Samsung का ये ताकतवर फोन इंडिया में हो सकता है लॉन्च, BIS पर हुई लिस्टिंग

Join Us icon
Highlights

  • Samsung Galaxy XCover 7 एक Rugged मोबाइल है।
  • इसमें IP68 और MIL-STD-810H रेटिंग दी जा सकती है।
  • यह भारत में एक्स-कवर सीरीज का पहला फोन बन सकता है।

सैमसंग कुछ मार्केट में अपनी एक्स-कवर सीरीज पेश कर चुका है। वही, अब भारत में भी इस श्रृंखला में आने वाला आगामी फोन Samsung Galaxy XCover 7 पेश हो सकता है। हालांकि अभी आधिकारिक लॉन्च डेट नहीं आई है, लेकिन मोबाइल को भारतीय मानक ब्यूरो (BIS) वेबसाइट पर देखा गया है। जिससे इसके इंडिया में पेश होने की खबरें तेज हो रही हैं। बता दें कि ये फोन सामान्य के मुकाबले काफी यूनिक क्षमता रखता है। आइए, आगे आपको इसके बारे में डिटेल देते हैं।

Samsung Galaxy XCover 7 बीआईएस लिस्टिंग

  • बीआईएस लिस्टिंग में Samsung Galaxy XCover 7 को SM-G556B मॉडल नंबर के साथ स्पॉट किया गया है।
  • आप इमेज में देख सकते है कि BIS लिस्टिंग में मॉडल नंबर के अलावा अन्य कोई डिटेल नहीं है।
  • हालांकि इस प्लेटफार्म पर इस सैमसंग मोबाइल का आना इसके भारत में जल्द लॉन्च का संकेत है।
  • बता दें कि अगर यह डिटेल सही साबित होती है तो नया मोबाइल Galaxy XCover सीरीज के तहत आने वाला भारत में पहला फोन बन सकता है।

Samsung Galaxy XCover 7 BIS listing

Samsung Galaxy XCover 7 फीचर्स (संभावित)

नया फोन सैमसंग गैलेक्सी एक्सकवर 7 डिस्प्ले के चारों ओर मोटे बेज़ेल्स और वॉटरड्रॉप नॉच के साथ आ सकता है। डिवाइस को ड्रॉप-टू-कंक्रीट प्रतिरोध MIL-STD-810H रेटिंग और पानी और धूल के लिए IP68 रेटिंग भी मिल सकती है। वहीं, अन्य देश में Samsung Galaxy XCover 6 Pro पहले लॉन्च हो चुका है जिसकी डिटेल आगे दी गई है।

Samsung Galaxy XCover 6 Pro के स्पेसिफिकेशंस

  • डिस्प्ले: Samsung Galaxy XCover 6 Pro Rugged मोबाइल में 6.6 इंच FHD+ डिस्प्ले है। इस पर 2400 x 1080 का पिक्सल रिजॉल्यूशन, 20:9 आस्पेक्ट रेशियो और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस+ का प्रोटेक्शन मिलता है।
  • प्रोसेसर: यह स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 778जी ऑक्टा-कोर 6nm प्रोसेसर और एड्रेनो 642L जीपीयू पर चलता है।
  • स्टोरेज: स्टोरेज के मामले में 6जीबी रैम और 128जीबी स्टोरेज सहित माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 1टीबी तक स्टोरेज बढ़ाया जा सकता है।
  • कैमरा: डिवाइस में LED फ्लैश के साथ डुअल रियर कैमरा सेटअप है। जिसमें f/1.8 अपर्चर के साथ 50MP प्राइमरी और f/2.2 अपर्चर वाला 8MP का अल्ट्रा-वाइड लेंस लगा है। वहीं, सेल्फी के लिए 13MP का फ्रंट कैमरा मिलता है।
  • बैटरी: बैटरी के मामले में Samsung Galaxy XCover 6 Pro में 4,050mAh बैटरी दी गई है।
  • अन्य: इसमें पानी और धूल से बचाव के लिए IP68 और अमेरिकी सैन्य मानक MIL-STD-810H रेटिंग दी गई है।
  • कनेक्टिविटी: Samsung Galaxy XCover 6 Pro 5जी, 4जी, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.2, जीपीएस, टाइप-सी यूएसबी जैसे फीचर्स से लैस है।
  • ओएस: यह सैमसंग मोबाइल एंड्रॉइड 12 आधारित वन यूआई 4.1 पर काम करता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here