Samsung Galaxy M42 5G फोन 28 अप्रैल को होगा इंडिया में लॉन्च, स्पेसिफिकेशन्स भी आ गई सामने

Join Us icon
OPPO Infinix Motorola Realme Xiaomi iQOO Samsung 10 smartphone to launch in india in april 2021

Samsung Galaxy M42 लंबे समय से चर्चा का विषय बना हुआ है। विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स और लीक्स में इस फोन की कई स्पेसिफिकेशन्स व फीचर्स सामने आ चुके हैं। फोन की पावर का अंदाजा लगभग लग ही चुका है और लोगों को इंतजार है तो अब इस फोन के भारतीय बाजार में लॉन्च होने का। आज की सैमसंग अनाउंसमेंट के बाद यह इंतजार भी खत्म होने जा रहा है। कंपनी की ओर घोषणा कर दी गई है कि Samsung Galaxy M42 5G फोन आने वाली 28 अप्रैल को इंडिया में लॉन्च कर दिया जाएगा।

Samsung Galaxy M42 5G के लॉन्च की जानकारी शॉपिंग साइट अमेज़न इंडिया के जरिये सामने आई है। अमेज़न पर गैलेक्सी एम42 का प्रोडक्ट पेज लाईव कर दिया गया है जिस पर लॉन्च डेट के साथ ही इस फोन की स्पेसिफिकेशन्स का भी खुलासा हो गया है। कंपनी की ओर से जानकारी दे दी गई है कि सैमसंग कंपनी आने वाली 28 अप्रैल को इंडिया में लॉन्च ईवेंट आयोजित करने वाली है और ईवेंट के मंच से Samsung Galaxy M42 5G फोन भारत में लॉन्च कर दिया जाएगा।

यह होगी स्पेसिफिकेशन्स

सैमसंग गैलेक्सी एम42 5जी के लॉन्च की जानकारी देने के साथ ही अमेज़न प्रोडक्ट पेज पर खुलासा कर दिया गया है कि यह स्मार्टफोन क्वॉलकॉम के स्नैपड्रैगन 750जी चिपसेट से लैस होगा। गौरतलब है कि यह चिपसेट 5जी बैंड सपोर्ट करता है। इसके साथ ही यह स्मार्टफोन Samsung Pay और Secured by Knox जैसे एडवांस फीचर्स से लैस रहेगा। सैमसंग ने यह भी बताया है कि Galaxy M42 5G फोन 6GB और 8GB RAM वेरिएंट में सेल के लिए उपलब्ध होगा।

Samsung Galaxy M42 5G phone india launch on 28 april with snapdragon 750g soc

यह होगा प्राइस

Samsung Galaxy M42 5G फोन को लेकर बीते दिनों न्यूज एजेंसी IANS ने लॉन्च से पहले ही इस फोन की कीमत का खुलासा किया था। एजेंसी ने इंडस्ट्री सोर्स के बिनाह पर रिपोर्ट छापी थी जिसमें फोन की कीमत का जिक्र किया गया था। इस रिपोर्ट में दावा किया गया था कि सैमसंग अपने इस फोन को 20,000 रुपये से 25,000 रुपये के बीच की कीमत पर ही लॉन्च करेगी और यह फोन अप्रैल के अंतिम दिनों में बाजार में एंट्री ले लेगा। यह भी पढ़ें : इस मोबाइल में है 64MP + 64MP + 64MP के तीन कैमरे, दुनिया में नहीं ऐसा कोई दूसरा फोन

ये डिटेल्स आई सामने

माना जा रहा है सैमसंग गैलेक्सी एम42 5जी में आपको 6.6 इंच की HD+ Super AMOLED स्क्रीन देखने को मिलेगी। वहीं फोन में Infinity-U waterdrop नॉच दिया जा सकता है। लीक के मुताबिक यह फोन Android OS 11 पर काम करेगा और इसमें 6 GB RAM मैमोरी के साथ 128 GB की इंटरनल स्टोरेज दी जा सकती है।

Samsung Galaxy M42 5G phone india launch on 28 april with snapdragon 750g soc

रियर कैमरा सेटअप में प्राइमरी सेंसर के अलावा 8 MP का अल्ट्रा—वाइड लेंस, 5 MP का डेफ्थ सेंसर और 5 MP का मैक्रो लेंस दिया जा सकता है। इसके साथ ही फ्रंट पैनल पर 20 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा देखने को मिल सकता है। इस फोन में 5G के साथ 4G VOLTE सपोर्ट, डुअल बैंड वाई-फाई, USP Type-C पोर्ट देखने को मिलेगा। बहरहाल Samsung Galaxy M42 5G की लॉन्च डेट के लिए कंपनी की अनाउंसमेंट का इंतजार किया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here