13 हजार की रेंज में लॉन्च हुआ Samsung Galaxy M14 5G फोन, इसमें है 50MP Camera और 6,000mAh बैटरी

Join Us icon
Highlights

  • Samsung Galaxy M14 5G फोन में 13 5G Bands सपोर्ट दिया गया है।
  • यह फोन 2 साल की एंड्रॉयड और 4 साल की सिक्योरिटी अपडेट के साथ आता है।
  • इस सैमसंग मोबाइल में 6,000एमएएच की बड़ी बैटरी दी गई है।

सैमसंग ने आज भारतीय बाजार में अपना प्रोडक्ट पोर्टफोलियो बढ़ाते हुए नया 5जी फोन पेश किया है। कंपनी की ओर से Samsung Galaxy M14 5G इंडिया में लॉन्च कर दिया गया है जिसकी कीमत सिर्फ 13,490 रुपये से शुरू होती है। आगे आप इस सस्ते सैमसंग फोन की कीमत व सेल के साथ ही इसके फीचर्स व स्पेसिफिकेशन्स की डिटेल्स पढ़ सकते हैं।

samsung-galaxy-m14-5g-india-price

सैमसंग गैलेक्सी एम14 5जी प्राइस

Samsung Galaxy M14 5G फोन दो रैम वेरिएंट्स में लॉन्च हुआ है जिनमें 4जीबी रैम और 6जीबी रैम दी गई है। दोनों ही मॉडल 128जीबी स्टोरेज सपोर्ट करते हैं। दाम की बात करें तो फोन के 4जीबी रैम वेरिएंट की कीमत 13,490 रुपये है तथा 6जीबी रैम वेरिएंट का प्राइस 14,490 रुपये है। इस सैमसंग फोन की सेल 21 अप्रैल से शुरू होगी जिसे अमेज़न इंडिया व रिटेल स्टोर्स से खरीदा जा सकेगा। यह फोन Berry Blue, Smoky Teal और Icy Silver कलर में उपलब्ध होगा।

samsung-galaxy-m14-5g-price

सैमसंग गैलेक्सी एम14 5जी की स्पेसिफिकेशन्स

  • 6.6″ FHD+ Display
  • 90Hz refresh rate
  • Samsung Galaxy M14 5G फोन 6.6 इंच की लार्ज डिस्प्ले पर लॉन्च किया गया है जो फुलएचडी+ रेज्ल्यूशन पर काम करती है। यह स्क्रीन वॉटरड्रॉप नॉच स्टाईल पर बनी है जिसपर 90हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट सपोर्ट मिलता है। डिस्प्ले के तीन किनारें जहां बेजल लेस हैं वहीं नीचे की ओर चौड़ा चिन पार्ट मौजूद है। स्क्रीन की सुरक्षा के लिए इस फोन को कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 से प्रोटेक्ट किया गया है।

    galaxy-m14-5g-display

  • Samsung Exynos 1330
  • Android 13
  • सैमसंग गैलेक्सी एम14 5जी फोन एंड्रॉयड ओएस पर लॉन्च हुआ है जो वनयूआई के साथ मिलकर काम करता है। प्रोसेसिंग के लिए इस मोबाइल फोन में सैमसंग का ही एक्सनॉस 1330 आक्टा प्रोसेसर दिया गया है जो 5नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना है। बता दें कि यह चिपसेट 13 5जी बैंड्स सपोर्ट करता है। यह स्मार्टफोन 2 साल की एंड्रॉयड ओएस अपडेट और 4 साल की सिक्योरिटी अपडेट के साथ पेश किया गया है।

    galaxy-14-5g-launch

  • 50MP Rear Camera
  • 13MP Selfie Camera
  • Samsung Galaxy M14 5G फोन में फोटोग्राफी के लिए ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन के बैक पैनल पर एलईडी फ्लैश से लैस एफ/1.8 अपर्चर वाला 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है जो 2 मेगापिक्सल डेफ्थ सेंसर और 2 मेगापिक्सल मैक्रो लेंस के साथ मिलकर काम करता है। इसी तरह सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए यह सैमसंग फोन 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है।

    galaxy-m14-5g-launch

  • 25W Fast Charging
  • 6,000mAH Battery
  • पावर बैकअप के लिए Samsung Galaxy M14 5G फोन में 6,000एमएएच की बड़ी बैटरी दी गई है। इस तगड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए सैमसंग ने अपना मोबाइल 25वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस किया है। सैमसंग का दावा है कि एक बार के फुल चार्ज में यह फोन 58 घंटे का टॉकटाईम या 27 घंटे की इंटरनेट सर्फिंग या फिर 25 घंटे का वीडियो प्लेबैक टाईम दे सकता है।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here