1 दिसंबर से बदल जाएंगे नए सिम कार्ड खरीदने के नियम, जानें फुल डिटेल

Join Us icon
mobile sim card blocked in bihar jharkhand know why in hindi

1 दिसंबर यानी कल से सिम कार्ड खरीदने (Mobile Sim Card New Rules) के लिए आपको कुछ नियमों का पालन करना होगा। अगर आप भी नया सिम खरीदने का सोच रहे हैं तो यह खबर आपको जरूर पढ़नी चाहिए। दरअसल, कल यानी शुक्रवार से सिम कार्ड खरीदने और बेचने दोनों के लिए ही नए नियम लागू होने जा रहे हैं। अगर नियमों की अनदेखी हुई तो 10 लाख तक का जुर्माना या जेल तक हो सकती है।

सिम खरीदने से लेकर बेचने के लिए नए नियम

  • अब सिम कार्ड डीलर का पुलिस और बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन जरूरी है। साथ ही, बिजनेस के लिए बल्क सिम भी प्रत्येक एंप्लायी का KYC करने के बाद ही दिया जाएगा।
  • इस समय देशभर में साइबर फ्रॉड (Cyber Fraud) की घटना तेजी से बढ़ रही है, जिसे रोकने के लिए सरकार की यह एक कोशिश है।
  • सरकार ने अब सिम कार्ड डीलर का पुलिस वेरिफिकेशन अनिवार्य कर दिया है और थोक में ‘कनेक्शन’ देने का प्रावधान अब बंद कर दिया गया है। इसके स्थान पर बिजनेस कनेक्शन का एक नया कॉन्सेप्ट पेश किया जाएगा।
  • बिजनेस की केवाईसी, सिम लेने वाले व्यक्ति की केवाईसी भी की जाएगी। अगर आप बिजनेस या कॉरपोरेट के लिए एक से अधिक सिम लेते हैं, जिसे अपने एंप्लायीज में बांटना चाहते हैं, तो फिर हर उस एंप्लायीज का अलग-अलग KYC कराना जरूरी होगा, जिसे सिम देना चाहते हैं।

लगेगा जुर्माना या जाना होगा जेल

बता दें कि सरकार पहले इन नियमों को 1 अक्टूबर 2023 से लागू करने वाली थी लेकिन बाद में इसे दो महीने के लिए बढ़ा दिया गया था। वहीं, नियमों की अनदेखी करके सिम बेचने पर 10 लाख का जुर्माना देना पड़ सकता है या फिर जेल जाना भी पड़ सकता है।

67 हजार सिम कार्ड डीलर हो चुके हैं ब्लैकलिस्ट

अगस्त में टेलीकॉम मिनिस्टर ने कहा था कि सरकार ने 52 लाख मोबाइल कनेक्शन काट दिए हैं, जबकि 67,000 डीलर को ब्लैकलिस्ट में डाल दिया गया है। मई 2023 से सिम कार्ड डीलरों के खिलाफ 300 एफआईआर दर्ज की गई हैं। मंत्री ने बताया था कि व्हाट्सएप ने भी अपने आप ही लगभग 66,000 अकाउंट्स को ब्लॉक कर दिया है, जो धोखाधड़ी जैसी गतिविधियों में लिप्त थे।

एक व्यक्ति सिर्फ 9 सिम कार्ड ही रख सकता है

आपको बता दें कि भारत में एक व्यक्ति अपने नाम पर ज्यादा से ज्यादा 9 सिम कार्ड (जम्मू-कश्मीर, असम, नॉर्थ-ईस्ट में अधिकतम 6 सिम) ही यूज कर सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here