Samsung जल्द लॉन्च करेगा Galaxy M सीरीज का नया दमदार फोन, जानें कब करेगा एंट्री

सैमसंग भारत में अगले हफ़्ते 5 जुलाई को नया स्मार्टफ़ोन लॉन्च करने वाला है। सैमसंग ने कंफर्म किया है कि वह 5 जुलाई को भारत में Galaxy M सीरीज़ के स्मार्टफ़ोन को लॉन्च करेगा।हालांकि सैमसंग ने कंफर्म नहीं किया है कि वह भारत में कौन सा स्मार्टफ़ोन लॉन्च करेगा। अटकलें है कि कंपनी काफ़ी लंबे समय से इंतज़ार किए जा रहे हैं Samsung Galaxy M13 5G स्मार्टफ़ोन को इंडिया मार्केट में लॉन्च कर सकता है। सैमसंग ने इससे पहले Samsung Galaxy M13 4G स्मार्टफ़ोन को भारत में बीते मई महीने में लॉन्च किया था। अपकमिंग Samsung Galaxy M13 5G स्मार्टफ़ोन का भारत में प्रोडक्शन भी शुरू हो गया है। इस फ़ोन के रियर पैनल की इमेज भी सामने आ चुके हैं। इसके साथ ही सैमसंग का यह अपकमिंग स्मार्टफ़ोन कई सारे सर्टिफिकेशन्स वेबसाइट पर स्पॉट किया जा चुका है। यहां हम आपको सैमसंग के अपकमिंग Galaxy M13 5G स्मार्टफ़ोन के लॉन्च को लेकर जानकरी दे रहे हैं।

Samsung Galaxy M13 5G इंडिया लॉन्च

सैमसंग ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से यह जानकारी शेयर की है कि वह भारत में 5 जुलाई को Galaxy M सीरीज़ का नया फ़ोन लॉन्च करने जा रहा है। सैमसंग के अपकमिंग फ़ोन को लेकर अटकलें है कि यह Samsung Galaxy M13 5G हो सकता है। सैमसंग के अपकमिंग गैलेक्सी एम सीरीज़ को लेकर बताया जा रहा है कि यह ब्लू, ब्राउन और ग्रीन कलर ऑप्शन में पेश किया जाएगा। संभव है कि फोन की सेल 5 जुलाई से ही शुरू हो जाए।

Samsung Galaxy M13 5G डिजाइन

सैमसंग के अपकमिंग गैलेक्सी एम13 5G स्मार्टफोन के लीक इमेज से पता चलता है कि सैमसंग के इस फोन में सेल्फी कैमरा के लिए वाटरड्रॉप नॉच दिया जाएगा। इसके साथ ही डिस्प्ले के चारों ओर बैजल्स दिए जाएंगे। सैमसंग के इस स्मार्टफोन के दाएं ओर वॉल्यूम रॉकर और पावर बटन दिया जाएगा। इस फोन के पावर बटन में फिंगरप्रिंट दिया जाएगा।

Samsung Galaxy M13 5G स्मार्टफोन के बाएं ओर सिम ट्रे दिया जाएगा। इसके साथ ही फोन के बॉटम में स्पीकर ग्रिल और USB टाइप सी पोर्ट दिया जाएगा। इस फोन के रियर पैनल में LED फ्लैश के साथ डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा। इसके साथ ही फोन के बैक पैनल में सैमसंग का लोगों भी दिया जाएगा। सैमसंग के Galaxy M13 5G स्मार्टफोन का बैक पैनल पॉलीकार्बोनेट का बना होगा।

Samsung Galaxy M13 5G स्पेसिफिकेशन्स

Samsung Galaxy M13 5G स्मार्टफोन में 6.5-इंच का Full-HD+ LCD पैनल दिया जाएगा। सैमसंग के इस फोन में MediaTek का Dimensity 700 चिपसेट दिया जाएगा। सैमसंग के इस फोन में 5,000mAh की बैटरी और 15W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया जाएगा। इसके साथ ही सैमसंग के इस फोन में 6GB की रैम और 128GB स्टोरेज दिया जाएगा। यह भी पढ़ें : 50MP कैमरा, 80W फास्ट चार्ज के साथ आया OnePlus Nord 2T, जानें कीमत से लेकर सबकुछ

Samsung Galaxy M13 5G स्मार्टफोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। सैमसंग के इस फोन का प्राइमरी कैमरा 50MP का हो सकता है जिसके साथ 2MP का सेकेंडरी कैमरा सेंसर दिया जाएगा। इसके साथ ही फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 5MP का कैमरा दिया जाएगा।