Samsung के इस शानदार कैमरा फोन का दाम हुआ बेहद कम, जानें क्या है नया प्राइस

Join Us icon
Samsung Galaxy M31s price cut by rs 1000 in india offline stores

यदि 20,000 रुपये से कम में बेस्ट कैमरा फोन की बात होती है तो Samsung Galaxy M31s का नाम जरूर आता है। 64 MP क्वाड कैमरे से लैस यह फोन काफी शानदार है। वहीं फ्रंट में भी 32 MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है जो शानदार फोटोग्राफी का भारोसा देता है। यदि आप इस फोन को लेने का मन बना रहे थे तो अब आसानी से खरीद सकते हैं। Samsung Galaxy M31s पर अब कंपनी 1,500 रुपये का अतिरिक्त छूट दे रही है। इस छूट के बाद फोन को 16,999 रुपये में लिया जा सकता है। सबसे अच्छी बात कही जा सकती है कि यह छूट ऑफलाइन स्टोर पर उपलब्ध है। ऐेसे में ऑनलाइन में लंबा इंतजार करने के बजाए आप अपने नजदीकी दुकान से खरीद सकते हैं। सैमसंग गैलेक्सी एम31एस को कंपनी ने पिछले साल भारत में लॉन्च किया था और यह अपने टाइम का सबसे बेस्ट कैमरा फोन में से एक साबित हुआ था। वहीं अब भी कम नहीं कहा जा सकता है।

Samsung Galaxy M31s ऑफर

samsung-galaxy-m31s-price-offer-in-india
Samsung Galaxy M31s का यह ऑफर ऑफलाइन स्टोर पर दिया जा रहा है जो आज यानि कि 1 मई से शुरू होकर 7 मई तक चलेगा। इसके तहत 1,500 रुपये की छूट दी जा रही है। गौरतलब है इस साल फरवरी में कंपनी ने इस फोन की कीमत में 1,000 रुपये की कमी की थी जिसके बाद गैलेक्सी एम31एस के शुरुआती मॉडल की कीमत 18,499 रुपये हो गई थी। वहीं इस छूट के बाद 6 GB RAM और 128 GB मैमोरी मॉडल को 16,999 रुपये में लिया जा सकता है। वहीं 8 GB RAM रैम और 128 GB मॉडल को को 18,999 रुपये में खरीद सकते हैं। इसे भी पढ़ेंः Oppo A53s 5G या फिर Realme 8 5G, जानें 15 हजार में कौन सा 5G फोन है बेस्ट

Samsung Galaxy M31s का स्पेसिफिकेशन

Samsung Galaxy M31s price cut by rs 1000 in india offline stores
Samsung Galaxy M31s को कंपनी ने 6.5 इंच की FHD+ स्क्रीन के साथ पेश किया है जिसका पिक्सल रेजल्यूशन 1080 X 2340 है। यह फोन 20:9 आसपेक्ट रेशियो के साथ आता है और पिक्सल डेंसिटी 405 PPI है। कंपनी ने Super AMOLED पैनल का उपयोग किया है और फ्रंट में पंच होल डिसप्ले है जिस पर आपको सेल्फी कैमरा देखने को मिलेगा। फोन की स्क्रीन कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास कोटेड है। यह फोन मिराज ब्लू और मिराज ब्लैक सहित दो रंगों आता है। इसे भी पढ़ेंः Xiaomi ला रहा धमाकेदार फीचर, बस एक क्लिक से बढ़ जाएगी फोन की परफॉर्मेंस

फोटोग्राफी की बात करें तो इसमें क्वाड कैमरा सेटअप है और मेन कैमरा 64 MP का दिया गया है। कंपनी ने सोनी का IMX682 सेंसर का उपयोग किया है और यह काफी पॉप्युलर है। दूसरा कैमरा वाइड एंगल सपोट करता है और यह 12 MP का है। तीसरा सेंसर मैक्रो है और यह 5 MP का दिया गया है वहीं चौथा पोट्रेट लेंस और वह भी 5 MP का ही है। फ्रंट में 32 MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है जो 4K वीडियो रिकॉर्ड करने में सक्षम है। इसे भी पढ़ेंः Smartphone खरीदना है तो ना करें देरी, महंगे हो सकते हैं इस प्राइस रेंज के फोन

लेटेस्ट वीडियो: iQOO 7 vs Mi 11X Camera Comparison

Samsung Galaxy M31S कंपनी के ही एक्सिनोस 9611 प्रोसेसर काम करता है और इसमें 2.3 GHZ का ऑक्टाकोर प्रोसेसर है। मिड सेग्मेंट में यह अच्छा माना जाता है। कंपनी ने 6 GB और 8 GB मैमोरी में वेरियं में पेश किया है और दोनों के साथ 128 GB की ही स्टोरेज है जो 1 टीबी तक एक्सपेंडेबल है।

पावर बैकअप के लिए 6,000 एमएएच की बड़ी बैटरी दी गई है। वहीं अच्छी बात यह कही जा सकती है कि 25 वॉट के फास्ट चार्जर बॉक्स के साथ उपलब्ध है। सिक्योरिटी के लिए फेस अनलॉक के अलावा साइड पैनल में फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है।

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here