Samsung Galaxy M34 5G हो रहा है 7 जुलाई को लॉन्च, देखें कीमत और स्पेसिफिकेशंस की डिटेल

Highlights
  • सैमसंग के इस फोन में 50MP कैमरा मिलेगा।
  • दमदार 6000mAh बड़ी बैटरी दी जाएगी।
  • इसमें डाइमेंसिटी 1080 चिपसेट हो सकता है।

Samsung लवर्स के लिए मार्केट में 7 जुलाई को नया 5G स्मार्टफोन Samsung Galaxy M34 5G लॉन्च होने जा रहा है। कंपनी ने फोन की लॉन्च डेट के साथ ही इसके स्पेसिफिकेशन्स की भी जानकारी दी है। चलिए इस फोन के लॉन्च से पहले इसकी अनुमानित कीमत और स्पेसिफिकेशन को जान लेते हैं।

Samsung Galaxy M34 5G लॉन्च डिटेल

सैमसंग का कम बजट वाला यह डिवाइस आने वाले 7 जुलाई को भारत में लॉन्च होगा। फोन की लॉन्चिंग दोपहर 12:00 बजे कर दी जाएगी। अमेज़न सहित डिवाइस को यूजर्स अन्य रिटेल स्टोर्स पर भी खरीद पाएंगे। इसके साथ ही ई-कॉमर्स साइट पर डिवाइस के कई खास स्पेसिफिकेशन की डिटेल भी बता दी गई है।

Samsung Galaxy M34 5G कीमत (लीक)

लीक के मुताबिक डिवाइस को 8GB रैम +128GB बेस मॉडल के साथ बाजार में उतारा जा सकता है। इस वैरियंट की कीमत लगभग 25,000 रुपये आंकी जा रही है। हालांकि मौजूदा बाजार में चल रहे स्टोरेज ऑप्शन ट्रेंड को देखते हुए लग रहा है कि कंपनी 8GB रैम + 256 जीबी स्टोरेज भी लाएगी। जिसकी कीमत 30,000 रुपये के आसपास होगी।

कैसा होगा डिजाइन

सैमसंग के M34 5G को अमेज़न लिस्टिंग में देखा गया है। फोन के तीन कलर ऑप्शन नजर आ रहे हैं। बैक पैनल प्लास्टिक का बना लग रहा है। जिसमें कैमरा माड्यूल और एलइडी फ्लैश देखने को मिलता है। साइड में वॉल्यूम बटन लगाया गया है। वहीं नीचे की तरफ पीछे सैमसंग की ब्रांडिंग दी गई है। कलर ऑप्शन पर गौर करें तो स्मार्टफोन सिल्वर, ब्लू और ग्रीन जैसे तीन कलर में नजर आ रहा है। हालांकि इन कलर्स को कंपनी क्या नाम देगी यह देखने वाली बात होगी।

Samsung Galaxy M34 5G स्पेसिफिकेशन्स