Sony LIV Subscription के लिए अलग से नहीं खर्च करने होंगे पैसे, जानें कैसे

Join Us icon

Netflix, Prime Video और Disney Plus Hotstar के बीच एक और ओटीटी प्लेटफॉर्म है जो धीरे-धीरे काफी पॉप्यूलर हो रहा है और वह है Sony Liv जो कि सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड की वीडियो-ऑन-डिमांड सर्विस है। दूसरी ओटीटी की तरह ही इसपर भी कई शानदार टीवी शो, मूवी, वेब सीरीज और स्पोर्ट्स कवरेज होती है। अगर आप सोनी लिव सब्सक्रिप्शन प्लान (Sony LIV subscription plans) पर पैसा खर्च नहीं करना चाहते तो हम आपको यहां ऐसे तीन तरीके बताने वाले हैं, जिसके तहत आपको सोनी लिव का सब्सक्रिप्शन लगभग फ्री ही पड़ेगा।

इस लेख में:

Jio Fiber

jio-fiber-plan-999

Jio Fiber ब्रॉडबैंड यूजर्स को 999 रुपये और उससे अधिक के प्लान के साथ फ्री में Sony LIV सब्सक्रिप्शन मिलता। जिओ के इस प्लान में ग्राहकों को सोनि लिव के अलावा और भी कई ओटीटी प्लेटफॉर्म की मेंबरशिप मिलती है। वहीं, इस प्लान में ग्राहकों को 150 एमबीपीएस डाउनलोड और अपलोड स्पीड का लाभ मिलता है।

Flipkart SuperCoins

flipkart-supercoins

FlipkartSupercoins फ्लिपकार्ट से खरीददारी करने पर मिलते हैं। इन सिक्कों को बाद में विभिन्न मेंबरशिप और प्रीमियम मेंबरशिप के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। ऐसी ही एक सदस्यता जिसे SuperCoins के लिए जरिए खरीदा जा सकता है वह 1 महीने, 6 महीने और 12 महीने की Sony LIV है। डील हासिल करने के लिए, फ्लिपकार्ट सुपरकॉइन सेक्शन में जाएं और Sony LIV ऑफर पर टैप करें। अपने मौजूदा सुपरकॉइन का उपयोग करके प्लान को खरीद सकते हैं।

Times Prime

times-prime

टाइम्स प्राइम एक मेंबरशिप प्रोग्राम है जो लोकप्रिय मनोरंजन, यात्रा और भोजन आधारित सेवाओं पर विशेष डील, ऑफर और छूट देता है। वहीं. टाइम्स प्राइम की मदद से यूजर्स 1,199 रुपये में आने वाले प्रोग्राम को लेकर 699 रुपये की 6 महीने की सोनी लिव मुफ्त ले सकते हैं, जिसके साथ और भी ओटीटी के बेनिफिट्स मिलेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here