Samsung Galaxy M31S की कीमत हुई कम, जाने क्या है नया प्राइस

पिछले साल लॉन्च Samsung Galaxy M31S मिड सेग्मेंट में काफी पॉप्युलर है और आज कंपनी अपने एम सीरीज यूजर्स के लिए खास तोहफा लेकर आई है। कंपनी ने Galaxy M31S की कीमत में 1,000 रुपये की कटौती कर दी है। खास बात यह कही जा सकती है कि कंपनी ने इसके दोनों मॉडल 6 RAM रैम और 8 GB RAM की कीमत कम कर दी है। प्राइस में कटौती के बाद इनकी कीमत क्रमशः 18,499 रुपये और 20,499 रुपये हो गई है। पहले Samsung Galaxy M31S के 6 GB मॉडल की कीमत 19,499 रुपये थी जबकि 8 GB वाला मॉडल 21,499 रुपये में उपलब्ध था।

हमे यह जानकारी ऑफलाइन रिटेल स्टोर के माध्यम से मिली है। दी गई जानकारी के अनुसार इन फोंस की कीमत में अधिकारिक रूप से कटौती की गई है। यह लिमिटेड पिरियड ऑफर नहीं है। अर्थात यह कटौती स्थाई रूप से की गई है ऐसे में आज से नया मूल्य मान्य होगा। सैमसंग का यह फोन अपनी बेहतरीन कैमरा क्वालिटी और शानदार बैटरी बैकअप के लिए जाना जाता है।

##Samsung Galaxy M31S के स्पेसिफिकेशन

सैमसंग गैलेक्सी एम31एस मिराज ब्लू और मिराज ब्लैक सहित दो रंगों में उपलब्ध है। फोन में 6.5 इंच की फुलएचडी+ 1080 X 2340 पिक्स रेजल्यूशन वाली स्क्रीन दी गई है जिसका आसपेक्ट रेशियो 20:9 है और यह 405 पिक्सल डेंसीटी को सपोर्ट करता है। कंपनी ने सुपर एमोलेड पंच होल डिसप्ले का उपयोग किया है। फोन की स्क्रीन कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास कोटेड है। इसके साइड पैनल में फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है। इसे भी पढ़े: Samsung Galaxy S21 Plus 5G रिव्यू: प्रीमियम डिजाइन के साथ परफॉर्मेंस में भी है दमदार

Samsung Galaxy M31S को कंपनी ने एक्सिनोस 9611 चिपसेट पर पेश किया है और इमसें 2.3 GHZ का ऑक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है। कंपन ने इसे 6 GB और 8 GB मैमोरी में पेश किया है और दोनों मॉडल में 128 GB की मैमोरी दी गई है।

यह फोन अपनी कैमरा कैपिबिलिटी की वजह से काफी चर्चा में रहा था और बता दूं कि इसमें 64 MP का क्वाड कैमरा सेटअप दिया गया है। कंपनी ने सोनी का IMX682 सेंसर का उपयोग किया है। इसका दूसरा लेंस 12 MP का है जो वाइड एंगल सपोर्ट करता है। तीसरा और चौथा सेंसर 5 MP का दिया गया है जो मैक्रो और पोर्टेट मोड के लिए हैं। फोन मे सेल्फी के लिए 32 MP का फ्रंट कैमरा उपलब्ध है जो 4K वीडियो के साथ वाइड एंगल मोड सपोर्ट करता है। इसे भी पढ़े: 22 मार्च को लॉन्च होगा पावरफुल फीचर्स वाला OPPO Reno 5F, सैमसंग और शाओमी को मिलेगी चुनौती

पावर बैकअप के लिए सैमसंग गैलेक्सी एम31एस में 6,000 एमएएच की बैटरी दी गई है और यह 25 वॉट के फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है। डुअल सिम आधारित इस फोन में 3 स्लॉट दिए गए हैं। जहां एक स्लॉट माइक्रोएसडी कार्ड के लिए है। फोन में डुअल 4G सपोर्ट है। इसे भी पढ़े: 50MP कैमरा के साथ लॉन्च हुआ किताब की तरह खुलने वाला Huawei Mate X2 फोन, क्या बदलेगी फोल्डेबल फोन्स की दुनिया

Samsung Galaxy A52 की है तैयारी
हाल में सैमसंग द्वारा अपने कई फोंस की कीमत में कटौती की गई है। वहीं कंपनी अब अपने नए फोन Galaxy A52 और Galaxy A72 को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। हमें जो जानकारी मिली है उसके अनुसार मिड मार्च तक कंपन अपने इन दोनों मॉडल्स को पेश कर सकती है। हालांकि फिलहाल 4जी मॉडल आने की उम्मीद है लेकिन कंपनी 5G को लेकर थोड़ा सरप्राइज जरूर कर सकती है।