धूम मचाने आ रहे Samsung Galaxy S21 और Galaxy S21 Ultra, लॉन्च से पहले कैमरा व डिजाइन की मिली झलक

Join Us icon
samsung-phone-in-2021

Samsung Galaxy S21 और Galaxy S21 Ultra को लेकर काफी समय से जानकारी सामने आ रही है। वहीं, अब इन दोनों फोन्स के रेंडर्स ऑनलाइन स्पॉट किए गए हैं, जिसकी एक रिपोर्ट में सामने आई है। गैलेक्सी एस21 सीरीज काफी समय से खबरों में बनी हुई है, हालांकि Samsung ने आगामी फ्लैगशिप लाइन-अप स्मार्टफोन के नाम की पुष्टि नहीं की है, लेकिन माना जा रहा है कि इस सीरीज़ में गैलेक्सी एस21 और इसका प्लस वेरिएंट व अल्ट्रा वेरिएंट के नाम से आएगा। वहीं, अब सामने आए लीक रेंडर्स में सैमसंग गैलेक्सी एस21 और गैलेक्सी एस21 अल्ट्रा का डिज़ाइन देखने को मिला है।

दरअसल, Samsung Galaxy S21 और Galaxy S21 Ultra के रेंडर्स को OnLeaks के कॉलेब्रेशन के साथ Voice द्वारा शेयर किए गए हैं। इन रेंडर्स में दिखा डिज़ाइन काफी हद तक Galaxy S20 सीरीज़ जैसा ही है। लेकिन, दोनों फोन में नया रियर कैमरा डिजाइन होगा जो कि वर्टिकली कैमरा मॉड्यूल में स्थित है। फोन के बैक पैनल पर स्थित फ्लैश लाइट कैमरा मॉड्यूल के बाहर स्थित है। Galaxy S21 का कैमरा बंप 1.1mm थिक और Galaxy S21 Ultra का कैमरा बंप 1.9mm थिक होगा। इसे भी पढ़ें: Samsung ला रही है दो सस्ते स्मार्टफोन, Galaxy A02 और Galaxy M02 नाम के साथ कम कीमत पर होंगे लॉन्च

रिपोर्ट का कहना है कि Galaxy S21 में 6.2 इंच का डिसप्ले होगा, जो कि 151.7 x 71.2 x 7.9mm साइज वाला होगा। वहीं, Galaxy S21 Ultra का साइज 165.1 x 75.6 x 8.9mm का होगा और इसमें 6.7-इंच और 6.9-इंच की स्क्रीन हो सकती है। बताया जा रहा है कि यह फोन S पेन सपोर्ट के साथ आएगा, लेकिन फोन में इस पेन के लिए कोई स्लॉट नहीं दिया जाएगा। रेंडर में देखा जा सकता है कि फोन में सेंट्रल होल-पंच कटआउट और स्लिम बेजल्स होंगे। इसे भी पढ़ें: सैमसंग का दिवाली तोहफा, पहले से भी सस्ता किया 6,000एमएएच बैटरी वाला Samsung Galaxy M21 स्मार्टफोन

सैममोबाइल ने पिछले हफ्ते बताया कि सैमसंग गैलेक्सी एस 21 सीरीज़ फरवरी की जगह इस बार अगले साल जनवरी में लॉन्च होगी। हालांकि, फोन को जल्द पेश करने के पीछे का कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं है। एक रिपोर्ट में सामने आया है कि जल्द होने वाले लॉन्च के पीछे की वजह Huawei की अनुपस्थित है। जनवरी लॉन्च के बाद सैमसंग को अपने नए फोल्डेबल फोन के लॉन्च की तैयारी करने के लिए अलग से समय मिल जाएगा।

TheElec की रिपोर्ट के अनुसार Samsung अपने गैलेक्सी एस21 सीरीज़ का प्रोडक्शन दिसंबर में शुरू कर सकता है और इसकी सेल इसके पिछले वर्ज़न से पहले ही शुरू कर दी जाएगी।

सोर्स

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here