Samsung Galaxy Z Flip 5 रिव्यू: चार कदम आगे, दो कदम पीछे!

स्टाइल के मामले में इस फोन को टक्कर देने वाला कोई भी स्मार्टफोन इस वक्त मार्केट में नहीं है! अगर फ्लॉन्ट करने के लिए यह फोन खरीदना है तो पूरा पैसा वसूल होगा। लेकिन...

Join Us icon

मुड़ने वाले मोबाइल देखने में सबको अटरेक्टिव लगते हैं। और वह फोन अगर टेक दिग्गज़ कंपनी सैमसंग का हो तो, हर कोई उसे हाथ में लेकर एक बार जरूर यूज़ करना चाहता है। यह लाइन हम यूं ही नहीं कह रहे हैं, Galaxy Z Flip 5 रिव्यू के लिए जब हम इस्तेमाल कर रहे थे तो लगभग हर जानने वाले ने हमको ऐसा ही बोला है। साल के सबसे अधिक चर्चित स्मार्टफोंस में से एक सैमसंग गैलेक्सी ज़ेड फ्लिप 5 का तकरीबन दो सप्ताह तक यूज़ करके हमने भी जानने की कोशिश की, क्या वाकई में इसमें ‘वो’ बात है जिसके लिए इतना हल्ला हो रहा है! आगे लिखे गए फोन रिव्यू में हमने फोन यूज़ व एक्सपीरियंस से जुड़े उन सभी प्वाइंट्स का जिक्र किया जिन्हें आप भी जरूर पढ़ना चाहेंगे।

सैमसंग गैलेक्सी ज़ेड फ्लिप 5 रिव्यू

सैमसंग गैलेक्सी ज़ेड फ्लिप 5 का डिजाइन

Samsung Galaxy Z Flip 5 का डिजाईन ब्रांड के Galaxy Z Flip 4 की तुलना में काफी ज्यादा अलग है और यही चीज इसे खास बना देती है। पहले मॉडल में जहां छोटी सी सेकेंडरी नोटिफिकेशन स्क्रीन दी गई थी, वहीं फ्लिप5 में बड़ी कवर डिस्प्ले मौजूद है। पुराने मॉडल को बंद करने पर जहां दोनों स्क्रीन के बीच थोड़ा गेप नज़र आता था, वह नए सैमसंग फ्लिप में बिल्कुल नहीं दिखता है। यानी गैलेक्सी ज़ेड फ्लिप 5 का हिंज काफी पतला कर दिया गया है।

फोन को फोल्ड करने पर उपरी और नीचला हिस्सा एक दूसरे के समांतर आकर चिपक जाते हैं। इससे न सिर्फ फोन होल्ड करने में अच्छी ग्रिप मिलती है बल्कि साथ ही बॉडी अलाइन्मेंट भी बिल्कुट परफेक्टली फिट नज़र आता है। फोन की लुक भी बेहतर हो गई है तथा पहले मॉडल की तुलना में अधिक पतला व हल्का भी हो गया है। फ्रंट और बैक हर जगह ग्लास का इस्तेमाल किया गया है जो मोबाइल को प्रीमियम लुक प्रदान करता है।

सैमसंग गैलेक्सी ज़ेड फ्लिप 5 को हाथ में लेकर चलना ही यूजर के स्टाइल को बढ़ा देता है। एल्युमिनियम फ्रेम से फोन को ‘क्रॉमिक’ लुक मिलती है जो काफी शानदार लगती है। यह फोन कई कलर में मार्केट में लाया गया है और हर रंग लाजवाब़ है। फोन को फोल्ड करने पकड़े या अनफोल्ड करके, दोनों ही कंडिशन में इसे कैरी करना कंफर्टेबल है। हॉं, बैक पैनल पर ग्लास लगा होने के चलते थोड़ा एक्स्ट्रा केयर के साथ इसे पकड़ना पड़ता है। डर रहता है कहीं फिसल ना जाए! इसके लिए कवर लगाना जरूरी है।

Galaxy Z Flip 5 का डिजाइन :

फोन की कवर स्क्रीन पर हॉरिजॉन्टल शेप में दो कैमरा सेंसर दिए गए हैं। राईट फ्रेम पर वॉल्यूम रॉकर दिया गया है जिसके साथ फिंगरप्रिंट सेंसर इम्बेडेड पावर बटन भी मौजूद है। लेफ्ट फ्रेम पर सिम ट्रे लगाई गई है। इसी तरह नीचले फ्रेम पर यूएसबी टाइप-सी पोर्ट दिया गया है जिसके साईड में स्पीकर ग्रिल मौजूद है।

डिजाइन में महसूस हुई कुछ कमियों की बात करें तो Galaxy Z Flip 5 कवर स्क्रीन वाले हिस्से पर दो कैमरा सेंसर और एक फ्लैश लाइट दी गई है। इस सेटअप के चलते यह सेकेंडरी डिस्प्ले पूरी तरह से चौकोर (Square) शेप में नहीं मिलती है। फोन में मौजूद वैदर जैसे कुछ विजेट्स इस ‘नॉच टाईप कर्व’ के पीछे छिप जाते हैं, वहीं कवर स्क्रीन से फोटो खींचने पर भी कैमरा फ्रेम गच्चा खा जाता है। यहां पर यह बताना भी जरूरी है, जब स्क्रीन ऑफ होती है तो डिस्प्ले तथा बॉडी पूरी तरह से ब्लैक कलर में मर्ज हो जाती है जो ‘क्लासी’ लुक देती है।

सैमसंग गैलेक्सी ज़ेड फ्लिप 5 की स्क्रीन

कवर स्क्रीन

डिजाईन को बाद जो चीज Samsung Galaxy Z Flip 5 को चर्चाओं में लाती है, वह है फोन की कवर डिस्प्ले। इसका साईज़ 3.4 इंच का है जो सेकेंडरी डिस्प्ले के मामले में पर्याप्त बड़ा है। फोन को फोल्ड करके हाथ में पकड़ने पर भी इस स्क्रीन का इस्तेमाल बड़े आराम से किया जा सकता है। कंपनी ने इस स्क्रीन के लिए Super AMOLED पैनल का इस्तेमाल किया है जो टच को स्मूथ और फास्ट रखने के साथ-साथ इसे बेहद ही क्लियर और वायब्रेंट भी बनाता है।

गैलेक्सी फ्लिप 5 की सेकेंडरी डिस्प्ले की लुक बेहद अटरेक्टिव है। इसमें सभी कलर खिलकर सामने आते हैं। ब्राइटनेस और कॉन्ट्रास्ट बिल्कुल संतुलन में रहता है तथा शानदार विविड आउटपुट देता है। हर तरह के फॉन्ट, टेक्स्ट और आइकन इस छोटी स्क्रीन पर भी बखूबी दिखाई देते हैं। यूजर अपनी पंसद को वालपेपर भी इस स्क्रीन पर लगा सकते हैं।

Galaxy Z Flip 5 कवर डिस्प्ले के फीचर्स की बात करें तो बिना फोन ओपन किए ही यहां से कॉल लॉग एक्सेस कर सकते हैं। डायल पैड ओपन करके नंबर मिला सकते हैं और फोन पर बात कर सकते हैं। इस पर कैलेंडर, टॉस्क, वैदर, फिटनेस, अलार्म, स्टॉप वॉच, ऑडियो रिकॉर्डिंग और शेयर मार्केट जैसे विजेट्स भी लगाए जा सकते हैं। सेकेंडरी स्क्रीन पर ‘स्मार्ट थिंग्स’ भी मिलता है जिससे घर के दूसरे स्मार्ट अप्लायंसेज को कंट्रोल किया जा सकता है।

सबसे बढिया बात यह कि इस छोटी स्क्रीन पर ही WhatsApp और Instagram जैसी ऐप्स को ओपन किया जा सकता है और यहीं से ही मैसेज या कमेंट टाईप करके रिप्लाई किया जा सकता है। इस स्क्रीन पर मैप्स भी चलते हैं और बिना फोन को ओपन किए ही इसे फॉलो किया जा सकता है। सेकेंडरी डिस्प्ले से ही कैमरा ओपन किया जा सकता है और फोटोज़ खींची जा सकती हैं। कुल मिलाकर कवर ​स्क्रीन वाकई में “स्मार्ट” होने का अहसास दिलाती है।

मेन डिस्प्ले

Samsung Galaxy Z Flip 5 स्मार्टफोन में 2640 x 1080 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.7 इंच की फुलएचडी+ पंच-होल प्राइमरी स्क्रीन दी गई है। यह स्क्रीन डायनॉमिक एमोलेड 2एक्स पैनल पर बनी है जो 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट पर काम करती है। सैमसंग ने इसे Infinity Flex Display का नाम दिया है जो राउंड कॉर्नर वाली है। स्क्रीन की चौड़ाई तो ठीक है लेकिन निजी तौर पर लंबाई हमें कुछ ज्यादा लगी। लेकिन कवर स्क्रीन को बड़ा बनाने के लिए इसका आकार भी लंबा रखा जाना जरूरी था।

अनफोल्ड होने के बाद प्राइमरी डिस्प्ले पर ‘फोल्ड वाला हिंज’ नज़र आता है। यह बहुत ज्यादा तो नहीं है, लेकिन इतना कम भी नहीं ​कि नजरअंदाज किया जा सके। लगातार यूज़ के दौरान इसकी आदत पड़ तो जाती है लेकिन जो पहली बार फोन को देखेगा उसे यह जरूर अखरेगा। बेशक कवर स्क्रीन फोन की प्रमुख यूएसपी हो, लेकिन कंपनी को इसपर भी काम करने की जरूरत है।

गैलेक्सी ज़ेड फ्लिप 5 ​की स्लिम बॉडी फोन डिस्प्ले का अटरेक्शन बढ़ा देती है। स्क्रीन की ब्राइटनेस और कॉन्ट्रास्ट लेवल बेहतरीन है। सभी तरह के कलर भी बखूबी निखरकर सामने आते हैं। हमें वीडियो देखने से लेकर गेम खेलते तक, सभी में ग्राफिक्स बिल्कुल परफेक्ट महसूस हुए हैं। स्क्रीन के टच रिस्पांस से लेकर स्क्रॉलिंग तक में हमें कोई कमी महसूस नहीं हुए है। हिंज वाली फोल्ड लाइन को छोड़ दें तो ओवरऑल ​स्क्रीन अच्छी है तथा बेहतरीन एक्सपीरियंस देती है।

सैमसंग गैलेक्सी ज़ेड फ्लिप 5 की प्रोसेसिंग

गैलेक्सी ज़ेड फ्लिप 5 ​फोन ने दुनिया में मौजूद सबसे पावरफुल मोबाइल प्रोसेसर में से एक के साथ मार्केट में एंट्री ली है। सैमसंग ने इसे क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 चिपसेट के साथ बाजार में उतारा है। यह 4नैनोमीटर फे​ब्रिकेशन्स पर बना है जो 3.36गीगाहर्ट्ज़ सीपीयू स्पीड वाले आक्टाकोर प्रोसेसर पर रन करता है। इसे 11 लाख से भी अधिक AnTuTu स्कोर प्राप्त हुआ है। इंडिया में फोन 8जीबी रैम पर लॉन्च हुआ है जिसके साथ 256जीबी मैमोरी तथा 512जीबी स्टोरेज मिलती है।

प्रोसेसर के बाद अब परफॉर्मेंस की बात करें तो यह सैमसंग फोन बिल्कुल भी निराश नहीं करता है। क्वॉलकॉम का तगड़ा चिपसेट इस फोन को सुपरफास्ट बनाता है। मल्टी टॉस्किंग से लेकर हैवी गेमिंग तक, सभी बिना रूके स्मूथ चलती है। फोन कहीं पर भी लैग या हैंग नहीं होता है। रेसिंग गेम्स की बात करें तो कहीं भी फ्रेम रेट स्लो नहीं होती है। ग्राफिक्स बिल्कुल परफेक्ट बने रहते हैं। हॉं, गेम खेलने या देर तक कैमरा यूज़ करने के दौरान हमें कवर स्क्रीन गर्म होती महसूस हुई है! हालांकि यह जल्द ही नॉर्मल भी हो जाती है, लेकिन फिर भी इसे हिटिंग इश्यू माना ही जाएगा। वहीं फोन फेस अनलॉकिंग में भी हल्का डिले देखने को मिला।

सैमसंग गैलेक्सी ज़ेड फ्लिप 5 का कैमरा

फोटोग्राफी के लिए गैलेक्सी ज़ेड फ्लिप 5 के बैक पैनल पर डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें एफ/1.8 अपर्चर वाला 12 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और एफ/2.2 अपर्चर वाला 12 मेगापिक्सल वाइड एंगल सेंसर मौजूद है। इसी तरह सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए यह मोबाइल एफ/2.2 अपर्चर वाला 10 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है।

सबसे पहले कैमरा फीचर्स की बात करें तो ये वाकई कमाल के हैं। रियर कैमरा में Pro मोड, Portrait मोड, Super Slow Motion मोड और Director’s View मोड के विकल्प मौजूद हैं जो फोटोग्राफी को यूज़फुल और मजेदार बनाते हैं। कैमरा में दिया गया Cover Screen Preview ऑप्शन हमें सबसे बेस्ट लगा। इसमें सेकेंडरी स्क्रीन में भी फोटो फ्रेम दिखता है और जिसकी फोटो खींच रहे हैं, वह भी उसे देख सकता है।

Galaxy Z Flip 5 कैमरा सैंपल :

Samsung Galaxy Z Flip 5 से खींची गई फोटोज़ अच्छी दिखती हैं। कलर और कॉन्ट्रास्ट निखरकर आते हैं। कैमरा हर तरह के रंग को बूस्ट करता है जो फोटोज़ को शार्प लुक देता है। नाइट फोटोग्राफी भी सही रही तथा कैमरा ने जबरदस्ती की ब्राइटनेस बढ़ाने की कोशिश नहीं की है। यह फोन 10x Digital Zoom सपोर्ट करता है लेकिन हमें कैमरा ज़ूम क्वॉलिटी ज्यादा अच्छी नहीं लगी। ज़ूम करके खींची गई फोटोज़ में पिक्सल फट रहे थे और लिक्विडिटी भी ज्यादा आ रही थी।

वहीं फ्रंट कैमरा से खींची गई फोटोज़ रियर कैमरा की तुलना में काफी अलग रही। दरअसल ​बैक कैमरा वाली फोटोज़ जहां एक्स्ट्रा शार्प और सैचरेटिड थी, वहीं सेल्फी कैमरा सॉफ्ट टोन फोटोग्राफी कर रहा था। यह देखने में काफी नेचुरल नज़र आई। रियर कैमरा के साथ-साथ फ्रंट कैमरे से भी 4K/60fps वीडियो रिकॉर्डिंग की जा सकती है जो Instagram Reels या व्लॉग बनाने वाले लोगों के लिए बेहद काम का है। फोन को हाल्फ फोल्ड करके कैमरे का इस्तेमाल बेहद फायदेमंद साबित होता है। कुल मिलाकर कैमरे को बहुत ज्यादा अच्छा नहीं लेकिन औसत कहा जा सकता है।

सैमसंग गैलेक्सी ज़ेड फ्लिप 5 की बैटरी

गैलेक्सी ज़ेड फ्लिप 5 को 3,700mAh Battery से लैस कर बाजार में उतारा गया है। एमएएच पावर देखकर ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह लंबे बैकअप के लिए नहीं बनी है! यूज़ के दौरान भी ऐसा ही हुआ है। फोन का इस्तेमाल करते रहने के लिए हमे इसे दिन में दो बार फुल चार्ज करना पड़ा है। वहीं चार्जिंग के दौरान भी इसकी बैटरी फुल होने में घंटे भर का वक्त आराम से लग जाता है।

सैमसंग​ फ्लिप फोन को 25W Charging से लैस किया गया है जो बैटरी को बहुत तेजी चार्ज नहीं कर पाती है। फोन में यूएसबी टाइप-सी पोर्ट दिया गया है जिसकी केबल तो कंपनी साथ में देती है लेकिन पावर अडेप्टर का जुगाड़ आपको खुद ही करना पड़ेगा। ओवरआल Galaxy Z Flip 5 की बैटरी व चार्जिंग परफॉर्मेंस ऐवरेज से कम ही साबित हुई है।

निष्कर्ष

‘हाथी के दाँत खाने के और, दिखाने के और’ वाली कहावत तो आपने सुनी ही होगी। Samsung Galaxy Z Flip 5 पर यह लाईन काफी हद तक फिट बैठती है। इसका मुड़ने वाला डिजाइन, फोन की बाहरी लुक, बॉडी और कलर सभी बेहद अटरेक्टिव हैं। स्टाइल के नाम पर इस फोन को टक्कर देने वाला कोई भी स्मार्टफोन इस वक्त मार्केट में नहीं है! अगर फ्लॉन्ट करने के लिए यह फोन खरीदना है तो पूरा पैसा वसूल होगा। यह फोल्डेबल फोन देखने में ही बेहद प्यारा लगता है जिसे जेब में रखकर नहीं बल्कि हाथ में पकड़कर चलने का मन करता है। ये सभी खासियतें फोन को चार कदम आगे ले जाती हैं। लेकिन जब पावरफुल स्पेसिफिकेशन्स की परफॉर्मेंस की बात आती है तो फोन की कमियां निकलकर सामने आने लगती है।

1 लाख रुपये की मोटी रकम देकर कोई फोन खरीदा जाए और वो भी यूज़ के दौरान हीट होने लगे, तो किसी भी यूजर को निराशा ही होगी। इसका बैटरी बैकअप भी लंबे समय तक फोन का इस्तेमाल करने से रोकता है। अक्सर जब लोग घूमने जाते हैं तो बहुत सी फोटोज़ व ​वीडियो क्लिक करते हैं। लेकिन Samsung Galaxy Z Flip 5 यूजर्स को यहां समझौता करना पड़ सकता है! न तो बैटरी साथ देगी और न ही लंबे समय तक कैमरा ‘कूल’ रहकर काम पर पाएगा। ये समस्याएं इस महंगे सैमसंग स्मार्टफोन को दो कदम पीछे खींच लेती हैं

REVIEW OVERVIEW
Design and Handling
Cover Screen
Main Screen
Performance and UI
Camera Quality
Battery Backup
samsung-galaxy-z-flip-5-review-in-hindiSamsung Galaxy Z Flip 5 का मुड़ने वाला डिजाइन, फोन की लुक, बॉडी और कलर सभी बेहद अटरेक्टिव हैं। अगर फ्लॉन्ट करने के लिए यह फोन खरीदना है तो पूरा पैसा वसूल होगा! लेकिन इसका बैटरी बैकअप तथा कैमरा क्वॉलिटी निराश करती है। ज़ूम ज्यादा असरदार नहीं हैं तथा लंबे समय तक कैमरा यूज़ करने पर फोन हीट भी होता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here