सिर्फ 5 मिनट में फुल चार्ज होगा स्मार्टफोन, जल्द आ रही सस्ती फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी

Join Us icon
battery

स्मार्टफोन मेकर कंपनियां नई नई टेक्नोलॉजी के साथ मार्केट में अपने फ़ोन लॉन्च करती है। इन दोनों कंपनियां चार्जिंग टेक्नोलॉजी के लोकर जोरशोर से काम कर रही हैं। मार्केट में फ़िलहाल से 100 से 160W फ़ास्ट चार्ज सपोर्ट करने वाले स्मार्टफ़ोन मौजूद हैं। आने वाले दिनों में फ़ोन फ़ुल चार्ज करने में महज़ पाँच मिनट का वक़्त लेगा। यूनिवर्सिटी ऑफ कैंब्रिज के रिसर्चस का दावा है कि वे जल्द ही नया बैटरी चार्जिंग सिस्टम लेकर आ रहे हैं, जिसकी मदद से फ़ोन की बैटरी सिर्फ़ पांच मिनट में चार्ज हो जाएगी।

फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी पर काम कर रही इस टीम का नेतृत्व कैंब्रिज के कैवेनडिश लैब के डॉ. आश्रय राव कर रहे हैं। यह टीम लिथियम-ऑयन बैटरियों के चार्जिंग और डिस्चार्जिंग बिहेवियर की जांच की है। इसके साथ ही टीम ने चार्जिंग स्पीड कंट्रोल करने वाले एक मैकेनिज्म भी तैयार किया है जो बैटरियों को सुपर-फास्ट स्पीड में चार्ज करता है। यह भी पढ़ें : ऑनलाइन गेम के चक्कर में मां के अकाउंट से चुरा लिए 3.22 लाख रुपए, छत्तीसगढ़ के 12 वर्षीय बच्चे ने कर डाला यह कांड

samsung-galaxy-m32-smartphone-launched-in-india-price-specs-sale-offer

 

Xiaomi की 200W फास्ट चार्ज टेक्नोलॉजी

शाओमी ने हाल में ही 200W हाइपरटेंशन चार्ज टेक्नोलॉजी को पेश किया है। इसकी मदद से Mi 11 स्मार्टफोन सिर्फ 8 मिनट में फुल चार्ज हो जाता है। शाओमी का यह हाइपर चार्ज सिस्टम फिलहाल सिर्फ Mi 11 पर काम करता है। लेकिन कैंब्रिज यूनिवर्सिटी जिस चार्जिंग टेक्नोलॉजी को टेस्ट कर रही वह कम क़ीमत में पेश की जाएगी। इसके साथ ही यह चार्जिंग टेक्नोलॉजी बैटरी ओवरहीटिंग से बचाने के साथ साथ चार्जिंग सर्कल भी बढ़ाएगी। हालाँकि फ़िलहाल यह साफ़ नहीं है कि यह चार्जिंग टेक्नोलॉजी मार्केट में कब उपलब्ध होगी। यह भी पढ़ें : रिलीज़ से पहले बैन होगा Battlegrounds Mobile India! चाइनीज टेक्स्ट के साथ गेम को बताया PUBG Mobile

Infinix ने दिखाया 160W फास्ट चार्ज का दम

infinix-concept-phone-2021-2

बजट और मिड रेंज के स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी Infinix ने MWC 2021 में अपने infinix concept phone 2021 स्मार्टफोन से पर्दा उठाया है। इस स्मार्टफोन को कंपनी ने 160W फास्ट चार्ज सिस्टम के साथ पेश किया है। इनफिनिक्स का दावा है कि यह चार्जिंग टेक्नोलॉजी फोन को मात्र 10 मिनट में फुल चार्ज कर देता है।

लेटेस्ट वीडियो : देखें कैसा होगा अपकमिंग OnePlus Nord 2 का डिजाइन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here