10 जुलाई को लॉन्च होंगे Samsung Galaxy Z Fold6 और Z Flip6, कंपनी ने किया कन्फर्म

Join Us icon
samsung-galaxy-z-fold-6-and-z-flip-6-marketing-poster-leaked

सैमसंग के लिए आखिरकार अपने अगले अनपैक्ड इवेंट (Galaxy Unpacked July 2024) की डेट का ऐलान आधिकारिक तौर पर कर दिया है। कंपनी ने एक प्रैस रिलीज शेयर कर बताया है कि 10 जुलाई को पेरिस में अनपैक्ड इवेंट का आयोजन किया जाएगा। इसके अलावा कंपनी ने ऑफिशियल किया है कि इस इवेंट के दौरान कंपनी नए Galaxy Z सीरीज यानी Galaxy Z Fold6 और Z Flip6 को उतारेगी। साथ ही खबर है कि कंपनी इस इवेंट में Watch7, Watch Ultra और Galaxy Ring को पेश कर सकती है।

यहां देख सकेंगे इवेंट लाइव

अगर आप इस इवेंट को घर बैठे लाइव देखना चाहते हैं तो आपको 10 जुलाई को होने वाले इवेंट को Samsung.com, सैमसंग न्यूज़रूम और सैमसंग के YouTube चैनल पर दोपहर 3 बजे CEST यानी भारतीय समयनुसार 6:30 pm पर लाइव स्ट्रीम किया जाएगा। साथ ही इन डिवाइसेज में आपको धांसू स्पेसिफिकेशन्स और दमदार कैमरा भी देखने को मिलेगा। आइए जानते हैं डीटेल।

सैमसंग गैलेक्सी Z फोल्ड 6 की स्पेसिफिकेशन्स (लीक)

  • लीक रिपोर्ट्स के अनुसार कंपनी इस फोन में 2160×1856 पिक्सल रिजोल्यूशन के साथ 7.6 इंच का इंटरनल डाइनैमिक AMOLED 2x डिसप्ले मिल सकती गै।
  • वहीं, इसका आउटर डाइनैमिक AMOLED 2x डिस्प्ले 2376×968 पिक्सल रिजोल्यूशन के साथ आएगा और इसका साइज 6.3 इंच का हो सकता है।
  • फोन में ऑफर किए जाने वाले दोनों डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेंगे। फोन के आउटर डिसप्ले पर आपको 10 मेगापिक्सल का पंच-होल कैमरा देखने को मिल सकता है।
  • वहीं, इनर डिस्प्ले पर कंपनी 4 मेगापिक्सल का सेंसर देने वाली है। फोन के बैक पैनल पर एलईडी फ्लैश के साथ तीन कैमरे देखने को मिल सकते हैं।
  • इनमें 50 मेगापिक्सल के मेन लेंस के साथ एक 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड ऐंगल लेंस और एक 10 मेगापिक्सल का टेलिफोटो सेंसर भी शामिल हो सकता है। फोन का मेन कैमरा OIS सेंसर के साथ आएगा और इससे 8K वीडियो भी शूट होगा।
  • फोन 12जीबी रैम और 512जीबी के इंटरनल स्टोरेज के साथ आएगा। प्रोसेसर के तौर पर इसमें आपको स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 देखने को मिल सकता है। फोन की बैटरी 4400mAh की होगी, जो 25 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी।

सैमसंग गैलेक्सी Z फ्लिप 6 की स्पेसिफिकेशन्स (लीक)

  • गैलेक्सी Z फ्लिप 6 में कंपनी की ओर से 2640×1080 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.7 इंच का डाइनैमिक AMOLED 2x डिसप्ले दे सकती है।
  • यह 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा। फोन का कवर डिसप्ले 3.4 इंच का हो सकता है।
  • कंपनी इस फोन को 512जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन में लॉन्च कर सकते है। प्रोसेसर के तौर पर इसमें स्नपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट दिया जा सकता है।
  • फोटोग्राफी के लिए कंपनी इस फोन में 50 मेगापिक्सल के मेन कैमरा के साथ एक 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड ऐंगल कैमरा मिलेगा।
  • वहीं, सेल्फी के लिए इसमें कंपनी 10 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा देने वाली है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here