Samsung Galaxy M13 5G से ज्यादा दमदार है M13 का 4G मॉडल, यहां देखें

Samsung ने आज अपने सस्ते 5G फोन Galaxy M13 5G को भारत में लॉन्च कर दिया है। इसके साथ ही कंपनी ने इसका 4G मॉडल भी उतारा है। 5G फोन की कीमत जहां 13,999 रुपये से शुरू है। वहीं 4जी फोन के बेस वेरिएंट की कीमत 11,999 रुपये रखी गई है। सबसे खास बात कही जा सकती है कि कई मामलों में Galaxy M13 5G की अपेक्षा M13 4G का मॉडल ज्यादा पावरफुल नजर आ रहा है। ऐसे में यूजर्स के सामने सबसे बड़ा सवाल है कि कौन सा फोन लेना ज्यादा फायदेमंद है। इन्हीं सवालों का जवाब देने के लिए हमने आज दोनों फोन एक छोटा सा कम्पैरिज़न किया है जिससे कि आप फैसला कर पाएंगे कि फोन सा फोन आपके लिए बेस्ट है।

कंटेंट टेबल

 

डिजाइन और डिसप्ले

डिजाइन के मामले में दोनों फोन में कोई ज्यादा अंतर नहीं है। दोनों फोन में आपको पॉलीकार्बोनेट प्लास्टिक की बॉडी देखने को मिलेगी जो कि थोड़ा टेक्सचर है। वहीं साइड पैनल में आपको फिंगरप्रिंट स्कैनर देखने को मिलेगा। हालांकि कैमरा ब्रैकेट में अंतर मिलेगा। 4G मॉडल में जहां कैमरे तीन कैमरे देखने को मिलेंगे। वहीं 5G मॉडल में दो ही कैमरा उपलब्ध है। ये डिजाइन Galaxy S22 सीरीज से थोड़ा इंस्पायर्ड है। इसे भी पढ़ें: Vivo X80 5G कितना है दमदार, 5 प्वाइंट्स में जानें

हां! स्क्रीन में अंतर जरूर है। Samsung Galaxy M13 5G में आपको 6.5 इंच की स्क्रीन देखने को मिलेगी। यह फोन Full HD+ IPS LCD डिसप्ले और वॉटर ड्रॉप नॉच के साथ आता है। वहीं यह 400PPI पिक्सल डेंसिटी को सपोर्ट करता है। स्क्रीन पर आपको कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 का प्रोटेक्शन मिल जाता है। फोन में 90Hz का स्क्रीन रिफ्रेश रेट भी सपोर्ट है।

वहीं Galaxy M13 4G फोन में 6.6 इंच की स्क्रीन दी गई है। यह फोन भी Full HD+ डिसप्ले सपोर्ट करते हैं लेकिन यह 400 पीपीआई पिक्सल डेंसिटी को सपोर्ट करता है। इसमें भी आपको वॉटर ड्रॉप नॉच मिलता है और कंपनी ने आईपीएस एलसीडी डिसप्ले पैनल का उपयोग किया है। इसे भी पढ़ें: ये 5 फोन देते हैं Nothing Phone (1) को कड़ी टक्कर, देखें पूरी लिस्ट

कुल मिलाकर कहें तो डिजाइन में गैलेक्सी एम13 5जी थोड़ा नयापन लेकर आता है लेकिन एम13 4जी की स्क्रीन साइज बड़ी है। परंतु 90Hz रिफ्रेश रेट की वजह से एम13 5जी ही आगे कहा जाएगा।

परफॉर्मेंस

Samsung Galaxy M13 5G को कंपनी ने MediaTek Dimensity 700 चिपसेट पर पेश किया है। 7 नैनोमीटर फैब्रिकेशन पर तैयार यह चिपसेट Octa core प्रोसेसर के साथ आता है और इसमें मैक्सिमम क्लॉक स्पीड 2.2 GHz तक का सपोर्ट है। इसके साथ ही आपको Mali-G57 MC2 जीपीयू मिल जाता है। कंपनी ने फोन को सिर्फ 4GB रैम और 64GB मैमोरी और 6GB रैम और 128GB में पेश किया है। फोन में एक्सपेंडेबल मैमोरी सपोर्ट है और आप 1TB तक के कार्ड का उपयोग कर सकते हैं। वहीं एक्सपेंडेबल रैम फीचर भी सपोर्ट है जहां आप 12 जीबी तक के रैम का उपयोग कर पाएंगे। इसे भी पढ़ें: Smartphone under 8000 : 10 सस्ते मोबाइल फोन, जो मजबूत बॉडी और शानदार फीचर्स के साथ देंगे लंबा साथ

इसी तरह जब गैलेक्सी एम13 4जी पर आते हैं तो यह फोन Samsung Exynos 850 चिपसेट के साथ आता है। यह प्रोसेसर 8 नैनोमीटर फैब्रिकेशन पर कार्य करता है और इसमें आपको 2.0 GHz के मैक्सिमम क्लॉक स्पीड वाला Octa core प्रोसेसर देखने को मिलेगा। ग्राफिक्स के लिए इसमें Mali-G52 जीपीयू है। यह फोन 4जीबी रैम और 64 जीबी मैमोरी के साथ आता हैं वहीं इसका एक मॉडल 6GB रैम और 128GB स्टोरेज में भी है। फोन में एक्सपेंडेबल मैमोरी सपोर्ट है और आप 1TB तक के कार्ड का उपयोग कर सकते हैं। इसमें भी एक्सटेंडेड रैम फीचर दिया गया है।

परफॉर्मेंस सेग्मेंट में देख सकते हैं कि Galaxy M13 5G थोड़ा ज्यादा अच्छा है।

कैमरा क्वालिटी

Galaxy M13 5G को कंपनी ने डुअल रियर कैमरे के साथ पेश किया है। फोन का प्राइमरी कैमरा 50MP का है जो f/1.8 अपर्चर के साथ आता है और यह वाइड एंगल मोड सपोर्ट करता है। वहीं दूसरा सेंसर 2 MP का है जो f/2.4 अपर्चर के साथ आता है। इसी तरह फ्रंट में आपको 5MP का सिंगल कैमरा मिलेगा।

रही बात 4जी मॉडल की तो इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा। मेन कैमरा 50MP का है जो f/1.8 अपर्चर के साथ आता है। इसके साथ 5MP का f/2.2 अपर्चर वाला अल्ट्रा वाइड लेंस और 2MP डेफ्थ कैमरा है जो f/2.4 अपर्चर के साथ आता है। फ्रंट में आपको 8 एमपी का सेल्फी कैमरा मिलेगा।

कैमरे के मामले में देख सकते हैं कि गैलेक्सी एम13 4जी पूरी तरह से आगे है। न सिर्फ उसमें आपको एक अतिरिक्त लेंस मिलता है बल्कि आपको सेल्फी कैमरा भी बेहतर मिलेगा।

बैटरी पावर

पावर बैकअप के लिए सैमसंग गैलेक्सी एम13 5जी में 5,000 एमएएच की बैटरी दी गई है। यह फोन 15W चार्जर के साथ आता है और इस बार चार्जर बॉक्स के साथ उपलब्ध है।

वहीं गैलेक्सी एम13 4जी में 6,000 एमएएच की बैटरी दी गई है। यह फोन भी 15W चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है जो बॉक्स के साथ उपलब्ध है।

बैटरी के मामले में भी गैलेक्सी एम13 4जी ही आगे है। इसमें 1000 एमएएच ज्यादा बैटरी मिलती है जो कि बहुत बड़ा अंतर कहा जाएगा।

प्राइस

Samsung Galaxy M13 5G भारतीय बाजार में 13,999 रुपये और 15,999 रुपये में उपलब्ध है। वहीं Galaxy M13 4G को 11,999 रुपये और 13,999 रुपये में लिया जा सकता है।

निष्कर्ष

अंत में देखें तो कह सकते हैं कि डिजाइन, डिसप्ले और परफॉर्मेंस में Samsung Galaxy M13 5G आगे है। वहीं कैमरा और बैटरी Galaxy M13 4G का बेहतर है। ऐसे में यही कहूंगा कि यदि आपकी जरूरत कैमरा और बड़ी बैटरी है तो फिर आपको 4जी मॉडल के साथ ही जाना चाहिए। परंतु अच्छा परफॉर्मेंस और नया लुक देखते हैं तो फिर Galaxy M13 5G लिया जा सकता है।