सैमसंग गैलेक्सी एस8 का सस्ता संस्करण होगा लॉन्च, कंपनी ने कर ली तैयारी

Join Us icon

स्मार्टफोन बाज़ार में सुपरहिट होने के बाद सैमसंग गैलेक्सी एस8 अब नए रंग-रूप में जल्द ही सामनें आ सकता है। टेक कंपनी सैमसंग अपने इस फ्लैगशिप स्मार्टफोन को एक और वर्ज़न पेश करने की तैयारी में है, जो सैमसंग गैलेक्सी एस8 एक्टिव होगा। पिछले दिनों इस फोन की कुछ जानकारी लीक होने के बाद इस मॉडल की फोटो सामनें आई है।

खुलासा: क्वालकॉम के इस लेटेस्ट चिपसेट पर रन करेगा जियोफोन

एंडरॉयड पोलिस ने सैमसंग गैलेक्सी एस8 के एक्टिव वर्ज़न की फोटो शेयर की है। मजबूत​ डिजाईन और रग्ड बॉडी के लिए प्रसिद्ध सैमसंग गैलेक्सी एस सीरीज़ के अन्य एक्टिव मॉडल्स की तरह गैलेक्सी एस8 का एक्टिव वर्ज़न भी कुछ इस तरह का ही होगा। खबर के अनुसार गैलेक्सी एस8 एक्टिव को मॉडल नंबर एसएम-जी892ए के साथ लॉन्च किया जाएगा।

सामनें आई फोन में साफ देखा जा सकता है कि सैमसंग गैलेक्सी एस8 एक्टिव में कंपनी ने बेज़ललेस इन्फिनिटी डिसप्ले नहीं दी है। सैमसंग ने इस फ्लैट स्क्रीन पर ही पेश किया है। यह फोन पॉलीकार्बोनेट पर बना होगा तथा इसके किनारें मैटल से लैस होंगे। एस8 एक्टिव में स्क्रीन पर ही कैपेसेटिव ‘की’ दिखाई गई है तथा कहा गया है कि इसमें बिक्सबे बटन भी मौजूद होगा।

क्या आपने देखा लेनोवो का यह फोल्ड होने वाला टैबलेट

वहीं इस फोन की स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो लीक के अनुसार फोन में 5.8-इंच की ​बड़ी स्क्रीन देखने को मिल सकती है। यह फोन एंडरॉयड नुगट आधारित होगा जो स्नैपड्रैगन 835 चिपसेट पर काम करेगा। कंपनी इसे 4जीबी व 6जीबी रैम पर पेश कर सकती है। वहीं इस फोन में 12-मेगापिक्सल का रियर कैमरा व 8-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा देखने को मिल सकता है। डस्ट व वॉटर प्रूफ होने के साथ ही इस मॉडल में 4,000एमएएच की पावरफुल बैटरी दी जा सकती है।