Samsung का नया फोन बीआईएस सर्टिफिकेशन पर हुआ स्पॉट, क्या जल्द होगा लॉन्च?

Join Us icon
samsung galaxy a24 4g phone launch details and specifications leaked
Highlights

  • Samsung फोन को SM-E546B/DS मॉडल नंबर के साथ स्पॉट किया गया है।
  • हैंडसेट इंडिया में 5G सपोर्ट के साथ जल्द लॉन्च किया जा सकता है।
  • उम्मीद है कि Galaxy F54 को फ्लिपकार्ट के माध्यम से सेल किया जाएगा।

सैमसंग के नए फोन को बीआईएस सर्टिफिकेशन साइट पर SM-E546B/DS मॉडल नंबर के साथ स्पॉट किया गया है। इस लिस्टिंग को 91mobiles ने एक्सक्लूसिव तौर पर देखा है। हालांकि, अभी मार्केटिंग नाम सामने नहीं आया है। लेकिन, माना जा रहा है कि यह कंपनी की एफ-सीरीज के अंदर आने वाला Samsung Galaxy F54 5G होगा। इसका मतलब है कि यह अभी मौजूद Galaxy F42 के अपग्रेडेड वर्जन के तौर पर एंट्री करेगा।

5G सपोर्ट से होगा लैस?

फोन के बारे में और भी बहुत कुछ पता नहीं है। लेकिन हम अनुमान लगा सकते हैं कि फोन मिड-रेंज कैटेगीर में 5जी नेटवर्क सपोर्ट के साथ आएगा। वहीं, अन्य एफ-सीरीज़ मॉडल की तरह, नए सैमसंग गैलेक्सी एफ54 को सैमसंग की अपनी ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म के अलावा ऑनलाइन फ्लिपकार्ट के माध्यम से भी बेचा जाएगा। चूंकि फोन वेब पर दिखाई दिया, हमें जल्द ही इसके बारे में और जानकारी आने की उम्मीद है। इसे भी पढ़ें: 8GB RAM और 48MP Camera के साथ लॉन्च हुआ Samsung Galaxy A34 5G फोन

galaxy-f54-bis

Galaxy F54 5G से पहले आ सकता है Galaxy F14

इसके अलावा आपको याद दिला दें 91mobiles ने हाल ही में विशेष रूप से सैमसंग गैलेक्सी F14 के डिजाइन और कलर ऑप्शन की जानकारी दी थी। हैंडसेट के अगले हफ्ते की शुरुआत में भारत में लॉन्च होने की उम्मीद है और यह 5जी नेटवर्क सपोर्ट के साथ आ सकता है। वहीं, फोन की कीमत लगभग 15,000 रुपये होने की उम्मीद है। डिज़ाइन रेंडर से पता चलता है कि फोन ग्रीन और पर्पल कलर ऑप्शन में आएगा और इसमें पॉलीकार्बोनेट बिल्ड हो सकता है। इसे भी पढ़ें: Samsung Galaxy M14 5G फोन होगा इंडिया में लॉन्च, 6GB RAM के साथ सपोर्ट पेज हुआ लाइव

इस फोन के रेंडर्स से पता चला है कि फोन में पीछे की तरफ डुअल कैमरा सेंसर और एक एलईडी फ्लैश होगा। वहीं, किनारे थोड़े घुमावदार होंगे। इसके अलावा हम अनुमान लगा सकते हैं कि फोन एंड्रॉइड 13 ओएस के साथ आ सकता है, जिसमें 15W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 6000mAh की बड़ी बैटरी हो सकती है। फोन में 60Hz रिफ्रेश रेट के साथ IPS HD+ डिस्प्ले हो सकता है। हमें जल्द ही फोन के बारे में और जानकारी मिलने की उम्मीद है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here