6जीबी रैम के साथ सितंबर में लॉन्च होगा सैमसंग गैलेक्सी नोट 8

Join Us icon
Photo: MobySmartCat

जैसा कि मालूम है हर साल सैमसंग दो फ्लैगशिप डिवाइस लॉन्च करता है। कुछ महीने पहले ही कंपनी ने गैलेक्सी एस8 और एस8 प्लस को उतारा है। वहीं अब लोगों को गैलेक्सी नोट का इंतजार है। हालांकि गैलेक्सी नोट 7 को लेकर लोगों का अनुभव काफी बुरा रहा था लेकिन फिर भी गैलेक्सी नोट 8 चर्चा का विषय बना हुआ है। इस फोन को लेकर अब तक कई जानकारियां आ चुकी हैं। वहीं कंपनी ने भी स्पष्ट कर दिया है कि नोट 8 पर काम जारी है। वहीं हाल में एक नए लीक में फोन के स्पेसिफिकेशन और लॉन्च डेट का खुलासा हुआ है।

वेंचरबीट द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार कंपनी सितंबर में इस फोन को लॉन्च कर सकती है। इसके साथ यह भी जानकारी दी गई है कि यह ​सैमसंग के सबसे महंगे डिवाइस में से एक होगा। जानकारी के अनुसार इसे 999 यूरो जो कि भारतीय कीमत के अनुसार लगभग 72,000 रुपये है में लॉन्च किया जाएगा और इसे कंपनी सितंबर के दूसरे या तिसरे सप्ताह में लॉन्च कर सकती है।

5,000 एमएएच बैटरी वाला मोटो ई4 प्लस जल्द भारत में होगा लॉन्च

कंपनी गैलेक्सी नोट 8 में कई बदलाव करने वाली है। खबर के अनुसार इसे बड़े डिसप्ले के साथ कंपनी लॉन्च कर सकती है। इसमें गैलेक्सी एस8 से भी बड़ी स्क्रीन देखने को मिल सकती है। हालांकि कुछ माह पहले खबर आई थी कि सैमसंग गैलेक्सी नोट 8 कंपनी का पहला फोन होगा जिसे डुअल कैमरे के साथ पेश किया जाएगा। जबकि हाल में दी गई जानकारी के अनुसार सी10 कंपनी का पहला फोन होगा जिसे कंपनी डुअल कैमरे से लैस करेगी। इससे एक बात तो साफ है कि नोट 8 में डुअल कैमरा देखने को मिलेगा।

4,100एमएएच बैटरी और डुअल रियर कैमरे के साथ असूस ला रहा है जबरदस्त फोन

सैमसंग गैलेक्सी नोट 8 में आपको 12-मेगापिक्सल का डुअल कैमरा ओआईएस सपोर्ट के साथ देखने को मिल सकता है। इस फोन के पिछले पैनल में आपको लेंस देखने को मिल सकता है। अन्य स्पेसिफिकेशन की बात करें तो कंपनी इसे क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 835 और एक्सनोस 8895 चिपसेट पर पेश कर सकती है। इसके साथ ही फोन में 6जीबी की रैम मैमोरी देखने को मिल सकती है। जहां तक बैटरी बैकअप की बात है तो इसे 3,300 एमएएच की बैटरी के साथ पेश किया जा सकता है।