Samsung Galaxy M42 5G vs Galaxy M51 : बैटरी, परफॉर्मेंस और कीमत के मामले में कौन है बेस्ट

Join Us icon
samsung galaxy m42 5g vs galaxy m51

Samsung ने भारत में Galaxy M सीरीज का नया स्मार्टफोन Galaxy M42 को लॉन्च कर दिया है। सैमसंग के इस स्मार्टफोन को 5G कनेक्टिविटी के साथ पेश किया गया है। सैमसंग का यह फोन फिलहाल सिर्फ इंडियन मार्केट में पेश किया गया है। फीचर्स की बात करें तो सैमसंग का यह स्मार्टफोन Galaxy A42 के मिलता जुलता है। सैमसंग ने Galaxy M42 स्मार्टफोन को Snapdragon 750G चिपसेट के साथ पेश किया है। सैमसंग का यह स्मार्टफोन 48 मेगापिक्सल क्वाड रियर कैमरा और दमदार 5000mAh बैटरी के साथ पेश किया गया है। सैमसंग ने इससे पहले पिछले साल ग्लैक्सी एम सीरीज का दमदार स्मार्टफोन Galaxy M51 को मार्केट में लॉन्च किया था। यहां हम आपको सैमसंग के दोनों स्मार्टफोन्स की तुलना करके बता रहे हैं।

Galaxy M42 vs Galaxy M51 : डिजाइन

लेटेस्ट Samsung Galaxy M42 5G स्मार्टफोन को Infinity-U नॉच डिसप्ले के साथ पेश किया गया है। इस फोन की डिस्प्ले में तीन ओर स्लिम बैजल और बॉटम में चिन देखने को मिलता है। इसके साथ ही फोन की डिस्प्ले में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। फोन के बैक पैनल में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। कुल मिलाकर सैमसंग के लेटेस्ट फोन का लुक काफी डिसेंट कहा जा सकता है। वहीं बात करें Galaxy M51 स्मार्टफोन के डिजाइन की तो इसमें Infinity O डिस्प्ले दिया गया है। वहीं बैक में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इस फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया है। सैमसंग का यह फोन डिजाइन के मामले साधारण है। यह भी पढ़ें : Asus ZenFone 8 सीरीज में नहीं होगा फ्लिप कैमरा, कंपनी ने पंच होल डिस्प्ले किया टीज

samsung-galaxy-m42-5g-price-india

Galaxy M42 vs Galaxy M51 : डिस्प्ले

Samsung Galaxy M42 5G स्मार्टफोन में 6.6 इंच का HD+ Super AMOLED Infinity-U डिस्प्ले दिया है। इस डिस्प्ले में सेल्फी कैमरा के लिए नॉच दी गई है। इसके साथ ही सिक्योरिटी के लिए फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। वहीं, Samsung Galaxy M51 स्मार्टफोन में 6.7 इंच का FHD+ Super AMOLED Plus डिस्प्ले दिया है। इस फोन में सेल्फी कैमरा के लिए पंच होल कटआउट दिया गया है।

Galaxy M42 vs Galaxy M51 : परफॉर्मेंस

Samsung Galaxy M42 5G स्मार्टफोन में परफॉर्मेंस के लिए क्वालकॉम का दमदार Snapdragon 750G चिपसेट दिया है। इस चिपसेट के साथ इस स्मार्टफोन को 6GB और 8GB रैम के साथ पेश किया है। वहीं, Galaxy M51 स्मार्टफोन में कंपनी ने Snapdragon 730G चिपसेट दिया है। सैमसंग का यह फोन 6GB और 8GB रैम ऑप्शन के साथ पेश किया गया है।  यह भी पढ़ें :  Android 11 हुआ रिलीज, OnePlus, Xiaomi, OPPO और realme के इन स्मार्टफोंस को मिलेगी सबसे पहले अपडेट

samsung-galaxy-m51-review-in-hindi

Galaxy M42 vs Galaxy M51 : कैमरा

कैमरा स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो सैमसंग के Galaxy M42 स्मार्टफोन के बैक में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इस फोन का प्राइमेरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का है, जिसके साथ कंपनी ने 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस, 5 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस और 5 मेगापिक्सल का डेफ्थ सेंसर मौजूद है। कैमरा फीचर्स की बात करें तो यह फोन OIS, रियर कैमर जूम और डिजिटल जूम 10x सपोर्ट के साथ पेश किया गया है। इसके साथ ही फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

samsung-galaxy-m51-review-in-hindi

Samsung Galaxy M51 स्मार्टफोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इस फोन का प्राइमेरी कैमरा 64 मेगापिक्सल का है। इसके साथ सैमसंग के इस फोन में 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस, 5 मेगापिक्सल का डेफ्थ सेंसर और 5 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस दिया गया है। वहीं, फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर लगाया गया है।

Galaxy M42 vs Galaxy M51 : बैटरी और अन्य

लेटेस्ट Galaxy M42 स्मार्टफोन में कंपनी ने 5000mAh की बैटरी दी है, जो 15W फास्ट चार्ज सपोर्ट के साथ आता है। इसके साथ ही सैमसंग का यह फोन Android 11 पर आधारित सैमसंग के कस्टम यूआई One UI 3.1 पर रन करता है। गैलेग्सी एम42 स्मार्टफोन को  Prism Dot Black और Prism Dot Gray colours सहित दो रंगों में लॉन्च किया गया है। वहीं Samsung Galaxy M51 स्मार्टफोन को कंपनी ने 7000mAh बैटरी के साथ पेश किया है, जो कि 25वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस है। इसके साथ ही सैमसंग के Galaxy M51 स्मार्टफोन में रिवर्स चार्ज सपोर्ट भी दिया गया है।

Galaxy M42 vs Galaxy M51 : कीमत

कीमत की बात करें तो Galaxy M42 स्मार्टफोन को भारतीय बाजार में दो वेरिएंट में पेश किया गया है। सैमसंग के इस फोन का पहला वेरिएंट 6GB + 128GB को 21,999 रुपये और 8GB + 128 GB मॉडल को 23,999 रुपये में लॉन्च किया गया है। हालांकि पहली सेल में सैमसंग के इस स्मार्टफोन पर दो हजार रुपये के डिस्काउंट पर खरीदा जा सकता है। वहीं, Galaxy M51 स्मार्टफोन भी दो वेरिएंट में मार्केट में उतारा गया था। पहला वेरिएंट 6GB + 128GB स्टोरेज को 22,999 रुपये और 8GB + 128 GB मॉडल को 24,999 रुपये में उतारा गया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here