सैमसंग Galaxy Z Fold5 हुआ लॉन्च, जानें इस मुड़ने वाले फ्लैगशिप फोन की ताकत और कीमत

Join Us icon
Samsung Galaxy Z fold 5
Highlights

  • अनपैक्ड इवेंट में Galaxy Z Fold5 लॉन्च हो गया है। 
  • यह फोन पूरी तरह खुल जाने पर एक टैबलेट का फील देता है।
  • इसमें दमदार क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 प्रोसेसर लगा है।

सैमसंग ने गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट में अपने बहुचर्चित फोल्डेबल फोन Galaxy Z Fold5 को लॉन्च कर दिया है। यह इवेंट साउथ कोरिया के सियोल में रखा गया है। इसमें Galaxy Z Flip 5, टैबलेट सहित अन्य स्मार्ट गैजेट ने भी एंट्री ली है। इस पोस्ट में आप गैलेक्सी Z फोल्ड5 की कीमत, फीचर्स, स्पेसिफिकेशंस और डिजाइन से जुड़ी डिटेल देखे सकते हैं।

Galaxy Z Fold5 की कीमत

सैमसंग के गैलेक्सी Z फोल्ड 5 की कीमत 256GB वैरिएंट के लिए $1,799 यानी करीब 1,47,000 रुपये है। जबकि 512GB स्टोरेज ऑप्शन $1,919 यानी लगभग 1,57,000 रुपये का है वहीं, टॉप मॉडल 1TB स्टोरेज $2,159 यानी करीब 1,77,000 रुपये का है। बता दें कि कंपनी कल गुरुवार 27 जुलाई को भारतीय कीमत की डिटेल दे सकती है।

Galaxy Z Fold5 डिजाइन

फोन के डिजाइन की बात करें तो Z Fold5 किसी टैब से कम नहीं है। यह पूरी तरह खुल जाने पर एक टैबलेट का फील देता है। फोन के बैक पैनल पर एक छोटा एलईडी फ्लैश और ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप देखने को मिलता है। जबकि डिस्प्ले पर एक अंडर डिस्पले कैमरा और एक सेल्फी कैमरा लगाया गया है। कलर ऑप्शन की बात करें तो डिवाइस आईसी ब्लू, फैंटम ब्लैक, क्रीम, ग्रे और ब्लू जैसे कलर ऑप्शन में आया है।

Galaxy Z Fold5 के स्पेसिफिकेशंस

  • प्राइमरी डिस्प्ले: सैमसंग के नए फोल्डेबल फोन में 7.6 इंच का QXGA+ डायनेमिक एमोलेड 2X इंफिनिटी फ्लेक्स प्राइमरी डिस्पले दिया गया है। इस पर 120Hz एडाप्टिव रिफ्रेश रेट, 2176 x 1812 का पिक्सल रिजॉल्यूशन और 374 पीपीआई सपोर्ट मिल जाता है।
  • कवर डिस्प्ले: फोन के कवर डिस्प्ले की बात करें तो यह 6.2 इंच एचडी प्लस डायनेमिक एमोलेड डिस्पले है। इसमें 2316 x 904 का पिक्सल रिजॉल्यूशन, 402 पीपीआई सपोर्ट और 120Hz रिफ्रेश रेट मिलता है।
  • प्रोसेसर: फोन के प्रोसेसर की बात करें तो यह फोन दमदार क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 प्लेटफार्म पर बेस्ड है।
  • मेमोरी: स्टोरेज के मामले में डिवाइस में 12 जीबी तक रैम +512जीबी तक इंटरनल स्टोरेज मौजूद है।
  • कैमरा: डिवाइस के बैक पैनल पर 50 मेगापिक्सल का वाइड एंगल कैमरा, 10 मेगापिक्सल का 3X ऑप्टिकल जूम टेलिफोटो कैमरा और 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा लगा हुआ है। इसके साथ सेल्फी के लिए 10 मेगापिक्सल का कवर कैमरा और 4 मेगापिक्सल का अंडर डिस्पले कैमरा मिलता है।
  • बैटरी: बैटरी के मामले में डिवाइस 4400एमएएच की डुअल बैटरी से लैस है। जिसमें 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। कंपनी का दावा है कि यह फोन 30 मिनट में 50 प्रतिशत तक चार्ज हो सकता है। डिवाइस में वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट भी मिलता है।
  • सुरक्षा: सुरक्षा के लिए डिवाइस में IPX8 रेटिंग दी गई है। जिसकी मदद से यह वाटर रजिस्टेंस बन जाता है। इसके साथ फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है।
  • कनेक्टिविटी: कनेक्टिविटी के लिहाज से मोबाइल में डुअल नैनो सिम 5G, वाईफाई 6, ब्लूटूथवी 5.3 जैसे फीचर्स मिल रहे हैं।
  • वजन और डायमेंशन: Galaxy Z Fold5 अनफोल्ड होने पर 129.9x 154.9 x 6.1एमएम का है। जबकि फोल्ड होने पर इसका डायमेंशन 67.1 x 154.9 x 13.4एमएम है। वहीं, वजन 253 ग्राम का है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here