फिल्में ही नहीं साउथ की ये वेब सीरीज भी हैं कमाल, अभी बना लें देखने का प्लान

Join Us icon
south indian web series hindi dubbed ott prime video disney plus hotstar zee5

साउथ सिनेमा (South Indian Movies) का क्रेज इस समय हिंदी भाषी लोगों के बीच सिर चढ़कर बोल रहा है। थिएटर में रिलीज हो रहीं साउथ सिनेमा की फिल्में जहां कमाई के नए रिकॉर्ड कायम कर रही हैं तो वहीं, ओटीटी पर रिलीज होने वाली फिल्मों को मिलियन व्यूज मिल रहे हैं। लेकिन, आज हम आपके लिए फिल्में नहीं साउथ की पांच ऐसी वेब सीरीज (South Indian Web Series) की जानकारी देने वाले हैं जो साउथ की फिल्मों पर भी भारी पड़ती हैं। आइए आगे आपको ऐसी कुछ वेब सीरीज की जानकारी देते हैं, जिन्हें देखकर आपका दिल खुश हो जाएगा। आगे सीरीजन के नाम की जानकारी देने से पहले आपको बता दें कि ये साउथ इंडियन वेब सीरीज अलग-अलग ओटीटी प्लेटफॉर्म पर हिंदी भाषा (South Indian Web Series Hindi Dubbed) में मौजूद हैं।

South Indian Web Series Hindi Dubbed

  1. Live Telecast
  2. November Story
  3. Auto Shankar
  4. Triples
  5. Queen

Live Telecast

live-telecast-web-series

डिज्नी+ हॉटस्टार पर लाइव टेलीकास्ट को हिंदी भाषा में देखा जा सकता है। यह एक हॉरर फिक्शन वेब सीरीज है। इस वेब सीरीज में काजल अग्रवाल के साथ वैभव रेड्डी, कयाल आनंदी, प्रियंका, सेल्वा, डैनियल एनी पोप, और सुब्बू पांचू अरुणाचलम को भी मुख्य भुमिका में मौजूद हैं। इस सीरीज की कहानी एक सुपरहिट शो बनाने वाले एक टीवी क्रू की कहानी पर आधारित है। इसे भी पढ़ें: कॉमेडी से भरपूर हैं OTT पर मौजूद साउथ की ये फिल्में, देखने के बाद नहीं रो पाएंगे हंसी

November Story

november-story

साउथ की वेब सीरीज ‘नवंबर स्टोरी’ को हिंदी भाषा में देखा जा सकता है। यह पहले तमिल में बनी थई। लेकिन, कुछ समय बाद इसे हिंदी में डब करके हॉटस्टार पर रिलीज किया गया था। इस सीरीज में साउथ की सुंदर अभिनेत्री तमन्ना भाटिया अहम किरदार में हैं। ‘नवंबर स्टोरी’ एक सस्पेंस थ्रिलर है जिसमें कुल 7 एपिसोड हैं।

Auto Shankar

auto-shankar

यह सीरीज जी5 पर हिंदी भाषा में देखने के लिए मौजूद है। सीरीज साउथ के एक खूंखार क्रिमिनल की असली कहानी पर बेस्ड है। दरअसल, क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज ‘ऑटो शंकर’ तमिलनाडु के रहने वाले एक सीरियल किलर गौरीशंकर की कुकृत्यों पर आधारित है। सीरीज के 10 एपिसोड हैं। इसे भी पढ़ें: गर्मी की छुट्टियों में बच्चों को जरूर दिखाएं ये 10 Kids film और Online Movies, मनोरंजन के साथ मिलेगी अच्छी सीख

Triples

triples-web-series

इस साउथ की हिंदी डब सीरीज में 8 एपिसोड हैं, जिसे डिज्नी प्लस हॉट स्टार पर देखा जा सकता है। अगर बात करें सीरीज की तो इसमें तीन दोस्तों की कहानी को दिखाया गया है जो कैफे खोलने के लिए पैसे उधार लेते हैं। कहानी इन्हीं दोस्तों की लाइफ के ईर्द-गिर्द दिखाई देती है।

Queen

queen-web-series

Queen कथित रूप से ये तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता की बायोपिक है। 12 एपिसोड्स की इस सीरीज के डायरेक्टर गौतम मेनन और प्रसथ मुरुगेशन ने दो एपिसोड साथ डायरेक्ट किए हैं। इसे आप एमएक्स प्लेयर पर हिंदी में देख सकते हैं। इस सीरीज में ‘बाहुबली’ में शिवगामी यानी राम्या कृष्णन मुख्य भुमिका में हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here