Samsung Galaxy M13 5G स्मार्टफ़ोन की जल्द होगी एंट्री, लॉन्च से पहले सैमसंग की वेबसाइट पर हुआ लिस्ट

Samsung Galaxy M13 5G स्मार्टफोन का सपोर्ट पेज मॉडल नंबर SM-M135F/DSN के साथ सैमसंग की UK वेबसाइट पर लाइव हो गया है।

Join Us icon
Samsung Galaxy M12 India Launch Price Specifications sale

Samsung Galaxy M13 5G स्मार्टफोन पिछले कुछ दिनों से सुर्खियों में है। Samsung का अपकमिंग बजट स्मार्टफोन Bluetooth SIG पर लिस्ट होने के बाद अब सैमसंग की ऑफिशियल वेबसाइट पर स्पॉट किया गया है। सैमसंग का यह स्मार्टफोन डुअल कैमरा सेटअप और स्लीक डिजाइन के साथ एंट्री करेगा। सैमसंग का अपकमिंग Galaxy M13 5G स्मार्टफोन FCC की वेबसाइट पर भी स्पॉट किया गया था। FCC की लिस्टिंग से पता चलता है कि सैमसंग का यह स्मार्टफोन 15W फास्ट चार्जिंग के साथ पेश किया जाएगा।

सैमसंग का अपकमिंग स्मार्टफ़ोन Galaxy M13 5G को लॉन्च से पहले यूके की सैमसंग वेबसाइट पर लिस्ट किया गया है। सैमसंग की वेबसाइट पर फोन का सपोर्ट पेज मॉडल नंबर SM-M135F/DSN के साथ लिस्ट है। हालांकि इस लिस्टिंग से स्पेसिफिकेशन्स के लेकर कुछ भी जानकारी नहीं मिलती है। अपकमिंग Galaxy M13 5G स्मार्टफोन को Bluetooth SIG पर स्पॉट किया गया था, जिससे इसके मार्केटिंग नाम सामने आया था।

Samsung Galaxy M13 5G का सपोर्ट पेज हुआ लाइव

Samsung Galaxy M13 5G Support Page Live

Samsung Galaxy M13 5G स्मार्टफोन का सपोर्ट पेज मॉडल नंबर SM-M135F/DSN के साथ सैमसंग की UK वेबसाइट पर लाइव हो गया है। Samsung के सपोर्ट पेज पर मॉडल नंबर में DS से हिंट मिलता है कि यह फोन डुअल सिम सपोर्ट के साथ आ सकता है। यह सपोर्ट पेज फिलहाल सिर्फ यूके की वेबसाइट पर लाइव हुा है। संभव है कि सैमसंग का यह स्मार्टफोन कुछ दिनों में यूरोपियन मार्केट में लॉन्च किया जा सकता है। यह भी पढ़ें : 50MP कैमरा और क्वालकॉम के दमदार 5G प्रोसेसर के साथ Moto G52j स्मार्टफ़ोन लॉन्च

Samsung Galaxy Galaxy M13 5G स्मार्टफोन Bluetooth 5.0 कनेक्टिविटी के साथ आएगा। सैमसंग का यह फोन 15W फास्ट चार्जिंग के साथ पेश किया जाएगा। संभव है कि सैमसंग के इस फोन के बॉक्स में कंपनी चार्जर न दें। लीक रिपोर्ट्स की माने तो सैमसंग का के इस फोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा दिया जा सकता है। प्राइमरी कैमरा के साथ फोन में 2MP का डेप्थ सेंसर दिया जाएगा। सैमसंग के इस फोन में 6.5-इंच का IPS LCD डिस्प्ले दिया जाएगा। इस डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट HD+ है। इसके साथ ही फोन में USB Type-C पोर्ट दिया जा सकता है। यह भी पढ़ें : 5000mAh बैटरी, 48MP ट्रिपल रियर कैमरा Dimensity 920 5G प्रोसेसर के साथ लॉन्च हुआ पावरफुल Realme Narzo 50 Pro 5G स्मार्टफोन, जानें कीमत और स्पेसिफिकेश्न

लेटेस्ट वीडियो : जानें कैसी है नई Tata Nexon EV Max 2022

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here