Sukanya Samriddhi Yojana 2024: सुकन्या समृद्धि योजना से कैसे बेटियों को बनाएं लखपति

Join Us icon
sukanya samriddhi yojana 2024

सुकन्या समृद्धि योजना (Sukanya Samriddhi Yojana) से बेटियों को लखपति बना सकते हैं। इस योजना के तहत अभी 8.2% (अप्रैल-जून 2024) की ब्याज दर मिल रही है। अगर आप एक वर्ष की आयु यानी 2024 में सुकन्या समृद्धि योजना में अकाउंट खुलवाते हैं और प्रति वर्ष 1.5 लाख रुपये का निवेश करते हैं, तो वर्तमान ब्याज दर के हिसाब से 2045 में मैच्योरिटी के समय कुल 69,27,578 रुपये का फंड बना सकते हैं। हालांकि इस योजना में कोई भी अपनी 10 वर्ष से कम उम्र की बेटी के लिए अकाउंट खुलवा सकता है। बता दें कि सुकन्या समृद्धि योजना में 250 रुपये सालाना से भी अकाउंट खोला जा सकता है।

इस लेख में:

सुकन्या समृद्धि योजना डिटेल (sukanya samriddhi yojana details in Hindi)

SSY योजना से संबंधित महत्वपूर्ण विवरण नीचे देखें:

ब्याज दर 8.2% प्रति वर्ष
निवेश राशि
न्यूनतम 250 रुपये, अधिकतम 1.5 लाख रुपये प्रति वर्ष
मैच्योरिटी पीरियड
21 वर्ष या फिर 18 वर्ष की आयु के बाद लड़की की शादी होने तक
मैच्योरिटी अमाउंट
निवेश की राशि के हिसाब से
निवेश अवधि 15 वर्ष तक
योग्यता
बेटी की आयु 10 वर्ष से कम
इनकम टैक्स छूट
80सी के तहत अधिकतम 1.5 लाख रुपये तक के निवेश पर कर लाभ
वेबसाइट

सुकन्या समृद्धि योजना की ब्याज दरें (2024)

यह स्मॉल सेविंग स्कीम है। सरकार हर तीन महीने में इस योजना के लिए ब्याज दर तय करती है। सरकार ने अप्रैल-जून 2024 तिमाही के लिए सुकन्या समृद्धि योजना की ब्याज दर 8.2% तक की है। इस योजना में एक साल में 1.50 लाख रुपये तक के निवेश पर इनकम टैक्स छूट का लाभ भी मिलता है। यह योजना EEE स्टेटस के साथ आती है। साथ ही, इसमें आपको वार्षिक आधार पर चक्रवृद्धि ब्याज मिलता है। इस योजना में दी जाने वाली ब्याज दर का उल्लेख नीचे दी गई टेबल में किया गया है:

अप्रैल 2024-जून 2024 8.2%
जनवरी2024-मार्च 2024 8.2%
अक्टूबर 2023- दिसंबर 2023 8.00%
जुलाई 2023- सितंबर 2023 8.00%
अप्रैल 2023 – जून 2023 8.00%
अप्रैल 2020- मार्च 2023 7.6 %
1 जनवरी 2019 – 31 मार्च 2019 8.5 %
1 अक्टूबर 2018 – 31 दिसंबर 2018 8.5 %
1 जुलाई 2018 – 30 सितंबर 2018 8.1 %
1 अप्रैल 2018 – 30 जून 2018 8.1 %
1 जनवरी 2018 – 31 मार्च 2018 8.1 %


सुकन्या समृद्धि योजना में निवेश कैसे करें

आप सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) में निवेश करना चाहते हैं यानी कि अकाउंट खोलना चाहते हैं, तो पोस्ट ऑफिस, सरकारी और प्राइवेट बैंकों में यह सुविधा मौजूद है। इसके लिए आपको कुछ डॉक्यूमेंट की जरूरत पड़ेगी:

सुकन्या योजना के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट

  • बालिका का जन्म प्रमाण पत्र
  • आवेदक के माता-पिता या कानूनी अभिभावक की फोटो आईडी
  • आवेदक के माता-पिता या कानूनी अभिभावक का एड्रेस प्रूफ
  • केवाईसी प्रूफ जैसे कि पैन, वोटर आईडी, आधार कार्ड

आवेदन की प्रक्रिया

सुकन्या समृद्धि योजना के लिए एप्लीकेशन फॉर्म (Application form) आरबीआई की वेबसाइट, इंडियन पोस्ट की वेबसाइट, बैंकों की आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं। फिर आपको एप्लीकेशन फॉर्म में बालिका, माता-पिता या कानूनी अभिभावक द्वारा मुख्य विवरण को दर्ज करना होगाः

  • प्राइमरी अकाउंट होल्डरः बालिका का नाम
  • ज्वाइंट होल्डरः माता-पिता या कानूनी अभिभावक का नाम
  • शुरुआती जमा राशि
  • प्रारंभिक जमा के लिए चेक/डीडी नंबर और तारीख
  • जन्म प्रमाण पत्र विवरण के साथ बालिका की जन्म तिथि
  • माता-पिता या कानूनी अभिभावक की पहचान जैसे ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ज आदि
  • वर्तमान और स्थायी पता (माता-पिता या कानूनी अभिभावक के आईडी डॉक्यूमेंट के अनुसार)
  • अन्य केवाईसी प्रूफ की डिटेल जैसे पैन, वोटर आईडी कार्ड आदि

SSY अकाउंट कैसे खोलें 

Sukanya Samriddhi Yojana के लिए अकाउंट खोलने के लिए फिलहाल कोई ऑनलाइन तरीका मौजूद है। आप बैंक या इंडियन पोस्ट की वेबसाइट से एप्लीकेशन फॉर्म को डाउनलोड कर सकते हैं। फिर उस फॉर्म को भरने के बाद ऑफलाइन अपने नजदीकी पोस्ट ऑफिस या फिर बैंक में जाकर सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) अकाउंट खुलवा सकते हैं। खाता खोलने के लिए नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो कर सकते हैंः

स्टेप-1ः सबसे पहले अपने नजदीकी बैंक या पोस्ट ऑफिस जाएं, जहां SSY अकाउंट ओपन करना चाहते हैं।
स्टेप-2: SSY के लिए एप्लीकेशन फॉर्म को भरना होगा। साथ ही जरूरी डॉक्यूमेंट को अटैच करना होगा।
स्टेप-3: आप जितनी राशि को अकाउंट ओपन करना चाहते हैं, उसका भुगतान नकद, चेक या डिमांड ड्राफ्ट के माध्यम से कर सकते हैं। आप इस अकाउंट में 250 रुपये से 1.5 लाख रुपये तक प्रति वर्ष जमा कर सकते हैं।
स्टेप-4: आपका आवेदन और पेमेंट बैंक या पोस्ट ऑफिस द्वारा प्रोसेस किया जाएगा।
स्टेप-5: प्रोसेसिंग के बाद आपका SSY अकाउंट एक्टिव हो जाएगा। आपको बैंक या पोस्ट ऑफिस द्वारा एक पासबुक भी दिया जाएगा।

SSY अकाउंट के लिए कैसे ऑनलाइन कर सकते हैं पेमेंट

आप चाहें, तो SSY अकाउंट के लिए ऑनलाइन पेमेंट कर सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में IPPB ऐप (India Post Payments Bank Mobile Banking App) डाउनलोड करना होगा। इसके लिए नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करना होगाः

IPPB Mobile Banking

स्टेप 1: सबसे पहले अपने मोबाइल फोन पर आईपीपीबी ऐप (IPPB Mobile Banking) डाउनलोड कर लें।
स्टेप 2: इसके बाद अपने बैंक अकाउंट से पैसे अपने आईपीपीबी अकाउंट में ट्रांसफर कर लें।
स्टेप 3: अपने आईपीपीबी अकाउंट में लॉगइन करें और ‘डीओपी प्रोडक्ट’ के तहत ‘सुकन्या समृद्धि योजना’ को चुनें।स्टेप 4: अपना SSY खाता नंबर और कंज्यूमर आईडी दर्ज करें।
स्टेप 5: अब वह राशि सलेक्ट करें, जिसे आप भुगतान करना चाहते हैं और किस्त की अवधि भी चुनें।
स्टेप 6: एक बार पेमेंट रूटीन सेट हो जाने के बाद आईपीपीबी आपको इसकी सूचना देगा।
स्टेप 7: जब भी पैसा आपके आईपीपीबी अकाउंट से ट्रांसफर होगा, आपको इसकी सूचना दी जाएगी।

सुकन्या समृद्धि योजना के लिए योग्यता क्या है?

सुकन्या समृद्धि योजना में अकाउंट खोलने के लिए ये पात्रता जरूरी हैः

  • माता-पिता या कानूनी अभिभावक 10 वर्ष से कम आयु वाली बेटी के लिए एसएसवाई अकाउंट खोल सकते हैं।
  • बालिका का भारतीय नागरिक होना जरूरी है।
  • एक परिवार में दो लड़कियों के लिए अधिकतम दो खाते खोले जा सकते हैं।
  • हालांकि जुड़वां लड़कियों के मामले में तीसरा SSY खाता खोला जा सकता है।

सुकन्या समृद्धि योजना डिपॉजिट लिमिट (2024)

सुकन्या समृद्धि अकाउंट में आप प्रति वर्ष न्यूनतम 250 रुपये और अधिकतम 1.5 लाख रुपये जमा कर सकते हैं। खाता खोलने के बाद 15 साल तक हर साल कम से कम न्यूनतम राशि निवेश करनी होगी। इसके बाद मैच्योरिटी तक ब्याज मिलता रहेगा।

सुकन्या समृद्धि योजना की अवधि

डाकघर सुकन्या समृद्धि योजना के अवधि की बात करें, तो यह 21 वर्ष की आयु या 18 वर्ष की आयु के बाद बेटी की शादी तक है। हालांकि आपको इस योजना में केवल 15 वर्षों तक ही अपना योगदान देना होता है। इसके बाद SSY खाते पर परिपक्वता तक ब्याज मिलता रहता है, भले ही इसमें कोई राशि जमा न किया गया हो।

sukanya samriddhi yojana calculator

सुकन्या समृद्धि योजना कैलकुलेटर 

  • SSY खाते में मिलने वाले ब्याज की गणना करने के लिए नीचे दिए गए फॉर्मूले का उपयोग कर सकते हैं:

A = P(1 + r/n)^(n*t)

यहां…

P : शुरुआती डिपॉजिट
r : रेट ऑफ इंट्रेस्ट
n : एक वर्ष में ब्याज कितनी बार कंपाउंडिंग होता है
t : कितने साल
A : मैच्योरिट पर मिलने वाला अमाउंट

सुकन्या समृद्धि योजना पर कितना टैक्स लगता है?

  • आयकर अधिनियम 1961 की धारा 80सी के तहत योजना में किए गए 1.5 लाख रुपये तक के निवेश पर कर लाभ मिलता है यानी आपको निवेश पर मिलने ब्याज पर कोई टैक्स नहीं लगता है।
  • योजना के तहत मिलने वाली ब्याज राशि भी कर मुक्त होती है।
  • मैच्योरिटी अमाउंट या निकासी राशि पर भी कर लाभ प्रदान किया जाता है।

क्या सुकन्या समृद्धि योजना अकाउंट ट्रांसफर किया जा सकता है?

हां, आप सुकन्या समृद्धि योजना अकाउंट को पोस्ट ऑफिस से बैंक में ट्रांसफर कर सकते हैंः

स्टेप 1: पहले उस डाकघर जाएं, जहां आपको SSY अकाउंट है।
स्टेप 2: अपने ट्रांसफर के कारण पीओ कार्यकारी को बताएं, फिर विधिवत भरा हुआ अकाउंट ट्रांसफर फॉर्म जमा करें।
स्टेप 3: ट्रांसफर फॉर्म के साथ पासबुक और केवाईसी दस्तावेज भी जमा करना होगा।
स्टेप 4: खाताधारक के अनुरोध पर पीओ कार्यकारी खाता बंद कर देगा।
स्टेप 5: उस बैंक शाखा में जाएं, जहां आप SSY खाता स्थानांतरित करना चाहता है।
स्टेप 6: अब स्वप्रमाणित केवाईसी दस्तावेजों सहित सभी आवश्यक दस्तावेज जमा करना होगा।
स्टेप 7: ट्रांसफर रिक्वेस्ट पूरा होने के बाद नई पासबुक मिल जाएगा।

SSY अकाउंट ट्रांसफर करने के लिए बालिका को पीओ शाखा में जाने की आवश्यकता नहीं होती है। सभी औपचारिकताएं अभिभावक द्वारा पूरी की जा सकती हैं। बता दें कि SSY खातों का बैलेंस ट्रांसफर निःशुल्क किया जा सकता है। साथ ही, खाते का ट्रांसफर लाभार्थी या उनके अभिभावक में से किसी एक के एड्रेस प्रूफ देकर किया जा सकता है। किसी अन्य परिस्थिति में सुकन्या समृद्धि खाते में बदलाव के लिए 100 रुपये का भुगतान करना होगा।

सुकन्या समृद्धि योजना को कैसे बंद किया जा सकता है?

आप निम्न परिस्थितियों में सुकन्या समृद्धि योजना को बंद कर सकते हैंः

मैच्योरिटी पूरी होने पर

  • बालिका के 21 वर्ष के होने पर खाता परिपक्व यानी मैच्योर हो जाता है।
  • इसके बाद भुगतान जमाकर्ता या फिर बालिका को ब्याज सहित मैच्योरिटी वैल्यू वापस किया जाता है।
  • मैच्योरिटी अकाउंट हासिल करने के लिए एड्रेस प्रूफ, पहचान और नागरिकता से संबंधित डॉक्यूमेंट जमा करना होगा।

समय से पहले इन परिस्थितियों में अकाउंट बंद किया जा सकता हैः

बालिका की मृत्यु: डेथ सर्टिफिकेट प्रदान करने के बाद ब्याज राशि के साथ एसएसवाई खाते की शेष राशि का भुगतान किया जाता है।
लड़की की शादी: लड़की की आयु 18 वर्ष होने के बाद विवाह के उद्देश्य से आवेदक विवाह से एक महीने पहले और शादी के तीन महीने बाद ऐज सर्टिफिकेट प्रदान कर आवेदन कर सकते हैं।
चिकित्सा उपचार: बालिका की जानलेवा बीमारियों या अभिभावक की मृत्यु की स्थिति में बीमारी से संबंधित दस्तावेज या अभिभावक का मृत्यु प्रमाण पत्र प्रदान करके एसएसवाई खाता को बंद किया जा सकता है।
बालिका की नागरिकताः यदि बालिका भारत की अनिवासी या गैर-नागरिक बन जाती है, तो स्टेटस चेंज के एक महीने के भीतर परिवर्तन के बारे में सूचित करके समय से पहले इस खाते को बंद किया जा सकता है।
SSY खाते के पांच वर्ष पूरे होने पर: यदि खाता जारी रखने से बालिका को परेशानी होती है, तो डाकघर या बैंक को संतोषजनक कारण बताकर खाता समय से पहले बंद किया जा सकता है।
अन्य कारण: खाता खोलने के बाद खाता को किसी भी समय बंद किया जा सकता है। हालांकि इस परिस्थिति में जमा राशि पर अर्जित ब्याज डाकघर या बैंक पर निर्भर करेगा।

Sukanya Samriddhi Account खोलने वाले टॉप 10 राज्य

1. उत्तर प्रदेश
2. तमिलनाडु
3. महाराष्ट्र
4. कर्नाटक
5. मध्य प्रदेश
6. राजस्थान
7. बिहार
8. गुजरात
9.आंध्र प्रदेश
10. पश्चिम बंगाल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here