सस्ता 5जी फोन लेकर आ रही है SAMSUNG! गैलेक्सी एम सीरीज़ में होगा लॉन्च, सर्टिफिकेशन साइट पर हुआ लिस्ट

सैमसंग कंपनी भारतीय बाजार में अपना एक और सस्ता 5जी मोबाइल फोन Samsung Galaxy M14 5G लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। यह स्मार्टफोन Samsung Galaxy M13 5G का अपग्रेडेड वर्ज़न होगा जो लो बजट में लॉन्च किया जाएगा। कंपनी ने हालांकि अभी सैमसंग गैलेक्सी एम14 5जी फोन की कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है लेकिन लॉन्च से पहले Samsung Galaxy M14 5G स्मार्टफोन बेंचमार्किंग साइट गीकबेंच पर लिस्ट हो गया है जहां फोन की अहम स्पेसिफिकेशन्स का खुलासा हुआ है।

Samsung Galaxy M14 5G

सैमसंग गैलेक्सी एम14 5जी फोन बेंचमार्किंग साइट गीकबेंच पर लिस्ट हुआ है। यह लिस्टिंग कल यानी 17 नवंबर की है जहां फोन को Samsung SM-M146B मॉडल नंबर के साथ लिस्ट किया गया है। इस लिस्टिंग में एक ओर जहां यह साफ हो गया है कि सैमसंग कंपनी आने वाले दिनों में अपना नया स्मार्टफोन गैलेक्सी ए14 5जी लॉन्च करेगी वहीं गीकबेंच पर इस स्मार्टफोन की कई अहम स्पेसिफिकेशन्स पर से भी पर्दा उठा गया है। सबसे पहले तो बता दें कि Samsung Galaxy M14 5G को सिंगल-कोर में 751 और मल्टी-कोर में 2051 स्कोर प्राप्त हुआ है।

Samsung Galaxy M14 5G की स्पेसिफिकेशन्स पर नज़र डालें तो गीकबेंच के अनुसार यह स्मार्टफोन एंडरॉयड 13 ओएस आधारित होगा जिसमें 2.40गीगाहर्ट्ज़ तक की क्लॉकस्पीड वाला ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया जाएग। वहीं साथ ही इस स्मार्टफोन में सैमसंग एक्सनॉस 1330 चिपसेट दिए जाने का खुलासा भी हो गया है। गीकबेंच पर यह सैमसंग मोबाइल 4जीबी रैम मैमोरी के साथ स्पॉट हुआ है। उम्मीद है सैमसंग जल्द ही इस स्मार्टफोन से जुड़ी कोई घोषणा करेगी। यह भी पढ़ें: 20GB RAM की ताकत और 108MP Camera वाला Realme 10 Pro+ हुआ लॉन्च, OnePlus-Samsung हुए हैरान!

Samsung Galaxy M13 5G

सैमसंग गैलेक्सी एम13 5जी फोन की बात करें तो इसका 4जीबी रैम + 64जीबी स्टोरेज वेरिएंट 13,999 रुपये तथा 6जीबी रैम + 128जीबी स्टोरेज वेरिएंट 15,999 रुपये में सेल के लिए उपलब्ध है। इन दिनों इन दोनों ही वेरिएंट्स को 30 नवंबर तक सैमसंग ऑफर के तहत 2,000 रुपये के डिस्काउंट के साथ खरीदा जा सकता है जिसके बाद Samsung Galaxy M13 5G Price 10,999 रुपये और 13,999 रुपये पड़ेगा

Samsung Galaxy M13 5G फोन 6.6 इंच फुलएचडी+ डिस्प्ले सपोर्ट करता है। प्रोसेसिंग के लिए इस फोन मीडियाटेक डिमेनसिटी 700 चिपसेट दिया गया है। फोन के बैक पैनल पर 50 मेगापिक्सल ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है तथा फ्रंट पैनल पर 8 मेगापिक्सल सेल्फी सेंसर मौजूद है। पावर बैकअप के लिए यह सैमसंग फोन 5,000एमएएच बैटरी सपोर्ट करता है जो 15वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक के साथ काम करता है।

Samsung Galaxy M14 5G, Samsung Galaxy M14 5G launch, Samsung Galaxy M14 5G price, Samsung Galaxy M14 5G specifications, Samsung Galaxy M13 5G launch, Samsung Galaxy M13 5G price, Samsung Galaxy M13 5G specifications, Samsung Galaxy M14 5G launch date