[Exclusive] 3 कलर में लॉन्च होगा Samsung Galaxy M13 5G, मास प्रोडक्शन इंडिया में हुआ शुरू

भारत में Samsung Galaxy M13 5G का मास प्रोडक्शन शुरू हो गया है और इसकी एक्सक्लूसिव जानकारी 91मोबाइल्स के पास है।

Join Us icon
samsung galaxy m13 5G mass production india launching soon

पिछले महीने के अंत में सैमसंग ने Samsung Galaxy M13 को ग्लोबली लॉन्च किया था। वहीं अब कंपनी जल्द ही इसका 5G वर्जन लॉन्च करने वाली है और आशा है कि इसकी शुरुआत इंडिया से होगी। क्योंकि भारत में Samsung Galaxy M13 5G का मास प्रोडक्शन शुरू हो गया है और इसकी एक्सक्लूसिव जानकारी 91मोबाइल्स के पास है। हमें जो जानकारी मिली है उसके अनुसार पिछले काफी समय से कंपनी इस फोन को भारत स्थित अपने ग्रेटर नोएडा की फैक्ट्री में टेस्ट कर रही थी लेकिन क्वालिटी को लेकर कुछ समस्याएं आ रही थी। इस वजह से अब तक यह फोन प्रोडक्शन में नहीं गया था। परंतु अंतत: पिछले सप्ताह इस फोन की क्वालिटी को लेकर आ रही दिक्कतों को दूर कर लिया गया है और अब यह मास प्रोडक्शन में जाने के लिए तैयार है। भारत में यह फोन तीन रंगों में उपलब्ध होगा। ब्लैक, व्हाइट और पीच कलर। नीचे दिए गए फोटो में आप इन कलर्स को देख सकते हैं।

Samsung Galaxy M13 5G का डिजाइन

फोन के लुक की बात करें तो Samsung Galaxy M13 5G अपने 4G वेरिएंट से काफी अलग है। आप देख सकते हैं कि फोन की बॉडी पॉलीकार्बोनेट प्लास्टिक की बनी है जो काफी ग्लॉसी है। कैमरा सेग्मेंट पर गौर करें तो जहां Galaxy M13 4G मॉडल को ट्रिपल रियर कैमरे के साथ पेश किया गया है। वहीं 5G मॉडल सिर्फ डुअल कैमरे के साथ लॉन्च होगा। कैमरा प्लेसमेंट में एक बदलाव को देखा जा सकता है। Galaxy S22 सीरीज की तरह इस फोन में भी सैमसंग द्वारा कैमरा ब्रैकेट हटा दिया गया है और दो रिंग दिए गए हैं जिस पर रियर कैमरा उपलब्ध है। कैमरे के साथ में ही LED फ्लैश है।

पिछले पैनल में कैमरे के अलावा कुछ भी नहीं है। फिंगरप्रिंट स्कैनर फोन के साइड पैनल पर मिलेगा जो कि पावर बटन पर उपलब्ध होगा। इससे पहले भी सैमसंग गैलेक्सी एम सीरीज के फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर देख चुके हैं। व्हाइट और पीच कलर वाले मॉडल में 3.5 mm ऑडियो जैक और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट नीचे की ओर देखा सकता है। इसे भी पढ़ें : [Exclusive] 45W चार्जिंग के साथ आएगा Nothing Phone (1), जानकारी हुई लीक

Samsung Galaxy M13 5G के स्पेसिफिकेशन

Samsung Galaxy M13 5G के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इस बारे में ज्यादा जानकारी फिलहाल नहीं है। परंतु हमें अपने सोर्स से जो खबर मिली है उसके अनुसार कंपनी इसे इनफिनिटी वी यानी वी शेप वाटर ड्रॉप नॉच के साथ पेश कर सकती है और कंपनी इसमें 6.5 इंच की स्क्रीन दे सकती है। हालांकि स्क्रीन साइज को लेकर वह ज्यादा कंफर्म नहीं थे। ऐसे में यही आशा कर सकते हैं कि कंपनी इसे गैलेक्सी एम13 4जी वेरिएंट के हिसाब से ही पेश कर सकती है और कैमरा और प्रोसेसर को छोड़कर बाकी फीचर्स समान हो सकते हैं।

Samsung Galaxy M13 (4जी) स्पेसिफिकेशन

पिछले महीने कंपनी ने Galaxy M13 का 4G मॉडल को वैश्विक तौर पर लॉन्च किया है। इस फोन को कंपनी ने Samsung के ही Exynos 850 चिपसेट पर पेश किया है। 8 नैनोमीटर फैब्रिकेशन पर तैयार इस प्रोसेसर में 2 गीगाहर्ट्ज क्लॉक स्पीड वाला ऑक्टा कोर प्रोसेसर दिया गया है। इसके साथ ही 4GB की रैम मैमोरी और 64GB की इंटरनल स्टोरेज है।

कंपनी ने 1080 x 2408 पिक्सल रेजल्यूशन वाला 6.6 इंच का IPS LCD Infinity-V डिसप्ले दिया है। फोन में 400 ppi पिक्सल डेंसिटी सपोर्ट मिलता है। कंपनी ने इसे ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ पेश किया है जिसमें मेन कैमरा 50MP का है जो f/1.8 अपर्चर के साथ आता है। वहीं दूसरा कैमरा 5MP का है जो f/2.2 अपर्चर सपोर्ट करता है और यह Ultra-Wide Angle लेंस है। इसके साथ ही 2MP एक Depth Camera भी है जो f/2.4 अपर्चर के साथ आता है। सेल्फी के लिए कंपनी ने इसमें 8MP का फ्रंट कैमरा दिया है जो f/2.2 अपर्चर के साथ आता है।

पावर बैकअप के लिए Samsung Galaxy M13 में आपको 5,000mAh की बैटरी मिलेगी जो कि 15W चार्जिंग सपोर्ट करती है। वहीं कनेक्टिविटी के लिए इसमें USB Type-C पोर्ट दिया गया है।

Samsung Galaxy M13 5G Video

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here