सैमसंग गैलेक्सी एस9 में होगा सुपर फास्ट प्रोसेसर

Join Us icon

सैमसंग गैलेक्सी एस8 और गैलेक्सी नोट8 सैमसंग के दो बड़े फ्लैगशिप स्मार्टफोन हैं, जो अंर्तराष्ट्रीय टेक बाजार में धड़ल्ले से बिक रहे हैं। विभिन्न मार्केट्स में कीमत ज्यादा होने के बावजूद भी इस फोन को बड़ी मात्रा में खरीदा जा रहा है। गैलेक्सी एस8 की सफलता के बाद अब सैमसंग गैलेक्सी एस9 के निर्माण में लगी हुई है, जिसको लेकर आज बड़ी जानकारी सामनें आई है

अगर आप हैं नोकिया फैन तो यह खबर आपको निराश कर सकती है

फोर्ब्स की रिपोर्ट के अनुसार सैमसंग कंपनी गैलेक्सी एस9 को कंपनी के सबसे फास्ट स्मार्टफोन के रूप में पेश करने की तैयारी कर रही है। रिपोर्ट में बताया गया है कि सैमसंग अपने इस फोन के लिए क्वालकॉम कंपनी से बात कर रही है और सबकुछ योजनानुसार हुआ तो गैलेक्सी एस9 में स्नैपड्रैगन 845 चिपसेट देखने को मिलेगा।

samsung-galaxy-s8-1

सैमसंग गैलेक्सी एस9 में स्नैपड्रैगन 845 चिपसेट होने की वजह से यह फोन अन्य स्मार्टफोन से तकरीबन 25 प्रतिशत तक तेज काम करेगा। वहीं स्नैपड्रैगन 845 होने के साथ ही ग्राफिक्स के लिए इसमें ऐड्रेनो 630 जीपीयू भी दिया जा जाएगा। वहीं गैलेक्सी एस9 को लेकर अब तक मिली जानकारी के अनुसार यह फोन पीओएलडी डिसप्ले के साथ कर्व्ड ऐज़ डिसप्ले पर पेश होगा तथा इसमें फ्रंट फेसिंग फिंगरप्रिंट सेंसर देखने को मिल सकता है।

5,000एमएएच बैटरी के साथ ज़ेडटीई ने लॉन्च किया नया स्मार्टफोन, इसमें है 4जीबी रैम

सैमसंग गैलेक्सी एस9 को साल 2018 में मोबाईल वर्ल्ड काग्रेंस के आस पास फरवरी के अंत या मार्च की शुरूआत में पेश किया जा सकता है। कपंनी इस फोन को भी गैलेक्सी एस9 और गैलेक्सी एस9 प्लस के दो मॉडल्स में पेश करेगी। गैलेक्सी एस9 का डिजाईन गैलेक्सी एस8 से अलग और खास होगा।