Samsung Galaxy S21 Plus 5G रिव्यू: प्रीमियम डिजाइन के साथ परफॉर्मेंस में भी है दमदार

Join Us icon
samsung-galaxy-s21-plus-5g-review-in-hindi

Samsung अपने Galaxy S series को जब भी लॉन्च करता है तो लोग उसे लेकर काफी उत्सुक नजर आते हैं। पिछले साल की तरह इस साल भी कंपनी ने S Series सीरीज में तीन मॉडल पेश किए हैं। इसमें सबसे बड़ा वेरियंट Samsung Galaxy S21 Ultra 5G है और दूसरा मॉडल Samsung Galaxy S21 Plus 5G। आज मैं  Galaxy S21 Plus 5G का रिव्यू लेकर आया हूं। हालांकि फोन कुछ दिन पहले ही भारतीय बाजार में उपलब्ध हो चुका है लेकिन हमने इस दौरान इसे काफी अच्छे से उपयोग किया और हर जानकारी को बारीकी से देने की कोशिश की है। साथ ही यह भी जानना चाहा कि क्या ज्यादा पैसे लगाकर गैलेक्सी एस21 अल्ट्रा लेना फ़ायदेमंद है या फिर थोड़े कम पैसे में गैलेक्तसी एस21 ही ले लिया जाए। चलिए रिव्यू की शुरुआत डिजाइन से करते हैं।

डिजाइन
samsung-galaxy-s21-plus-5g-review-in-hindi
डिजाइन की बात की जाए तो बता दूं कि सैमसंग गैलेक्सी एस21 प्लस का डिजाइन काफी मामलों में गैलेक्सी एस21 अल्ट्रा से अलग है। सबसे पहले तो कलर में ही फर्क दिखाई देगा। कंपनी ने Galaxy S21 Plus और S21 को एक एक्सक्लूसिव वेरियंट Phantom Violet में पेश किया है जो बेहद ही शानदार है। वहीं पिछले पैनल में भी आपको काफी अंतर देखने को मिलेगा। चूंकि इसमें कैमरा कम है और लेज़र ऑटोफोकस सेंसर भी नहीं है ऐसे में कैमरा ब्रैकेट  छोटा हो जाता है और इस कारण अल्ट्रा सीरीज से बेहतर लुक और ग्रिप भी देता है। इसे भी पढ़ें: Samsung Galaxy F41 रिव्यू: 64 MP कैमरा, 6000 mAh बैटरी और sAMOLED डिसप्ले के साथ अच्छा है

फोन का फ्रेम मैटल का है और कंपनी ने बैक पैनल पर ग्लास और प्लास्टिक मिक्सड मटेरियल का उपयोग किया है जिसकी क्वालिटी काफी शानदार है। या यूं कहें कि मैटल से कहीं ज्यादा अच्छा अहसास कराता है। सबसे खास बात कही जा सकती है कि इस बार चमक तो है लेकिन ग्लोसी नहीं होने की वजह से उंगलियों के निशान कम पड़ते हैं और फोन साफ सुथरा दिखाई देता है। बैकपैनल और फ्रेम इस कदर आपस में जुड़े हैं कि आपको एक बार में देखकर पता ही नहीं चलेगा कहीं जोड़ भी है। कुल मिलाकर कह सकते हैं कि क्वालिटी के मामले में कंपनी ने कहीं से समझौता नहीं किया है और यह आपको पूरी तरह से प्रीमियम फ्लैगशिप फोन मिलता है।

samsung-galaxy-s21-plus-5g-review-in-hindi

हां! एक बात और जरूर कहना चाहूंगा कि लॉन्च होने के बाद गैलेक्सी एस21 प्लस के ग्लास्टिक कंस्ट्रक्शन को लेकर काफी शोर मचा था। परंतु जब आप इस फोन को अपने हाथ में लेंगे तो शायद फिर आप उस शोर का हिस्सा नहीं बनना चाहेंगे। इसे भी पढ़ें: Redmi 9 Power Vs Realme Narzo 20: जानें बजट सेगमेंट में कौन ज्यादा दमदार

रही बात वजन की तो मैटल न होने की वजह से ज्यादा भारी नहीं लगता। इसका वजन 200 ग्राम है। आमतौर पर आज के स्मार्टफोन तो इतने वजन के आसपास ही होते हैं। हालांकि इसमें बड़ी स्क्रीन है बावजूद इसके फोन ज्यादा बड़ा दिखाई नहीं देता क्योंकि कंपनी ने ऐज टू ऐज स्क्रीन का उपयोग किया है। वहीं खास बात कही जा सकती है कि फोन में फ्रंट और बैक दोनों में Corning’s Gorilla Glass Victus की कोटिंग है जो सबसे नई है।

इन सब खूबियों के के साथ ही अच्छी बात यह कही जा सकती है कि कंपनी ने इसे IP68 रेटिंग के साथ पेश किया है। यानी यह फोन वॉटर और डस्टप्रूफ है। डेढ़ मीटर पानी में यह 30 मिनट तक रह सकता है। हालांकि बता दूं कि कंपनी स्विमिंग पूल में फोन को ले जाने की सलाह नहीं देती है क्योंकि उसमें क्लोरिन होती है और उससे फोन को खराब होने का ख़तरा बना होता है। इसे भी पढ़ें: Samsung Galaxy Tab A7 रिव्यू: पावरफुल बैटरी और प्रीमियम लुक है इसकी जान

सबकुछ देखने के बाद अंततः डिजाइन के बारे में कहा जा सकता है कि इसमें आप किसी तरह की कोई कमी निकाल नहीं सकते। हां कुछ लोग कह सकते हैं कि फुल ग्लास नहीं है या कैमरा ब्रैकेट बाहर है लेकिन मैं उनसे सहमत नहीं हूं। डिजाइन बहुत प्रीमियम है।

samsung-galaxy-s21-plus-5g-review-in-hindi

डिसप्ले कि बात करें तो जैसा कि आपने पहले ही देखा है सैमसंग एस सीरीज के फोन बेस्ट डिसप्ले के साथ होते हैं और इस बार भी कुछ ऐसा ही है। कंपनी ने इसे 6.7 इंच की स्क्रीन के साथ पेश किया है और बेहतर एक्सपीरियंस के लिए Dynamic AMOLED display पैनल का उपयोग किया गया है। इसके साथ ही फोन 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आता है। हां यहां पर एक कमी आप कह सकते हैं कि अगर प्रीमियम फोन के लिहाज से 2K डिसप्ले होता तो बेहतर कहा जाता है। क्योंकि इस फोन में आपको फुल एचडी+ डिसप्ले देखने को मिलेगा। हालांकि इस कमी को पूरी कर देता है HFR10+ कम्पेटैबिलिटी। आप इसमें नेटफ्लिक्स और अमेज़न प्राइम जैसे OTT सर्विसेज पर हाई क्वालिटी कंटेंट अच्छे से इन्जॉय कर पाएंगे। रही बात कमी निकालने की तो आप कह सकते हैं कि अगर ऐज स्क्रीन होता तो ज्यादा मजा आता। परंतु आपको बता दूं कि इससे पहले हमारे पास गैलेक्सी एस21 अल्ट्रा था और उसमें ऐज स्क्रीन है। ऐसा नहीं था कि उस फोन का एक्सपीरियंस बहुत अलग था बल्कि डिजाइन में मुझे एस21 प्लस कहीं ज्यादा अच्छा लगा जबकि डिसप्ले में अल्ट्र को आगे मान सकते हैं। इसे भी पढ़ें: Samsung Galaxy S20 FE रिव्यू: कम रेंज में Galaxy S20 का यह अच्छा विकल्प है

कैमरा
samsung-galaxy-s21-plus-5g-review-in-hindi
डिजाइन और डिसप्ले तो हमने देख लिया अब कैमरा सेग्मेंट की ओर बढ़ते हैं। इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है और मेन कैमरा 64-मेगापिक्सल का है। सबसे खास बात कही जा सकती है कि इसके लिए कंपनी ने टेलीफोटो लेंस का उपयोग किया है और यह फोन 3X हाईब्रीड ऑप्टिकल ज़ूम और 30X डिजिटल ज़ूम सपोर्ट करने में सक्षम है। मेन कैमरा F/2.0 अपर्चर के साथ आता है। वहीं दूसरा और तीसरा लेंस 12 मेगापिक्सल का है। इसमें एक सेंसर F/1.8 अपर्चर का है और यह वाइड एंगल सपोर्ट करता है। वहीं दूसरा सेंसर F/2.2 अपर्चर के साथ आता है और यह अल्ट्रावाइड एंगल है। सेल्फी के लिए 10 MP का फ्रंट कैमरा है।  

कैमरा स्पेसिफिकेशन अच्छे हैं हालांकि 108 MP का सेंसर होता तो ज्यादा बेहतर कहा जाता। परंतु बावजूद इसके कही जा सकती है कि पिक्चर क्वालिटी आपको निराश नहीं करेगी। फोन डे लाइट कंडिशन में परफेक्ट फोटो क्लिक करता है। वहीं लाइट और एक्सपोज़र को भी अच्छे से मैनेज करता है। हमें जो अच्छी लगी यह कि ज्यादातर फोन जहां डार्क एरिया में डिटेल्स को मिस कर देते हैं। वहीं इसमें आपको अच्छी डिटेलिंग देखने को मिलेगी। हां, एक चीज कहना चाहूंगा कि कई जगह पर थोड़ा ओवर एक्पोज लगा जैसा कभी नीले आसमान को कुछ ज्यादा ही नीला कर दे रहा था या हरा थोड़ा ज्यादा हरा आदि।  

samsung-galaxy-s21-plus-5g-review-in-hindi

वहीं अल्ट्रावाइड लेंस की बात करें तो यह बात मैंने पहले भी कहा है कि सैमसंग के बराबर का अल्ट्रावाइड किसी भी फोन में नहीं है और पुराने फोंस के साथ आप नए गैलेक्सी एस21 प्लस में भी अहसास कर सकते हैं। बल्कि यह पहले से कहीं ज्यादा निखर गया है। एल्ट्रावाइड फोटोज़ क्लिक करने में यह न सिर्फ डिटेलिंग को बनाए रखता है बल्कि आपको ऐजेज़ पर भी पिक्चर कर्व्ड नहीं दिखाई देंगे।

कैमरा सेग्मेंट में सब कुछ देखने के बाद कहा जा सकता है कि पिक्चर क्वालिटी बहुत अच्छी है और टेलीफोटो लेंस का होना काफी फ़ायदेमंद रहा। यहां तक की लो लाइट सिचुएशन में भी हमने जो फोटो क्लिक किए वे संतोषजनक थे। कई कैमरे फोटो क्लिक तो अच्छी करते हैं लेकिन कोने पर फोटोज़ मर्ज हो जाते हैं लेकिन इसमें ऐसा नहीं है। हर जगह आपको अच्छी डिटेलिंग मिलेगी। वहीं 3X जूम का यदि आप अच्छे से उपयोग कर पाएंगे तो बहुत ही प्यारी तस्वीर यह क्लिक करेगा। कफी स्मूथ अहसास कराएगा।

कैमरे  के साथ आपको स्लोमोशन और सुपर स्लो मोशन के अलावा डायरेक्टर्स व्यू जैसे ऑप्शन मिलेंगे। डायरेक्टर्स व्यू में फ्रंट और बैक दोनों व्यू मिलता है और आप इसके साथ ही सिंगल क्लिक पर आप कैमरा सेटिंग को बदल सकते हैं। यदि आप वीलॉग आदि का उपयोग करते हैं तो फिर इसे काफी अच्छा कहा जा सकता है।

samsung-galaxy-s21-plus-5g-review-in-hindi

फोटो से हटकर वीडियो की बात की जाए तो कह सकता हूं कि यदि आप वीडियो कंटेंट का निर्माण ज्यादा करते हैं तो फिर आपके लिए यह बेस्ट है। यह फोन 4K वीडियो रिकॉर्डिंग 60 फ्रेम और 8K रिकॉर्डिंग 24 फ्रेम प्रति सेकेंड की दर से करने में सक्षम है। वहीं वीडियो के दौरान यह साउंड भी काफी अच्छे से कैप्चर करता है।

samsung-galaxy-s21-plus-5g-review-in-hindi

रियर कैमरे के बारे में हमने जान लिया अब फ्रंट की ओर आते हैं तो वहां 10 MP का सेल्फी कैमरा है और यह कैमरा भी आपकी आपकी आशाओं पर ख़रा उतरेगा। हालांकि आप ज्यादा डिटेलिंग और जूम करके फोटो को उपयोग करना चाहते हैं तो फिर ए21 अल्ट्रा को देख सकते हैं लेकिन यदि अच्छा सेल्फी कैमरा की तलाश में हैं तो फिर गैलेक्सी एस21 प्लस किसी से कम नहीं है।

कुल मिलाकर कैमरा सेग्मेंट के बारे में कहा जा सकता है कि यह फोन आपको फ्लैगशिप क्वालिटी का अहसास कराने में सक्षम है। हां, पिछले साल से ही हम सैमसंग फोन में 100 एक्स जूम देखते आ रहे हैं ऐसे में इस फोन में भी स्पेस ज़ूम फीचर होता तो और बेहतर कहते। हालांकि कई लोगों को चार सेंसर न होना कमी लग सकती है लेकिन मुझे कुछ उसकी कुछ खास जरूरत महसूस नहीं हुई।

परफॉर्मेंस
samsung-galaxy-s21-plus-5g-review-in-hindi
आप गेमिंग के लिए फोन लेना चाहते हैं, हैवी ऐप यूसेज है या फिर शानदार कैमरा चाहते हैं। हर मामले में यह फोन काफी अच्छा नजर आएगा। सबसे खास बात हमें जो लगी कि पहले लोग अक्सर कहते थे कि भारत में सैमसंग अपने एस सीरीज में क्वालकॉम के फोन क्यों नहीं लाता। परंतु इस बार परफॉर्मेंस देखकर आप ऐसा नहीं कहेंगे। Samsung Galaxy S21 Plus 5G को कंपनी ने 5nm वाले Exynos 2100 चिपसेट पर पेश किया है। यह नया प्रोसेसर काफी एडवांस हो गया है और इसका अहसास आपको फोन को ऑन करने से लेकर रोज़ाना यूसेज के दौरान भी होगा।

डेली यूज में यदि आप एक साथ एक दर्जन से ज्यादा ऐप भी ओपेन कर लेते हैं तो भी आपको फोन स्लो नहीं होगा। वहीं डाटा ट्रांसफर और ऐप ओपेन के दौरान भी इसकी स्पीड देखते बनती है। कंपनी ने UFS 3.0 का उपयोग किया है। हालांकि कई फोन में UFS 3.1 उपलब्ध हो चुका है लेकिन फिर भी यह ज्यादा पीछे नहीं है। फोन में ऐप्स और गेम्स काफी तेजी से खुलते हैं।

samsung-galaxy-s21-plus-5g-review-in-hindi

वहीं फोन को और फास्ट बनाता है इसकी मैमोरी। आपको बता दूं कि कंपनी ने इसे 8-GB of LPDDR5 मैमोरी के साथ पेश किया है। यह सबसे एडवांस डिजिटल मैमोरी टेक्नोलॉजी में से एक है जो प्रति सेकेंड 6,400 मेगाबिट्स दर से डाटा ट्रांसफर में सक्षम है। यदि इसकी तुलना पुराने डीडीआर मैमोरी से करते हैं तो लगभग डेढ़ गुना फास्ट है।

मैं अपना गेमिंग एक्स्पीरियंस भी आपसे साझा कर रहा हूं। गेमिंग के मामले में भी हमें कई फ्रेम ड्रॉप या लो ग्राफिक्स की शिकायत नहीं मिली। एक्सपीरियंस काफी स्मूथ था। वहीं ग्राफिक्स भी काफी इम्प्रेसिव हैं। सबसे खास बात कही जा सकती है कि लंबे समय तक गेम खेलने के बावजूद यह बहुत ज्यादा गर्म नहीं हो रहा था। फोन के परफॉर्मेंस को आप बेंचमार्क स्कोर से भी समझ सकते हैं। फ्लैगशिप के लिहाज से काफी अच्छे स्कोर लेकर आया है।

samsung-galaxy-s21-plus-5g-review-in-hindi

हार्डवेयर की बात हो ही रही है तो यहीं सॉफ्टवेयर का जिक्र भी कर ही लेते हैं। यह फोन सैमसंग वन यूआई 3.1 पर कार्य करता है जो एन्ड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम 11 पर आधारित है। दूसरे सैमसंग फोन की तरह इसमें भी आपको स्प्लिट स्क्रीन, मल्टीविंडोज और ऐज स्क्रीन फीचर मिलेंगे। वहीं सैमसंग के इस डिवाइस में भी आपको माइक्रोसॉफ्ट ऐप्स सपोर्ट मिलेगा जो काफी अच्छा है।

बैटरी
20210122_094646-9
इससे पहले हमने गैलेक्सी एस सीरीज के फोन में कमजोर बैटरी काफी बड़ा इश्यू था। परंतु इस बार आपको ऐसी शिकायत शायद नहीं होगी। कंपनी ने गैलेक्सी एस21 प्लस को 4,800mAh बैटरी के साथ पेश किया है। हालांकि यदि आप थोड़े बहुत सोशल मीडिया के अलावा, कॉलिंग, मैसेजिंग और ऐवरेज गेमिंग करते हैं तो फिर यह एक पूरा दिन आसानी से निकाल देगा। वहीं यदि हैवी गेमर या वीडियो के शौकीन हैं तो फिर आपको दिन में दो बार चार्ज करना पड़ सकता है।

निष्कर्ष
samsung-galaxy-s21-plus-5g-review-in-hindi
सबकुछ देखने के बाद बारी आती है क्या Samsung Galaxy S21 Plus 5G खरीदारी के लायक है या नहीं, तो बता दूं कि भारतीय बाजार में यह फोन 81,999 रुपये में उपलब्ध है। प्राइस देखकर आप थोड़ा महंगा तो जरूर कहेंगे लेकिन क्वालिटी देखने के बाद शायद आपका विचार बदल जाए। डिजाइन हो या फिर डिसप्ले, कैमरा हो या फिर गेमिंग हर जगह यह आपको इम्प्रेस करेगा।

हां यदि इसके लिए कम पैसे में समान परफॉर्मेंस पाना चाहते हैं तो फिर Galaxy S21 5G की ओर रुख कर सकते हैं। इस फोन को भी एक्सनोस Exynos 2100 पर भी पेश किया गया है और काफी फास्ट है। हां यहां पर बैटरी और स्क्रीन आपको थोड़ी कम मिलेगी।

वहीं यदि ज्यादा पैसे लगाकर आप साल का सुपर फोन लेना चाहते हैं तो फिर Galaxy S21 Ultra 5G 5जी की ओर जा सकते हैं। उसमें आपको बड़ी स्क्रीन के साथ ज्यादा रेजल्यूशन, ऐज डिसप्ले और कहीं ज्यादा पावरफुल कैमरा मिलेगा। परंतु डिजाइन के लिहाज से मुझे सैमसंग गैलेक्सी एस21 अल्ट्रा 5जी कहीं ज्यादा अच्छा लगा। 

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here