कैसे होंगे Samsung Galaxy Z Fold 6 और Flip 6, यहां देखें इमेज, प्राइस, स्पेसिफिकेशन्स और लॉन्च डिटेल्स

Join Us icon

सैमसंग के मुड़ने वाले फोन आ रहे हैं। कंपनी ने अनाउंस कर दिया है कि वह 10 जुलाई को गैलेक्सी अनपैक्ड ईवेंट का आयो​जन करेगी जिसके मंच से Samsung Galaxy Z Fold6 और Galaxy Z Flip6 लॉन्च किए जाएंगे। यह फोल्डेबल फोंस की नई जनरेशन पहले से अधिक पावरफुल और ज्यादा एडवांस होगी। Galaxy Z smartphone इंडिया लॉन्च डिटेल के साथ ही इनकी अनुमानित कीमत तथा लीक्ड स्पेसिफिकेशन्स आप आगे पढ़ सकते हैं।

Galaxy Unpacked 2024

सैमसंग 10 जुलाई को पेरिस में एक बड़े ईवेंट का आयोजन करने वाली है जिसके मंच से नए ज़ेड सीरीज स्मार्टफोन पेश किए जाएंगे। इस ग्लोबल ईवेंट के जरिये ही Samsung Galaxy Z Fold 6 और Galaxy Z Flip 6 इंडिया में लॉन्च होगा। फोन लॉन्च का कार्यक्रम 10 जुलाई की शाम 6 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा जिसे सैमसंग वेबसाइट तथा कंपनी के सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लाइव देखा जा सकेगा।

यहां देखें लॉन्च ईवेंट लाइव

सैमसंग गैलेक्सी ज़ेड फ्लिप 6 5जी की डिटेल्स (लीक)

Samsung Galaxy Z Flip 6 प्राइस

उम्मीद है कि सैमसंग गैलेक्सी ज़ेड फ्लिप 6 5जी स्मार्टफोन इंडिया में 12GB RAM के साथ दो मैमोरी वेरिएंट्स में उपलब्ध होगा। मोबाइल के 256GB स्टोरेज मॉडल का प्राइस जहां 1 लाख रुपये से कम रखने की कोशिश करेगी, वहीं 512GB वाले बड़े वेरिएंट का रेट बेस मॉडल से 10 से 15 हजार रुपये ज्यादा हो सकता है। अनुमान है कि Samsung Galaxy Z Flip 6 की कीमत 99,999 रुपये से शुरू हो सकती है।

Samsung Galaxy Z Flip 6 इमेज

Samsung Galaxy Z Flip 6 स्पेसिफिकेशन्स

डिस्प्ले

सैमसंग गैलेक्सी ज़ेड फ्लिप 6 5जी फोन को Dynamic AMOLED 2X डिस्प्ले पर लॉन्च किया जा सकता है। इस फोन में 1080 x 2640 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.7-इंच की मेन FHD+ स्क्रीन दी जा सकती है जो 120Hz रिफ्रेश रेट पर काम करेगी। वहीं फोन की कवर डिस्प्ले 3-9-इंच हो सकती है। बाहरी स्क्रीन पर भी एमोलेड पैनल पर इस्तेमाल किया जा सकता है।

कैमरा

फोटोग्राफी के मामले में Galaxy Z Flip 6 अपने पुराने Z Flip5 की तुलना में काफी एडवांस होगा। इसके डुअल रियर कैमरा सेटअप में एफ/1.8 अपर्चर वाला 50MP मेन कैमरा सेंसर तथा एफ/2.2 अपर्चर वाला 12MP ultrawide एंगल लेंस दिया जा सकता है। याद दिला दें कि फ्लिप 5 में 12MP मेन लेंस मिलता है। वहीं मौजूद फ्लिप फोन जहां 10 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है वहीं नया Z Flip6 32MP Selfie कैमरा के साथ लॉन्च हो सकता है।

परफॉर्मेंस

सैमसंग गैलेक्सी ज़ेड फ्लिप 6 स्मार्टफोन प्रोसेसिंग के मामले में एडवांस होगा। यह मोबाइल Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 सीपीयू पर लॉन्च किया जा सकता है। यह 4नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना ऑक्टा-कोर प्रोसेसर है जो 3.4गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड पर रन करने की क्षमता रखता है।

मैमोरी

Samsung Galaxy Z Flip 5 इंडिया में 8GB RAM पर लॉन्च हुआ था जो 256GB और 512GB स्टोरेज पर बिक रहा है। कंपनी अपने नए फ्लिप फोन को पहले से अधिक पावरफुल बना रही है। जानकारी सामने आ रही है कि नया Z Flip 6 12GB RAM पर लॉन्च होगा। फोन के स्टोरेज ऑप्शन्स पहले जैसे ही होंगे तथा इसे 256जीबी व 512जीबी मैमोरी में खरीदा जा सकेगा।

बैटरी

बड़ी स्क्रीन, ज्यादा रैम और पावरफुल प्रोसेसर को बैकअप देने के लिए Samsung Galaxy Z Flip 6 में बैटरी भी बड़ी लगाई जाएगी। लीक्स के अनुसार नया फ्लिप फोन 4000mAh battery पर लॉन्च किया जाएगा। पहले वाले मॉडल में 3,700एमएएच बैटरी दी गई है। इस अधिक एमएएच पावर के अलावा भी फोन में बेहतर बैटरी हेल्थ तथा एडवांस 25W चार्जिंग तकनीक मौजूद रहेगी।

सैमसंग गैलेक्सी ज़ेड फोल्ड 6 5जी की डिटेल्स (लीक)

Samsung Galaxy Z Fold 6 इमेज

Samsung Galaxy Z Fold 6 प्राइस

गैलेक्सी ज़ेड फोल्ड 6 5जी सैमसंग का अभी तक का सबसे महंगा स्मार्टफोन साबित हो सकता है। अगर लीक की मानें तो इस मोबाइल की कीमत 2,29,999 रुपये तक जा सकती है। यह फोन के 12GB RAM + 1TB Storage मॉडल का रेट बताया जा रहा है। वहीं लीक के मुताबिक 12GB RAM + 256GB मैमोरी वाला Galaxy Z Fold 6 1,96,000 रुपये में तथा 12GB+512GB मॉडल 2,08,000 रुपये में लॉन्च हो सकता है। बहरहाल इस कीमत को फोन लॉन्च तक महज एक ​अफवाह ही माना जा रहा है।

Samsung Galaxy Z Fold 6 स्पेसिफिकेशन्स

डिस्प्ले

Samsung Galaxy Fold 6 5G फोन को titanium फ्रेम पर लॉन्च किया जाएगा। इस मोबाइल में 7.6-इंच की मेन स्क्रीन दी जा सकती है जो 2x Dynamic AMOLED पैनल पर बनी होगी तथा 120Hz रिफ्रेश रेट पर काम करेगी। वहीं मोबाइल में 6.3-इंच की कवर स्क्रीन देखने को मिल सकती है जो डायनामिक एमोलेड पैनल पर बनी होगी तथा 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट पर काम करेगी।

प्रोसेसर

गैलेक्सी ज़ेड फ्लिप 6 की ही तरह फोल्ड6 को भी Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर पर लॉन्च किया जा सकता है। इस फोन में भी 12जीबी रैम की पावर दी जा सकती है जिसके साथ 256जीबी और 512जीबी सहित 1टीबी स्टोरेज ऑप्शन भी देखने को मिलेगा।

कैमरा

फोटोग्राफी के लिए Galaxy Fold6 5G फोन ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट करेगा। लीक के अनुसार इसके बैक पैनल पर 50MP OIS प्राइमरी कैमरा सेंसर दिया जाए जो 12MP ultrawide एंगल लेंस तथा 10MP telephoto लेंस के साथ मिलकर काम करेगा। वहीं गैलेक्सी फोल्ड6 5जी के फ्रंट पैनल पर 10MP + 4MP सेल्फी सेंसर दिए जाने की बात लीक में सामने आ रही है।

बैटरी

लीक्स की मानें तो सैमसंग गैलेक्सी ज़ेड6 स्मार्टफोन पावर बैकअप के लिए 4,400mAh battery सपोर्ट करेगा। वहीं इस बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए स्मार्टफोन में 25W फास्ट चार्जिंग तकनीक दी जा सकती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here