Samsung Galaxy M34 5G हो रहा है 7 जुलाई को लॉन्च, देखें कीमत और स्पेसिफिकेशंस की डिटेल

Join Us icon
Samsung Galaxy M34 5G July 7 launch see price and specifications
Highlights

  • सैमसंग के इस फोन में 50MP कैमरा मिलेगा।
  • दमदार 6000mAh बड़ी बैटरी दी जाएगी।
  • इसमें डाइमेंसिटी 1080 चिपसेट हो सकता है।

Samsung लवर्स के लिए मार्केट में 7 जुलाई को नया 5G स्मार्टफोन Samsung Galaxy M34 5G लॉन्च होने जा रहा है। कंपनी ने फोन की लॉन्च डेट के साथ ही इसके स्पेसिफिकेशन्स की भी जानकारी दी है। चलिए इस फोन के लॉन्च से पहले इसकी अनुमानित कीमत और स्पेसिफिकेशन को जान लेते हैं।

Samsung Galaxy M34 5G लॉन्च डिटेल

सैमसंग का कम बजट वाला यह डिवाइस आने वाले 7 जुलाई को भारत में लॉन्च होगा। फोन की लॉन्चिंग दोपहर 12:00 बजे कर दी जाएगी। अमेज़न सहित डिवाइस को यूजर्स अन्य रिटेल स्टोर्स पर भी खरीद पाएंगे। इसके साथ ही ई-कॉमर्स साइट पर डिवाइस के कई खास स्पेसिफिकेशन की डिटेल भी बता दी गई है।

Samsung Galaxy M34 5G July 7 launch

Samsung Galaxy M34 5G कीमत (लीक)

लीक के मुताबिक डिवाइस को 8GB रैम +128GB बेस मॉडल के साथ बाजार में उतारा जा सकता है। इस वैरियंट की कीमत लगभग 25,000 रुपये आंकी जा रही है। हालांकि मौजूदा बाजार में चल रहे स्टोरेज ऑप्शन ट्रेंड को देखते हुए लग रहा है कि कंपनी 8GB रैम + 256 जीबी स्टोरेज भी लाएगी। जिसकी कीमत 30,000 रुपये के आसपास होगी।

कैसा होगा डिजाइन

सैमसंग के M34 5G को अमेज़न लिस्टिंग में देखा गया है। फोन के तीन कलर ऑप्शन नजर आ रहे हैं। बैक पैनल प्लास्टिक का बना लग रहा है। जिसमें कैमरा माड्यूल और एलइडी फ्लैश देखने को मिलता है। साइड में वॉल्यूम बटन लगाया गया है। वहीं नीचे की तरफ पीछे सैमसंग की ब्रांडिंग दी गई है। कलर ऑप्शन पर गौर करें तो स्मार्टफोन सिल्वर, ब्लू और ग्रीन जैसे तीन कलर में नजर आ रहा है। हालांकि इन कलर्स को कंपनी क्या नाम देगी यह देखने वाली बात होगी।

Samsung Galaxy M34 5G July 7 launch details

Samsung Galaxy M34 5G स्पेसिफिकेशन्स

  • डिस्प्ले कंफर्म: सैमसंग गैलेक्सी एम34 5जी फोन में 6.46 इंच का दमदार सुपर एमोलेड डिस्प्ले दिया जाएगा। इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और हाई रिजॉल्यूशन की पेशकश होगी। डिस्प्ले पर वॉटरड्रॉप नॉच डिजाइन भी मौजूद होगा।
  • कैमरा कंफर्म: डिवाइस में कैमरा एक्सपीरियंस को शानदार रखने के लिए LED फ्लैश के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा। इसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा लेंस OIS के सपोर्ट के साथ दिया जाएगा।
  • बैटरी: बैटरी फीचर्स भी कंफर्म हो गया है Samsung Galaxy M34 5G में लंबी चलने वाली 6,000एमएएच बैटरी का सपोर्ट होगा। इसके अलावा फास्ट चार्जिंग की डिटेल सामने नहीं आई है। जबकि इतनी बड़ी बैटरी के साथ यूजर्स लंबा बैकअप हासिल करने का अनुभव प्राप्त करेंगे।
  • प्रोसेसर: लीक डिटेल के अनुसार इसे मीडियाटेक ​डाइमेंसिटी 1080 आक्टाकोर प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया जा सकता है।
  • स्टोरेज: लीक में बताया गया है कि डिवाइस को 8GB रैम +128GB बेस मॉडल में एंट्री मिलेगी।
  • OS: ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो फोन लेटेस्ट एंड्राइड 13 पर आधारित होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here