Samsung Galaxy Z Flip 6 इंडिया में लॉन्च, इस मुड़ने वाले मोबाइल में मिलेगा 50MP Camera और 12GB RAM

Join Us icon
Galaxy Z Flip6 Flex

सैमसंग का मुड़ने वाला मोबाइल इंडिया में लॉन्च हो गया है। गैलेक्सी ज़ेड सीरीज़ की नई जेनरेशन को मार्केट में उतारते हुए कंपनी ने ​Galaxy Z Fold6 और Galaxy Z Flip6 भारत में पेश कर दिए हैं। ज़ेड फोल्ड6 की डिटेल (यहां क्लिक) कर पढ़ सकते हैं तथा बेहद ही स्टाइलिश लुक तथा पावरफुल स्पेसिफिकेशन्स से लैस सैमसंग गैलेक्सी ज़ेड फ्लिप6 5जी फोन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी आगे दी गई है।

Samsung Galaxy Z Flip6 की कीमत

  • 12GB RAM + 256GB Storage = 1,09,999 रुपये
  • 12GB RAM + 512GB Storage = 1,21,999 रुपये

सैमसंग गैलेक्सी ज़ेड फ्लिप 6 5जी फोन इंडिया में 12जीबी रैम पर लॉन्च हुआ है जो 256जीबी और 512जीबी स्टोरेज पर खरीदा जा सकेगा। फोन के 12जीबी+256जीबी मॉडल का प्राइस 109,999 रुपये तथा 12जीबी+512जीबी वेरिएंट का रेट 121,999 रुपये है। Galaxy Z Flip6 कई अटरेक्टिव कलर में बिकेगा जिसे Silver Shadow, Yellow, Blue और Mint में खरीदा जा सकेगा। वहीं कंपनी वेबसाइट पर इसके Crafted Black, White और Peach कलर मॉडल भी उपलब्ध होंगे।

  • ऑफर्स की बात करें तो सैमसंग अपग्रेड स्कीम के तहत यूजर्स 8000 रुपये का डिस्काउंट पा सकते हैं। वहीं इसके विकल्प में बैंक कार्ड्स पर भी 8000 रुपये का कैशबैक प्राप्त होगा। ग्राहक इन दोनों में से किसी एक ही स्कीम का फायदा ले सकेंगे।
  • इसी तरह सिर्फ 999 रुपये एक्स्ट्रा देकर 9999 रुपये की वैल्यू वाला रिप्लेसमेंट पैक पा सकते हैं जिसमें फोन स्क्रीन या किसी भी मोबाइल पार्ट को साल में दो बार मुफ्त में बदलवाया जा सकेगा।
  • Samsung ​Galaxy Z Flip6 को 9 महीने की नो कॉस्ट ईएमआई के तहत भी खरीदा जा सकता है।
  • जो मोबाइल यूजर पहले से ही कोई सैमसंग फ्लैगशिप फोन चला रहे हैं, उसे एक्सचेंज में देने पर 15 हजार रुपये तक का बेनिफिट मिलेगा।
Samsung Galaxy Z Flip6 Price
Rs. 109,990
Go To Store
Rs. 109,999
Go To Store
See All Prices

Samsung Galaxy Z Flip 6 की इमेज

Samsung ​Galaxy Z Flip6 की स्पेसिफिकेशन्स

  • 6.7″ 120हर्ट्ज़ डायनामिक एमोलेड 2एक्स स्क्रीन
  • 3.4″ 60हर्ट्ज़ सुपर एमोलेड कवर डिस्प्ले
  • क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 3
  • 12जीबी रैम + 512जीबी स्टोरेज
  • 50एमपी + 12एमपी बैक कैमरा
  • 10एमपी फ्रंट कैमरा
  • 25वॉट 4,000एमएएच बैटरी

मेन स्क्रीन : गैलेक्सी ज़ेड फ्लिप6 5जी फोन 22:9 आस्पेक्ट रेश्यो पर बना है जो 2640 x 1080 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली 6.7-इंच की फुलएचडी+ प्राइमरी डिस्प्ले सपोर्ट करती है। यह Dynamic AMOLED 2X पैनल पर बनी राउंड कॉर्नर स्क्रीन है जो 120Hz रिफ्रेश रेट पर काम करती है। कपंनी ने इसे Infinity Flex Display का नाम दिया है।

कवर स्क्रीन : Samsung ​Galaxy Z Flip6 को फोल्ड करने पर 3.4-इंच की सेकेंडरी डिस्प्ले सामने आती है। इस कवर स्क्रीन को Super AMOLED पैनल पर बनाया गया है जो 60Hz रिफ्रेश रेट पर काम करती है तथा 720 x 748 पिक्सल रेजोल्यूशन सपोर्ट करती है।

प्रोसेसर : सैमसंग गैलेक्सी ज़ेड फ्लिप 6 एंड्रॉयड 14 आधारित One UI 6.1.1 पर लॉन्च हुआ है। प्रोसेसिंग के लिए इसमें 4नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया जो 3.3गीगाहर्ट्ज़ तक की क्लॉक स्पीड पर रन करता है। बता दें कि Galaxy Z Fold6 भी इस चिपसेट पर चलता है।

मैमोरी : Galaxy Z Flip6 इंडिया में दो मैमोरी वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया है। फोन का बेस मॉडल 12GB RAM के साथ 256GB storage सपोर्ट करता है। वहीं बड़े वेरिएंट में 12GB रैम के साथ 512GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है।

बैक कैमरा : फोटोग्राफी के लिए यह फोल्डेबल सैमसंग स्मार्टफोन डुअल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। इसके बैक पैनल पर एफ/1.8 अपर्चर वाला 1.0μm 50MP Wide-angle OIS सेंसर दिया गया है जो एफ/2.2 अपर्चर वाले 12MP Ultra-Wide एंगल लेंस के साथ मिलकर काम करता है।

फ्रंट कैमरा : सेल्फी खींचने, वीडियो कॉलिंग करने तथा रील्स बनाने के लिए Samsung ​Galaxy Z Flip6 10MP Selfie Camera सपोर्ट करता है। यह 1.22μm Pixel साइज़ सेंसर है जो 85˚ FOV सपोर्ट करता है तथा एफ/2.2 अपर्चर पर काम करता है।

बैटरी : पावर बैकअप के लिए सैमसंग गैलेक्सी ज़ेड फ्लिप6 5जी फोन 4,000mAh बैटरी सपोर्ट करता है। वहीं इस बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए स्मार्टफोन को 25W फास्ट चार्जिंग तथा फास्ट वायरलेस चार्जिंग तकनीक से लैस किया गया है।

अन्य फीचर्स : Galaxy Z Flip6 IP48 रेटिंग के साथ लॉन्च हुआ है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें Wi-Fi 6E और Bluetooth 5.3 मिलते हैं। वहीं डाटा सिक्योरिटी व प्राइवेसी के लिए मोबाइल को Samsung Knox और Knox Vault का सपोर्ट प्राप्त है।

See All Competitors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here