Samsung Galaxy Note20 FE जल्द करेगा एंट्री, ऑफिशियल साइट पर हुआ लिस्ट

Join Us icon
samsung-galaxy-note-20-ultra-5g-review-in-hindi

साउथ कोरिया की इलेक्ट्रॉनिक कंपनी सैमसंग द्वारा Galaxy S20 के बाद Galaxy Note 20 लाइनअप के फैन एडिशन को लॉन्च किया जा सकता है। इस डिवाइस को कंपनी Samsung Galaxy Note20 FE के नाम से पेश कर सकती है। हालांकि कंपनी ने अपने नए गैलेक्सी एफई मॉडल के बारे में अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है, लेकिन सैमसंग ब्राज़ील की वेबसाइट ने कुछ समय के लिए गैलेक्सी नोट 20 एफई को दिखा दिया था।

SamMobile की रिपोर्ट में सामने आया है कि कंपनी की ब्राज़ीलियाई वेबसाइट में Samsung Galaxy S20 FE के लैंडिंग पेज पर Samsung Galaxy Note 20 FE का उल्लेख किया गया है। कंपनी ने कथित तौर पर गैलेक्सी नोट 20 एफई मॉनीकर का उल्लेख लैंडिंग पेज के सोर्स में भी किया है। हालांकि, इस खबर को लिखते समय तक साइट को अपडेट कर दिया गया था और इस तरह की जानकारी फिलहाल वेबसाइट पर मौजूद नहीं है। इसे भी पढ़ें: Samsung ने इंडिया में दी चीनी कंपनियों को पटखनी, भारतीयों ने हाथों-हाथ खरीदे सैमसंग स्मार्टफोन

samsung-galaxy-note20-fe

फिलहाल Galaxy Note 20 FE को लेकर ज्यादा लीक नहीं आए हैं और जैसा कि हमने बताया कि कंपनी ने फिलहाल फोन को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है। लेकिन, माना जा रहा है कि आने वाले समय में इस फोन को मार्केट में जल्द पेश किया जा सकता है।

याद दिला दें कि फैन एडिशन फोन लॉन्च करने का चलन सितंबर में Samsung Galaxy S20 FE के साथ शुरू किया गया है। यह विशेष मॉडल गैलेक्सी एस20 फ्लैगशिप के लाइट वर्ज़न के रूप में आता है और युवाओं को आकर्षित करने के लिए कंपनी ने इसे कई रंग ऑप्शन में पेश किया है। इसे भी पढ़ें: इंडिया आ रहा है किफायती Samsung Galaxy M02, जानें हर डीटेल

गैलेक्सी S20 FE को पिछले महीने भारत में 49,990 रुपये की कीमत के साथ पेश किया गया था। फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट डिसप्ले जैसे प्रभावशाली स्पेसिफिकेशन दिए गए हैं। इसके अलावा फोन Exynos 990 SoC द्वारा संचालित है जिसमें 8GB रैम और 256GB स्टोरेज है। वहीं, फोन OneUI 2.5 कस्टम लेयर के साथ शीर्ष पर Android 10 OS कार्य करता है। कैमरों के लिए, सैमसंग गैलेक्सी S20 FE एक 12MP वाइड-एंगल कैमरा, एक 12MP अल्ट्रा-वाइड लेंस और 3x ऑप्टिकल ज़ूम के साथ 8MP टेलीफोटो और 30x सुपर-रिज़ॉल्यूशन ज़ूम के साथ एक ट्रिपल कैमरा सेटअप को स्पोर्ट करता है।

सोर्स

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here