Smartphone Launch in April in India : ये मोबाइल होंगे इस महीने भारत में लॉन्च, गजब लाइनअप है यार!

Join Us icon

1 अप्रैल से इंडिया में Financial Year 2024-25 की शुरुआत हो रही है। नया वित्त वर्ष शुरू होने के साथ ही भारतीय मोबाइल मार्केट में भी कई बड़े और अहम लॉन्च देखने को मिलने वाली है। 1 अप्रैल को OnePlus Nord CE 4 इंडिया लॉन्च से साथ आगाज होगा तथा Motorola, Realme, Samsung, Redmi और Infinix जैसे ब्रांड्स अपने स्मार्टफोन पेश करेंगे। अप्रैल 2024 में इंडिया में लॉन्च होने वाले स्मार्टफोंस की लिस्ट आप आगे देख सकते हैं।

Smartphone Launch in April 2024 in India

  • OnePlus Nord CE 4 5G
  • Realme 12x 5G
  • Motorola Edge 50 Pro
  • Samsung Galaxy M55 5G
  • Samsung Galaxy M15 5G
  • Infinix Note 40 Pro 5G
  • Infinix Note 40 Pro+ 5G

OnePlus Nord CE 4 5G

लॉन्च डेट – 1 अप्रैल

वनप्लस नोर्ड सीई 4 5जी फोन 1 अप्रैल को इंडिया में लॉन्च होगा। लीक के अनुसार इस फोन की कीमत 24,999 रुपये से शुरू हो सकती है। स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें Qualcomm Snapdragon 7 Gen 3 चिपसेट देखने को मिलेगा। यह मोबाइल 8GB RAM सपोर्ट करेगा जिसके साथ 8GB Virtual RAM भी दी जाएगी। फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करने वाली FHD+ AMOLED Display दी जा सकती है। ब्रांड की ओर से खुलासा कर दिया गया है। यह मोबाइल फोन 100W SUPERVOOC चार्जिंग सपोर्ट करेगा तथा पावर बैकअप के लिए 5,000mAh Battery दी जाएगी।

Realme 12x 5G

लॉन्च डेट – 2 अप्रैल

रियमली 12 सीरीज में जोड़े जाने वाले इस फोन का प्राइस 12 हजार रुपये से शुरू होगा। यह मोबाइल MediaTek Dimensity 6100+ चिपसेट पर रन करेगा जिसके साथ 8GB RAM + 128GB Storage दी जाएगी। फोन में Expendale RAM टेक्नोलॉजी भी देखने को मिलेगी। गौरतलब है कि ग्लोबल मार्केट में जहां यह फोन 15W चार्जिंग के साथ लाया गया था वहीं इंडिया में हमें 45W Fast Charging टेक्नोलॉजी देखने को मिलेगा। फोटोग्राफी के लिए इस फोन में 50MP Dual Rear Camera तथा 8MP Selfie Camera दिया जाएगा। वहीं रियलमी 12एक्स 6.72″ FHD+ स्क्रीन सपोर्ट करेगा जो 120Hz रिफ्रेश रेट पर काम करेगी।

Motorola Edge 50 Pro

लॉन्च डेट – 3 अप्रैल

3 अप्रैल को मोटो ऐज 50 प्रो स्मार्टफोन इंडिया में लॉन्च हो रहा है। यह मिडबजट फोन होगा जिसका रेट 25 हजार रुपये के करीब होने की उम्मीद है। बता दें कि यह मोबाइल Snapdragon 7 Gen 3 प्रोसेसर पर काम करेगा जिसमें 12GB RAM मौजूद रहेगी। फोन में 1.5k रेजोल्यूशन व 144Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करने वाली 6.67” pOLED display दी जाएगी। Edge 50 Pro में 50MP Selfie और 50MP Triple Rear Camera दिया जाएगा। इस फोन में 125W fast charging तथा 50W Wireless Charging तकनीक मौजूद रहेगी।

Samsung Galaxy M55 5G

लॉन्च डेट – अप्रैल दूसरा सप्ताह

सैमसंग गैलेक्सी एम55 5जी फोन ग्लोबली लॉन्च हो चुका है तथा अब इंडियन मार्केट में आ रहा है। लीक में इसका स्टार्टिंग प्राइस 26,999 रुपये बताया गया है। यह फोन भी Qualcomm Snapdragon 7 Gen 1 चिपसेट से लैस होकर भारतीय बाजार में कदम रख सकता है। इंटरनेशनल मॉडल की बात करें तो इसमें 50MP Selfie Camera और 50MP Rear Camera दिया गया है। वहीं फोन में 6.7″ की बड़ी AMOLED Display मिलता है जो 120Hz रिफ्रेश रेट पर काम करती है। पावर बैकअप के लिए इस फोन में 25W चार्जिंग तथा 5,000mAh Battery दी गई है।

Samsung Galaxy M15 5G

लॉन्च डेट – अप्रैल दूसरा सप्ताह

उपर बताए गए सैमसंग गैलेक्सी एम55 के साथ ही गैलेक्सी एम15 को भी भारतीय बाजार में उतारा जाएगा। इस लो बजट डिवाइस की कीमत 13,499 रुपये रखी जा सकती है। प्रोसेसिंग के लिए इस मोबाइल में MediaTek Dimensity 6100+ चिपसेट दिया जाएगा जो 6GB RAM के साथ काम करेगा। वहीं फोन को जगाए रखने के लिए इसमें तगड़ी 6,000mAh Battery मिलेगी। यह फोन 50MP Triple Rear Camera तथा 13MP Selfie Camera पर लॉन्च होगा। वहीं Galaxy M15 5G में 90Hz रिफ्रेश रेट वाली 6.5″ AMOLED Display मिलेगी।

Infinix Note 40 Pro 5G Series

लॉन्च डेट – 12 अप्रैल (लीक)

ग्लोबल मार्केट में इनफिनिक्स नोट 40 सीरीज के तहत चार मोबाइल Infinix Note 40 4G, Note 40 Pro 4G, Note 40 Pro 5G और Note 40 Pro+ 5G फोन लॉन्च हुए हैं। यह स्मार्टफोन सीरीज इस महीने इंडिया आ रही है तथा उम्मीद है कि नोट 40 प्रो 5जी व नोट 40 प्रो+ 5जी भारत में लॉन्च किए जाएंगे। ये दोनों मोबाइल MediaTek Dimensity 7020 चिपसेट पर चलते हैं। इनमें 32MP Selfie Camera और 108MP Rear Camera दिया गया है। प्रो मॉडल जहां 45W Charging सपोर्ट करता है वहीं प्रो+ में 100W Fast Charging दी गई है। इनमें 20W Wireless चार्जिंग भी मिलती है। इनफिनिक्स नोट 40 सीरीज में 6.78″ Curved AMOLED स्क्रीन दी गई है जो 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here