Exclusive: देखें 7000 mAh बैटरी वाले Samsung Galaxy M51 की पहली झलक, जानें कैसा है यह फोन

Join Us icon
Samsung Galaxy M51 price specification 64p quad camera 7000mah battery

इस साल के शुरुआत में ही हमने खबर दी थी कि Samsung अपने Galaxy M सीरीज में अब तक का सबसे महंगा फोन Samsung Galaxy M51 को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। हालांकि कोरोना लॉकडाउन की वजह से इस फोन के लॉन्च में थोड़ी देर हो गई लेकिन अब यह लॉन्च को तैयार है। आज 91मोबाइल्स को इस फोन को लेकर कई खास जानकारियां मिली हैं। हमें इस फोन को ऑफिशियल इमेज मिल गया है और​ जिसमें आप फोन के डिजाइन को स्पष्ट रूप से देख सकते हैं। हमें यह इमेज इंडस्ट्री के एक ऐसे सोर्स से मिली है जो कंपनी के साथ काफी सालों से जुड़े हैं और उनके द्वारा दी गई अब तक की सारी जानकारियां सही साबित हुई हैं।

जैसा कि आप Samsung Galaxy M51 के इमेज में देख सकते हैं कि फोन को पंच होल डिसप्ले के साथ पेश किया गया है। स्क्रीन के बीच में होल है जिस पर सेल्फी कैमरा उपलब्ध है और उसके उपर आपको स्पीकर ग्रिल मिलेगा। वहीं पिछले पैनल में देखा जा सकता है कि एल शेप क्वाड कैमरा उपलब्ध है। कैमरे के साथ में ही एलईडी फ्लैश दिया गया है। वहीं दाएं पैनल में देखा जा सकता है कि इसका वॉल्यूम रॉकर। हालांकि एक गौर कर सकते हैं कि इस फोन के बैक पैनल में फिंगरप्रिंट स्कैनर नहीं दिया गया है। ऐसे में आशा कर सकते हैं कि या तो Samsung Galaxy M31s की तरह पावर बटन पर होगा या फिर इन डिसप्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर मिलेगा। इसे भी पढ़ें: सबसे ताक़तवर प्रोसेसर और डिफरेंट फ्लिप कैमरा वाले ASUS ZenFone 7 और 7 Pro हुए लॉन्च, चीनी कंपनियों को मिलेगी चुनौती

samsung-galaxy-m51-official-images-exclusive

जहां तक फोन के लॉन्च डेट और प्राइस की बात है तो हमें खबर मिली है उसके अनुसार इसे सितंबर के शुरुआत में ही लॉन्च किया जा सकता है और इसकी कीमत 25—30 हजार रुपये के बीच हो सकती है। वहीं मिड सितंबर तक यह सेल के लिए उपलब्ध हो सकता है। अब तक जो जानकारी सामने आई है उसके अनुसार सैमसंग गैलेक्सी एम51 कंपनी के एम सीरीज का अब तक का सबसे ताकतवर फोन है और इसे कंपनी कई खास फीचर्स से लैस करने वाली है। इसे भी पढ़ें: 15,490 रुपये वाला OPPO A53 या फिर 15,499 रुपये वाला Nokia 5.3, देखें कौन सा फोन है बेस्ट

Samsung Galaxy M51 के स्पेसिफिकेशन
सैमसंग गैलेक्सी एम51 के अब तक कई लीक्स आ चुके हैं और जिसके अनुसार इस फोन में आपको 6.7 इंच की इनफिनिटी ‘ओ’ सुपर एमोलेड स्क्रीन देखने को मिलेगी। परंतु फोन की सबसे बड़ी खासियत इसका 7,000 एमएएच बैटरी होने वाला है। जानकारी के अनुसार गैलेक्सी एम51 इंडस्ट्री का पहला फोन होगा जिसमें 7,000 एमएएच की बैटरी देखने को मिल सकती है। इसके साथ ही फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी मिलेगा। इसे भी पढ़ें: Sony Xperia 8 Lite लॉन्च, देखें इस स्टाईलिश फोन की स्पेसिफिकेशन्स और कीमत

Samsung Galaxy M51 को दो वेरिएंट्स में इंडिया में लॉन्च किया जा सकता है जिसमें बेस वेरिएंट में 6 जीबी की रैम मैमोरी के साथ हो सकता है। वहीं दूसरा वेरिएंट को 8 जीबी रैम के साथ आ सकता है। हालांकि जो जानकारी दी गई है उसके अनुसार दोनों वेरियंट में 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज देखने को मिलेगी।

कैमरे की ओर रुख करें तो Samsung Galaxy M51 में आपको 64-मेगापिक्सेल का क्वाड कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा। इसके अलावा फोन में 12-मेगापिक्सेल अल्ट्रा-वाइड लेंस, 5-मेगापिक्सेल पोर्ट्रेट कैमरा और 5-मेगापिक्सेल मैक्रो सेंसर भी होगा। वहीं सेल्फी के लिए फोन में 32-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है जैसा कि हम गैलेक्सी एम31एस में देख चुके हैंं

इस फोन को क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 730जी चिपसेट पर पेश किया जा सकता है। इसके साथ वनयूआई लेयरिंग के साथ एंड्रॉयड 10 ओएस दिया जा सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here