क्या इंडिया में बंद होना चाहिए Twitter? 10 करोड़ अकाउंट हुए बंद और 90 प्रतिशत भारतीयों को नौकरी से निकाला!

Join Us icon
elon musk fired more than 90 percent twitter employees in india

खुद को दुनिया का सबसे अमीर आदमी बताने वाले Elon Musk भारत के प्रति कैसी सोच रखते हैं, यह समय-समय पर सामने आता रहता है। Tesla Car को इंडिया में बनाने से साफ मना करने के बाद अब एलन मस्क ने Twitter India कर्मचारियों को भी नौकरी से निकाल दिया है। मस्क ने ट्विटर सीईओ Parag Agrawal (पराग अग्रवाल) तक को नहीं छोड़ा और अब ट्विटर इंडिया ऑफिस में भी 90 प्रतिशत कर्मचारियों की छंटनी हो गई है। एलन मस्क की इस कार्रवाई के बाद इंडियन्स का गुस्सा साफ नज़र आ रहा है। भारतीय लोगों को कहना है कि Twitter को इंडिया में बैन कर देना चाहिए और ऐसे ही रिएक्शन हमारे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी आ रहे हैं।

Twitter Ban

Elon Musk द्वारा Twitter खरीदने जाने के बाद से ही पूरी दुनिया में खलबली मची हुई है। एलन मस्क हर देश में मौजूद ट्विटर ऑफिस के लोगों की जॉब खत्म कर रहे हैं। नौकरी की यह तलवार इंडियन कर्मचारियों पर भी चली है और भारत में 90 प्रतिशत ट्विटर कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया है। एलन मस्क की इस कार्रवाई के बाद भारतीयों का गुस्सा भी फूटा है और लोगों ने ट्विटर को इंडिया में बैन करने की मांग उठा दी है। लोगों का कहना है कि Twiiter App को मोबाइल फोंस से अनइंस्टाल कर देना चाहिए।

twitter-ban

Elon Musk का भारत के प्रति रवैया

गौरतलब है कि एलन मस्क पर बार-बार सवालिया निशान उठते रहे हैं कि भारत के प्रति उनकी भावना ज्यादा अच्छी नहीं है। यह मुद्दा पहली बार तब सामने आया था जब देश में Tesla Car की एंट्री होनी थी। एलन मस्क ने टेस्ला कार का भारत में निर्माण करने से साफ मना कर दिया था। देश के परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने काफी प्रयास किए थे कि Elon Musk Tesla के लिए भारत में निवेश करें, लेकिन ऐसा हो नहीं पासा था। उस वक्त यह खबर भी उड़ी थी कि मस्क ने साफ कह दिया था कि जिस जगह पर टेस्ला कार बनेगी नहीं वहां पर टेस्ला कार बिकेगी भी नहीं।

elon musk fired more than 90 percent twitter employees in india

Twitter कर्मचारियों को नौकरी से निकाला

रिपोर्ट के मुताबिक पिछले सप्ताह में तकरीबन 3700 लोगों को नौकरी से निकाला गया हैं वहीं सिर्फ इंडिया में ही 90% कर्मचारियों की छुट्टी कर दी गई है और सभी की जॉब चली गई है। अब ट्विटर इंडिया ऑफिस में अब 10 से 12 लोग की बचे हैं। इस छंटनी को लेकर एलन मस्क का कहना है कि ट्विटर को हर दिन 4 मि​लियन डॉलर यानी तकरीबन 33 करोड़ रुपये का नुकसान हो रहा है और इस नुकसार को बचाने के लिए ही ट्विटर कर्मचारियों को नौकरी से निकाला गया है।

elon musk fired more than 90 percent twitter employees in india

Twitter Blue Tick भी बिकेगा

एलन मस्क ने ट्विटर की कमान संभालने के कुछ ही दिनों में यह अनाउंस कर दिया है कि अब Twitter Blue Tick पाने के लिए लोगों को पैसा चुकाना पड़ेगा। ट्विटर ब्लू टिक को वेरिफाईड अकाउंट भी कहा जाता है। अब से ट्विटर ब्लू टिक पाने के लिए हर व्यक्ति को 20 डॉलर चुकाने होंगे। अभी तक यह वेरिफिकेशन मुफ्त में मिलता था, लेकिन अब इसके लिए पैसे देने होंगे। यहां भी Elon Musk ने अपना बिजनेस माइंड लगाया और ट्विटर को पैसा कमाने का जरिये बना लिया है। आपको बता दें कि भारत के नेता, अभिनेता और सेलिब्रिटीज सभी के पास ट्विटर ब्लू टिक है और अब इन्हें भी एलन मस्क को पैसा देना होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here