एसबीआई एटीएम पिन जनरेट कैसे करें, यहां देखें सबसे आसान तरीका

Join Us icon
SBI Pin genration

26अगर आप भी एसबीआई एटीएम कार्ड धारक हैं और नए कार्ड के पिन को जनरेट करने के लिए परेशान हो रहे हैं तो इसका हल हम आपको इस आर्टिकल में दने वाले हैं। भारतीय स्टेट बैंक (SBI) अपने ग्राहकों ऐसी सुविधा देता, जिससे आप घर बैठे अपने SBI ATM डेबिट कार्ड का पिन जनरेट कर सकते हैं। इस तरह के पिन को जनरेट करने के तरीके को ग्रीन पिन जनरेशन कहा जाता है। आइए जानते क्या हैं कि कैसे एसबीआई एटीएम पिन सिर्फ एक SMS और नेट बैंकिंग से जनरेट किया जा सकता है।

एटीएम पिन एसएमएस से करें जनरेट

      • एसबीआई एटीएम पिन को एसएमएस के माध्यम से जनरेट करने के लिए रजिस्टर्ड नंबर से पिन < एटीएम कार्ड के लास्ट चार डिजिट> <अकाउंट नंबर के लास्ट चार डिजिट> लिखकर 567676 नंबर पर सेंड कर दें।
      • इस मैसेज के बाद आपको वन टाइम पासवर्ड (OTP) आएगा। यह OTP दो दिन के लिए वैध होगा।
      • 2 दिन के अंदर ग्राहक को SBI ATM पर जाकर इस ओटीपी की मदद से SBI ATM PIN जनरेट किया जाएगा।

IVR (कस्टमर केयर) सिस्‍टम से ऐसे सेट करें पिन

    • आईवीआर सिस्टम के जरिए SBI डेबिट कार्ड ग्रीन पिन जनरेट करने के लिए आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से टोल फ्री नंबर 1800 112 211 या 1800 425 3800 पर कॉल करना होगा।
    • कॉल लगाने से पहले अपना एटीएम कार्ड और अकाउंट नंबर साथ रखें ताकि जरूरत पड़ने पर सारी जानकारियां तुरंत दर्ज करें।
    • कॉल लगने के बाद एटीएम/डेबिट कार्ड संबंधी सेवाओं के लिए 2 दबाएं।
    • इसके बाद पिन जनरेशन के लिए 1 दबाएं। अगर कस्टमर एजेंट से बात करना है तो 2 दबाना होगा।

ऑनलाइन ऐसे बनाएं एसबीआई एटीएम पिन

    • इसके लिए सबसे पहले आपको www.onlinesbi.com पर जाना होगा। जहां पर यूजर आईडी और अपना पासवर्ड डालकर लॉग इन करना होगा।
    • इसके बाद वेबसाइट पर ई-सर्विसेस के टैब के अंदर ‘एटीएम कार्ड सर्विसेस’ को सेलेक्ट करें।
    • इस सेक्शन में ‘एटीएम पिन जनरेशन’ पर क्लिक करें जहां आपको दो ऑप्शन वन-टाइम पसार्वड (ओटीपी) और प्रोफाइल पासवर्ड दिखाई देंगे। इसके बाद एटीएम पिन जनरेशन पर क्लिक करें।
    • इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी भेजा जाएगा।
    • ओटीपी आने के बाद आपको सेविंग अकाउंट पर जाना होगा, जिससे आपका डेबिट कार्ड लिंक है। फिर उस एटीएम कार्ड को
    • सिलेक्‍ट करें जिसके लिए पिन जनरेट करना है। इसके बाद सब्मिट पर क्लिक करें। आप उस नए पिन के पहले दो अंकों को दर्ज करें जिसे आप क्रिएट करना चाहते हैं।
    • बाकी के दो अंक एसएमएस के जरिये आपको भेजे जाएंगे। इसके बाद पहले दो अंक और मोबाइल नंबर पर मैसेज के जरिए मिले दो अंकों एक साथ दर्ज करें और सब्मिट पर क्लिक करें।
    • इस तरह से आपका पिन इंटरनेट बैंकिंग के जरिए जनरेट हो जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here