Samsung Galaxy M51 खरीदने यही है सही मौका, मिल रही है 3,500 रुपये की छूट

Join Us icon
samsung-galaxy-m51-new-offer-price-in-india

Samsung Galaxy M51 को कंपनी ने पिछले साल दीवाली के समय लॉन्च किया था। यह फोन अपने शानदार कैमरा कैपिबिलिटी की वजह से काफी सुर्खियों में रहा है और अब भी 20-25 हजार रुपये के बजट में बेस्ट कैमरा फोन में से एक माना जा सकता है। हालांकि फोन अब थोड़ा पुराना हो गया है लेकिन अब भी कई यूजर्स सवाल कर रहे हैं कि यह फोन लेने लायक है या नहीं। तो ऐसे में बता दूं कि यदि 25,000 रुपये के बजट में मिल रह है तो नहीं लें लेकिन अच्छा डिस्काउंट मिल रहा है तो जरूर खरीद सकते हैं और यह वही मौका है। Samsung द्वारा Galaxy M51 पर 3,500 रुपये की छूट दी जा रही है। कंपनी द्वारा यह छूट ऑफलाइन स्टोर्स में दी जा रही है। ऐसे में आप अपने नजदीकी स्टोर से भी डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं। यह छूट Samsung Galaxy M51 के 6GB और 8GB दोनों RAM मॉडल पर दी जा रही है।

क्या है Samsung Galaxy M51 का नया प्राइस

samsung-galaxy-m51-review-in-hindi

सैमसंग गैलेक्सी ए51 के 6GB रैम मॉडल का ऑफलाइन प्राइस 22,499 रुपये था। परंतु छूट के बाद अब इसे 18,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। हालांकि यह यह बात स्पष्ट कर दूं कि यह छूट सीमित समय के लिए है और छूट की राशी ऑफलाइन रिटेलर्स पर निर्भर करेगा कि वे यूजर्स को कितना देते हैं। इसे भी पढ़ेंः OnePlus Nord 2 को लेकर आई चौंकाने वाली खबर, Realme के इस फोन का होगा रिब्रांड वर्जन!

Samsung Galaxy M51 के स्पेसिफिकेशन

Samsung Galaxy M51 के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इस फोन में 6.7 इंच बड़ी सी स्क्रीन दी गई है। कंपनी ने Full HD+ sAMOLED डिसप्ले का उपयोग किया है। फोन में आपको पंच होल डिसप्ले देखने को मिलेगा जिसे कंपनी ने इनफिनिटी-ओ का नाम दिया है। इसे भी पढ़ेंः Apple vs Android, यहां देखें iOS 15 और Android 12 के टॉप फीचर्स और बताएं कौन है बेस्ट ?

लेटेस्ट वीडियो देखेंः Jio 5G phone, 5G network launch date, JioBook laptop, and more to expect at RIL AGM 2021

यह फोन Qualcomm Snapdragon 730G चिपसेट पर काम करता है और इसमें ऑक्टाकोर प्रोसेसर देखने को मिलेगा। फोन की इंटरनल मैमोरी 128GB है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के माध्यम से 1TB तक एक्सपेंड किया जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए गैलेक्सी एम51 में क्वाड कैमरा सेटअप है। इसका मेन कैमरा 64 मेगापिक्सल का है और कंपनी ने Sony IMX682 सेंसर का उपयोग किया है। इसके अलावा 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड, 5 मेगापिक्सल का मैक्रो और 5 मेगापिक्सल का डेफ्थ सेंसर दिया गया है। फ्रंट में आपको 32 मेगापिक्सल का Sony IMX616 सेंसर है। पावर बैकअप के लिए इसमें 7000mAh की बैटरी है जो 25 वाट फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट करती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here