और स्टार स्पोर्ट्स 1 पर देख सकते हैं। Star sports पर टी20 विश्व कप देखना चाहते हैं, तो फिर जानें चैनल की कीमत क्या है?

स्टार स्टोर्ट्स चैनल कीमत
Star Sports 1 22.42 रुपये
Star Sports 1 HD 22.42 रुपये
Star Sports 2 22.42 रुपये
Star Sports 2 HD 22.42 रुपये
Star Sports 3 22.42 रुपये
Star Sports 1 Hindi HD 22.42 रुपये
Star Sports 1 Hindi HD 22.42 रुपये
Star Sports Select 1 22.42 रुपये
Star Sports Select 1 HD 22.42 रुपये
Star Sports 1 Tamil 22.42 रुपये
Star Sports 1 Tamil HD 22.42 रुपये
Star Sports 1 Telugu 22.42 रुपये
Star Sports 1 Telugu HD 22.42 रुपये
Star Sports 1 Kannada 22.42 रुपये
Star Sports Select 2 HD 11.80 रुपये

T20 World Cup फाइनल का लाइव स्कोर कहां देखें

T20 World Cup फाइनल क्रिकेट मैच का लाइव स्कोर देखना चाहते हैं, तो फिर निम्न ऐप्स को डाउनलोड कर सकते हैंः

ESPNCricinfo

T20 World Cup मैच के लाइव स्कोर के लिए इस ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं। इसमें आपको बॉल बाय बॉल क्रिक्रेट स्कोर के साथ लाइव मैच कॉमेंट्री भी मिलती है। लाइव क्रिकेट मैच के अपडेटेड नोटिफिकेशंस भी मिलेंगे। इसके अलावा, वीडियो हाइलाइट्स, एनालिसिस, इंटरव्यू आदि को भी कवर किया जाता है। यहां पर भी आप अपनी फेवरेट टीम को फॉलो कर सकते हैं। इसके अलावा, यहां पर आपको क्रिकेट एक्सपर्ट के ओपिनियन भी मिलेंगे। यह एप्लिकेशन एंड्रॉयड और आईओएस डिवाइस के लिए उपलब्ध है।

Cricbuzz

T20 World Cup के लिए क्रिकबज भी शानदार ऐप है। यहां लाइव स्कोर और कमेंट्री के साथ अपडेट भी मिलेगा। लाइव स्कोर के अलावा, ऐप आपको कुछ बेहतरीन वीडियो सामग्री, चर्चा और चुनिंदा स्टोरीज तक भी पहुंच प्रदान करता है। लाइव स्कोर के बीच क्रिकबज कुछ लोकप्रिय ट्वीट्स और कुछ दिलचस्प आंकड़े और जनरल नॉलेज भी लाएगा, जो उपयोगकर्ताओं को जोड़े रखता है। ऐप के Google Play Store पर 100 मिलियन से अधिक डाउनलोड हैं और यह Android और iOS दोनों प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है।

FanCode

फैनकोड भारत में सबसे लोकप्रिय स्पोर्ट्स ऐप में से एक बन गया है। ऐप में क्रिकेट, फुटबॉल, कबड्डी, बास्केटबॉल, हॉकी और बेसबॉल के लिए डेडिकेटेड सेक्शन हैं। आज के भारत बनाम पाकिस्तान मैच के दौरान स्कोर पर नजर रखने के लिए यह एक और अच्छा ऐप है। ऐप इंस्टॉल करें और ओपन करें। ऐप में आपको लेटेस्ट मैच की जानकारी मिलेगी। ऐप आपको टॉस की जानकारी, सामान्य मैच की जानकारी, लाइव कमेंट्री, स्कोरकार्ड, मैच के अपडेट, स्क्वाड और प्रेस कॉन्फ्रेंस के वीडियो जैसे सभी आवश्यक डिटेल देगा। यह एक अच्छे डिजाइन UI और उपयोगी सुविधाओं के साथ आता है। एंड्रॉयड पर ऐप के 10 मिलियन से अधिक डाउनलोड हैं।

T20 World Cup 2024 में भारत का मुकाबला

इस टी 20 विश्व कप के ग्रुप स्टेज में भारत का शेड्यूल कुछ इस तरह हैः

5 जून, 2024: भारत बनाम आयरलैंड, न्यूयॉर्क में रात 8:00 बजे
9 जून, 2024: भारत बनाम पाकिस्तान, न्यूयॉर्क में रात 8:00 बजे
12 जून, 2024: यूएसए बनाम भारत, न्यूयॉर्क में रात 8:00 बजे
15 जून, 2024: भारत बनाम कनाडा, फ्लोरिडा में रात 8:00 बजे
20 जून, 2024: अफगानिस्तान बनाम भारत, ब्रिजटाउन, बारबाडोस (8PM)
22 जून, 2024: भारत बनाम बांग्लादेश, नॉर्थ साउंड, एंटीगुआ (8PM)
24 जून, 2024: ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत, ग्रोस आइलेट, सेंट लूसिया (8PM)
27 जून, 2024: इंग्लैंड बनाम भारत, प्रोविडेंस स्टेडियम, गुयाना (8PM)
29 जून, 2024: भारत बनाम साउथ अफ्रीका, केनिंग्सटन ओवल, बारबाडोस (भारतीय समयानुसार शाम 8 बजे)

ICC T20 World Cup का पूरा शेड्यूल

2 जून, 2024

  • मैच 1- यूएसए बनाम कनाडा, टेक्सास (स्थानीय समयानुसार सुबह 6 बजे, शाम 7:30 बजे)
  • मैच 2- वेस्टइंडीज बनाम पापुआ न्यू गिनी, गुयाना (भारतीय समयानुसार रात 8 बजे, स्थानीय समयानुसार सुबह 10:30 बजे)

3 जून, 2024

  • मैच 3- नामीबिया बनाम ओमान, बारबाडोस (स्थानीय समयानुसार सुबह 6 बजे, रात 8:30 बजे)
  • मैच 4- श्रीलंका बनाम दक्षिण अफ्रीका, न्यूयॉर्क (भारतीय समयानुसार रात 8 बजे, स्थानीय सुबह 10:30 बजे)

4 जून, 2024

  • मैच 5- अफगानिस्तान बनाम युगांडा, गुयाना (स्थानीय समयानुसार सुबह 6 बजे, रात 8:30 बजे)
  • मैच 6- इंग्लैंड बनाम स्कॉटलैंड, बारबाडोस (भारतीय समयानुसार रात 8 बजे, स्थानीय सुबह 10:30 बजे)
  • मैच 7- नीदरलैंड बनाम नेपाल (9 बजे IST, सुबह 10:30 बजे स्थानीय)

5 जून, 2024

  • मैच 8- भारत बनाम आयरलैंड, न्यूयॉर्क (भारतीय समयानुसार रात 8 बजे, स्थानीय सुबह 10:30 बजे)

6 जून, 2024

  • मैच 9- पापुआ न्यू गिनी बनाम युगांडा, गुयाना (स्थानीय समयानुसार सुबह 5 बजे, शाम 7:30 बजे)
  • मैच 10- ऑस्ट्रेलिया बनाम ओमान, बारबाडोस (स्थानीय समयानुसार सुबह 6 बजे, रात 8:30 बजे)
  • मैच 11- यूएसए बनाम पाकिस्तान, टेक्सास (भारतीय समयानुसार रात 9 बजे, स्थानीय स्तर पर सुबह 10:30 बजे)

7 जून, 2024

  • मैच 12- नामीबिया बनाम स्कॉटलैंड, बारबाडोस (12:30 पूर्वाह्न IST, 3:00 अपराह्न स्थानीय)
  • मैच 13- कनाडा बनाम आयरलैंड, न्यूयॉर्क (भारतीय समयानुसार रात 8 बजे, स्थानीय समयानुसार सुबह 10:30 बजे)

8 जून, 2024

  • मैच 14- अफगानिस्तान बनाम न्यूजीलैंड, गुयाना (स्थानीय समयानुसार सुबह 5 बजे, शाम 7:30 बजे)
  • मैच 15- बांग्लादेश बनाम श्रीलंका, टेक्सास (स्थानीय समयानुसार सुबह 6 बजे, शाम 7:30 बजे)
  • मैच 16- नीदरलैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका, न्यूयॉर्क (8 बजे IST, 10:30 बजे स्थानीय)
  • मैच 17- ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड, बारबाडोस (भारतीय समयानुसार रात 10:30 बजे, स्थानीय दोपहर 1 बजे)

9 जून, 2024

  • मैच 18- वेस्टइंडीज बनाम युगांडा, गुयाना (स्थानीय समयानुसार सुबह 6 बजे, रात 8:30 बजे)
  • मैच 19- भारत बनाम पाकिस्तान, न्यूयॉर्क (भारतीय समयानुसार रात 8 बजे, स्थानीय सुबह 10:30 बजे)
  • मैच 20- ओमान बनाम स्कॉटलैंड, एंटीगुआ (भारतीय समयानुसार रात 10:30 बजे, स्थानीय दोपहर 1 बजे)

10 जून, 2024

  • मैच 21- बांग्लादेश बनाम दक्षिण अफ्रीका, न्यूयॉर्क (8 बजे IST, 10:30 बजे स्थानीय)

11 जून, 2024

  • मैच 22- कनाडा बनाम पाकिस्तान, न्यूयॉर्क (8 बजे IST, 10:30 बजे स्थानीय)

12 जून, 2024

  • मैच 23- नेपाल बनाम श्रीलंका, फ्लोरिडा (सुबह 5 बजे, शाम 7:30 बजे स्थानीय)
  • मैच 24- ऑस्ट्रेलिया बनाम नामीबिया, एंटीगुआ (सुबह 6 बजे, रात 8:30 बजे स्थानीय)
  • मैच 25- यूएसए बनाम भारत, न्यूयॉर्क (स्थानीय समय 8 बजे, 10:30 पूर्वाह्न)

13 जून 2024

  • मैच 26- वेस्टइंडीज बनाम न्यूजीलैंड, त्रिनिदाद (स्थानीय समयानुसार सुबह 6 बजे, रात 8:30 बजे)
  • मैच 27- बांग्लादेश बनाम नीदरलैंड, सेंट विंसेंट (रात 8 बजे, स्थानीय सुबह 10:30 बजे)

14 जून, 2024

  • मैच 28- इंग्लैंड बनाम ओमान, एंटीगुआ (भारतीय समयानुसार पूर्वाह्न 12:30 बजे, स्थानीय अपराह्न 3 बजे)
  • मैच 29- अफगानिस्तान बनाम पापुआ न्यू गिनी, त्रिनिदाद (स्थानीय समयानुसार सुबह 6 बजे, रात 8:30 बजे)
  • मैच 30- यूएसए बनाम आयरलैंड, फ्लोरिडा (8 बजे IST, 10:30 बजे स्थानीय)

15 जून, 2024

  • मैच 31- नेपाल बनाम दक्षिण अफ्रीका, सेंट विंसेंट (स्थानीय समयानुसार सुबह 5 बजे, शाम 7:30 बजे)
  • मैच 32- न्यूजीलैंड बनाम युगांडा, त्रिनिदाद (स्थानीय समयानुसार सुबह 6 बजे, रात 8:30 बजे)
  • मैच 33- कनाडा बनाम भारत, फ्लोरिडा (भारतीय समयानुसार रात 8 बजे, स्थानीय सुबह 10:30 बजे)
  • मैच 34- इंग्लैंड बनाम नामीबिया, एंटीगुआ (भारतीय समयानुसार रात 10:30 बजे, स्थानीय दोपहर 1 बजे)

16 जून, 2024

  • मैच 35- ऑस्ट्रेलिया बनाम स्कॉटलैंड, सेंट लूसिया (स्थानीय समयानुसार सुबह 6 बजे, रात 8:30 बजे)
  • मैच 36- आयरलैंड बनाम पाकिस्तान, फ्लोरिडा (भारतीय समयानुसार रात 8 बजे, स्थानीय सुबह 10:30 बजे)

17 जून, 2024

  • मैच 37- बांग्लादेश बनाम नेपाल, सेंट विंसेंट (स्थानीय समयानुसार सुबह 5 बजे, शाम 7:30 बजे)
  • मैच 38- नीदरलैंड बनाम श्रीलंका, सेंट लूसिया (स्थानीय समयानुसार सुबह 6 बजे, रात 8:30 बजे)
  • मैच 39- न्यूजीलैंड बनाम पापुआ न्यू गिनी, त्रिनिदाद (भारतीय समयानुसार रात 8 बजे, स्थानीय समयानुसार सुबह 10:30 बजे)

18 जून, 2024

  • वेस्टइंडीज बनाम अफगानिस्तान, सेंट लूसिया (स्थानीय समयानुसार सुबह 6 बजे, रात 8:30 बजे)

19 जून, 2024

  • यूएसए बनाम दक्षिण अफ्रीका, नॉर्थ साउंड, एंटीगुआ
  • इंग्लैंड बनाम वेस्टइंडीज, ग्रोस आइलेट, सेंट लूसिया

20 जून, 2024

  • अफगानिस्तान बनाम भारत, ब्रिजटाउन, बारबाडोस
  • ऑस्ट्रेलिया बनाम बांग्लादेश, नॉर्थ साउंड, एंटीगुआ

21 जून, 2024

  • इंग्लैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका, ग्रोस आइलेट, सेंट लूसिया
  • यूएसए बनाम वेस्ट इंडीज, ब्रिजटाउन, बारबाडोस

22 जून, 2024

  • भारत बनाम बांग्लादेश, नॉर्थ साउंड, एंटीगुआ
  • अफगानिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया, अर्नोस वेले, सेंट विंसेंट

23 जून, 2024

  • यूएसए बनाम इंग्लैंड, ब्रिजटाउन, बारबाडोस
  • वेस्टइंडीज बनाम दक्षिण अफ्रीका, नॉर्थ साउंड, एंटीगुआ

24 जून, 2024

  • ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत, ग्रोस आइलेट, सेंट लूसिया
  • अफगानिस्तान बनाम बांग्लादेश, अर्नोस वेले, सेंट विंसेंट

26 और 27 जून, 2024: सेमीफाइनल

सेमीफाइनल चरण में सुपर आठ के प्रत्येक समूह की शीर्ष दो टीमें एक-दूसरे से भिड़ेंगी।

29 जून, 2024: फाइनल

फाइनल में सेमी-फाइनलिस्ट अंतिम पुरस्कार के लिए एक-दूसरे से भिड़ेंगे।

सवाल-जवाब

ICC T20 वर्ल्ड कप 2024 की लाइव स्ट्रीमिंग कैसे देखें?

ICC T20 विश्व कप 2024 लाइव स्ट्रीमिंग भारत में डिज्नी+हॉटस्टार और स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर उपलब्ध होगी।

भारत में ICC T20 विश्व कप 2024 मैचों की मुफ्त लाइव-स्ट्रीमिंग कैसे देखें?

ICC T20 विश्व कप 2024 की फ्री लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी + हॉटस्टार ऐप पर देख सकते हैं। हालांकि यह मोबाइल पर ही फ्री है।

भारत में ICC T20 विश्व कप 2024 मैचों का सीधा प्रसारण कैसे देखें?

आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 के सभी मैचों का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के चैनलों पर देख सकते हैं।

ICC T20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत का पहला मैच कब है?

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत अपना पहला मैच बुधवार (5 जून) को आयरलैंड के खिलाफ खेलेगा।

भारतीय टीम ग्रुप स्टेज में अपने चारों मैच किस समय खेलेगी?

भारतीय टीम ग्रुप स्टेज के अपने चारों मैच अमेरिका में खेलेगी। लीग स्टेज में चारों मैच भारतीय समयानुसार रात 8:00 से शुरू होगी। वर्ल्ड कप के अन्य मैच सुबह 6:00 बजे से, रात 9:00 बजे से, सुबह 5:00 बजे से, देर रात 12:30 बजे से, रात 10:00 बजे से और रात 10:30 बजे से खेले जाएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here