Sony Xperia 8 Lite लॉन्च, देखें इस स्टाईलिश फोन की स्पेसिफिकेशन्स और कीमत

Join Us icon
Sony Xperia 5 II to launch on 17 september specs price leaked

Sony कंपनी ने फरवरी महीने में अंर्तराष्ट्रीय बाजार में दो नए फोन लॉन्च किए थे जिनका नाम Sony Xperia 1 II और Sony Xperia 10 II था। ये दोनों ही डिवाईस सोनी से पहले 5G स्मार्टफोन थे जिनमें Xperia 1 II जहां हाईएंड स्पेसिफिकेशन्स से लैस एक फ्लैगशिप फोन था वहीं Xperia 10 II को मिडबजट सेग्मेंट में उतारा गया था। वहीं आज सोनी ने अपना प्रोडक्ट पोर्टफोलियो बढ़ाते हुए एक और नया मिड रेंड स्मार्टफोन Sony Xperia 8 Lite टेक मंच पर पेश कर दिया है।

Sony Xperia 8 Lite

सोनी एक्सपीरिया 8 लाइट के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो यह फोन 20:9 आस्पेक्ट रेशियो पर पेश किया गया है जो 6 इंच की एफएचडी+ Triluminous LCD डिसप्ले सपोर्ट करता है। इस फोन में किसी तरह की कोई नॉच नहीं दी गई है। फ्रंट पैनल पर दोनों साईड और लोवर हिस्से पर नैरो बेजल्स मौजूद है तथा उपरी की ओर चौड़ा बॉडी पार्ट दिया गया है जहां पर सेल्फी कैमरा व अन्य सेंसर तथा स्पीकर मौजूद है।

Sony Xperia 8 Lite launched specs feature price sale

Sony Xperia 8 Lite को कंपनी की ओर से पुराने एंडरॉयड 9 पाई पर लॉन्च किया गया है जो आक्टाकोर प्रोसेसर के साथ क्वॉलकॉम के स्नैपड्रैगन 630 चिपसेट पर रन करता है। सोनी ने अपने फोन को सिर्फ एक ही वेरिएंट में लॉन्च किया है जो 4 जीबी की रैम मैमोरी के साथ 64 जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है। फोन मैमोरी को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। यह भी पढ़ों : 10,000एमएएच बैटरी के साथ लॉन्च हुआ यह शानदार स्मार्टफोन, करेगा पावरबैंक का भी काम

फोटोग्राफी सेग्मेंट की बात करें तो सोनी एक्सपीरिया 8 लाईट डुअल रियर कैमरा सपोर्ट करता है जो बैक पैनल के बीच में हॉरिजॉन्टल शेप में स्थित है। इस कैमरा सेटअप में एफ/1.8 अपर्चर वाला 12 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और एफ/2.4 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर दिया गया है। इसी तरह सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए यह नया सोनी फोन एफ/2.0 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है।

Sony Xperia 8 Lite launched specs feature price sale

Sony Xperia 8 Lite के दाएं पैनल पर वॉल्यूम रॉकर और फिंगरप्रिंट सेंसर इम्बेडेड पावर बटन दिया गया है तथा बाएं पैनल पर सिम स्लॉट मौजूद है। इसी तरह उपरी हिस्से पर 3.5एमएम जैक और नीचले हिस्से पर यूएसबी टाईप-सी पोर्ट मौजूद है। सोनी ने अपने फोन को IPX5/IPX8 सर्टिफाइड करके लॉन्च किया है जो इसे वॉटरप्रूफ बनाता है। वहीं पावर बैकअप के लिए इस फोन में 2,870एमएएच की बैटरी दी गई है। यह भी पढ़ों : शानदार कैमरा वाले OPPO F17 और F17 Pro इंडिया में 2 सिंतबर को देंगे दस्तक, लॉन्च से पहले जानें क्या होगा खास

सोनी एक्सपीरिया 8 लाईट को फिलहाल जापानी मार्केट में लॉन्च किया गया है जहां फोन की कीमत 29,800 येन यानि तकरीबन 20,800 रुपये है। Sony Xperia 8 Lite को ब्लैक और वाईट कलर में पेश किया गया है जो आने वाले दिनों में विश्व के अन्य बाजारों में दस्तक देगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here