Samsung ने लॉन्च किया 6GB RAM और 64MP Camera वाला नया 5G फोन Galaxy Wide5

Join Us icon
Samsung Galaxy F42 might Launch in India on 29 September flipkart

Samsung से जुड़ी एक खबर बीते दिनों सामने आई थी कि कंपनी अपने नए मोबाइल फोन Samsung Galaxy Wide5 पर काम कर रही है जिसे जल्द ही टेक मार्केट में पेश किया जाएगा। वहीं आज सैमसंग ने अपनी होम मार्केट यानी साउथ कोरिया में इस फोन को आधिकारिक तौर पर पेश कर दिया है। Samsung Galaxy Wide5 5G Phone के रुप में आया है जो 64MP Camera, 6GB RAM, 5000mAh Battery और MediaTek Dimensity 700 चिपसेट सपोर्ट करता है।

Samsung Galaxy Wide5 5G की स्पेसिफिकेशन्स

सैमसंग गैलेक्सी वाइड5 को 1080 x 2408 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.6 इंच की फुलएचडी+ डिसप्ले पर लॉन्च किया गया है। यह इनफिनिटी ‘वी’ डिसप्ले है जो टीएफटी पैनल पर बनी है। स्क्रीन के तीन किनारें तो बेजल लेस हैं लेकिन नीचे चौड़ा चिन पार्ट दिया गया है। इस सैमसंग फोन की स्क्रीन 16M Color Depth सपोर्ट करती है। Samsung Galaxy Wide5 5G फोन का डायमेंशन 167.2 x 76.4 x 9एमएम और वज़न 203ग्राम है।

Samsung Galaxy Wide5 5G Phone launched Price Specs sale offer

Samsung Galaxy Wide5 5G फोन को एंडरॉयड 11 ओएस पर लॉन्च किया गया है जो वनयूआई के साथ काम करता है। वहीं प्रोसेसिंग के लिए इस फोन में 2.2गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाले आक्टाकोर प्रोसेसर के साथ मीडियाटेक डिमेनसिटी 700 चिपसेट दिया गया है। यह नया सैमसंग मोबाइल 6 जीबी की रैम मैमोरी के साथ 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये बढ़ाया भी जा सकता है। यह भी पढ़ें : टैबलेट मार्केट में Samsung भारत में नंबर वन, जून तिमाही में 220% रही ग्रोथ

फोटोग्राफी के लिए इस सैमसंग फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन के बैक पैनल पर एलईडी फ्लैश के साथ एफ/1.8 अपर्चर वाला 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है जिसके साथ एफ/2.2 अपर्चर वाला 5 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड एंगल लेंस और एफ/2.4 अपर्चर वाला वाला 2 मेगापिक्सल का डेफ्थ सेंसर मौजूद है। फोन के फ्रंट पैनल पर एफ/2.0 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है।

Samsung Galaxy Wide5 5G Phone launched Price Specs sale offer

Samsung Galaxy Wide5 5G एक डुअल सिम फोन है जो 3.5एमएम जैक के साथ ही बेसिक कनेक्टिविटी फीचर्स सपोर्ट करता है। सिक्योरिटी के जहां फोन के साईड पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है वहीं साथ ही इस फेस में अनलॉक फीचर भी मौजूद है। पावर बैकअप के लिए इस सैमसंग फोन में 5,000एमएएच की बैटरी दी गई है जो 15वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।

Samsung Galaxy Wide5 5G फोन की कीमत

सैमसंग ने अपने इस नए फोन को एक ही मॉडल में बाजार में उतारा है जो 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है। इस फोन की कीमत KRW 449,900 है जो भारतीय करंसी अनुसार 28,000 रुपये के करीब है। ग्लोबल मार्केट में सैमसंग गैलेक्सी वाइड5 फोन को black, white और blue कलर में सेल के लिए उपलब्ध कराया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here