Xiaomi और Realme के लिए खतरे की घंटी, Samsung जल्द लॉन्च करने वाला है दो सस्ते और दमदार फोन

Samsung Galaxy M13 5G और Samsung Galaxy M13 स्मार्टफोन जल्द ही भारत में लॉन्च होने वाले है।

Join Us icon
Samsung Galaxy M13 5G and Galaxy M13 Launching soon in India

Samsung Galaxy M13 स्मार्टफोन को ग्लोबल मार्केट में मई महीने के अंत तक लॉन्च किया गया है। हालांकि सैमसंग इस स्मार्टफोन के 5G वर्जन पर भी कंपनी काम कर रही है जो कि Galaxy M13 5G के नाम से एंट्री करेगा। सैमसंग के अपकमिंग Galaxy M13 5G स्मार्टफोन को यूनाइटेड किंग्डम के सपोर्ट पेज और TUV Rheinland की वेबसाइट पर लिस्ट किया गया है। अब MySmartPrice ने टिपस्टर इशान अग्रवाल के हवाले से Samsung Galaxy M13 5G स्मार्टफोन के मेजर स्पेसिफिकेशन्स शेयर किए हैं। सैमसंग का यह 5G स्मार्टफोन MediaTek Dimensity SoC के साथ लॉन्च किया जाएगा। इसके साथ ही सैमसंग का यह फोन तीन कलर ऑप्शन, 2 रैम और स्टोरेज के साथ पेश किया गया है। सैमसंग के Galaxy M13 और Galaxy M13 5G दोनों स्मार्टफोन भारत में जल्द लॉन्च होने हैं।

Samsung Galaxy M13 5G: स्पेसिफिकेशन्स

Samsung Galaxy M13 स्मार्टफोन में 6.5-इंच का LCD डिस्प्ले के साथ पेश किया गया है, जिसका रेजलूशन HD+ और पिक्सल डेनसिटी 269 ppi है। सैमसंग का यह स्मार्टफ़ोन Mediatek के Dimensity 700 प्रोसेसर के साथ पेश किया गया है, जिसकी क्लॉक स्पीड 2.2GHz तक है। सैमसंग का यह स्मार्टफोन दो कंफीग्रेशन में पेश किया गया है। िसके साथ ही फोन का बेस वेरिएंट 4GB की रैम + 64GB इंटरनल स्टोरेज और 6GB रैम + 128GB स्टोरेज के साथ पेश किया गया है। सैमसंग के इस स्मार्टफोन में RAM Plus फ़ीचर दिया गया है, जो कि Samsung के वर्चुअल रैम का नाम है।

samsung galaxy m13 5G mass production india launching soon

सैमसंग के इस फ़ोन में स्टोरेज बढ़ाने के लिए माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट दिया गया है। इसके साथ ही सैमसंग का यह फ़ोन 11 5G बैंड सपोर्ट करेगा। कैमरा सेंसर की बात करें तो फ़ोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है जिसका अपर्चर f/1.8 और सेकेंडरी कैमरा 2MP (अपर्चर f/2.4) है। इसके साथ ही सेल्फी के लिए फोन में 5MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। सैमसंग के इस फोन में 5,000mAh की बैटरी दी जा सकती है। सैमसंग का यह फोन 15W चार्जिंग के साथ पेश किया है। सैमसंग का यह फोन ब्लू, ब्राउन और ग्रीन कलर में पेश किया जाएगा।

Samsung Galaxy M13: स्पेसिफिकेशन्स

सैमसंग के इस फोन का 4G वर्जन 6.6-इंच और Full HD+ रेजलूशन के साथ पेश किया जाएगा। सैमसंग का यह फोन कंपनी के ही ऑक्टा कोर Exynos 850 प्रोसेसर के साथ पेश किया जा सकता है। सैमसंग का यह फोन 4GB की रैम और 128GB तक का स्टोरेज दिया जा सकता है। सैमसंग के इस फोन में 5,000mAh की बैटरी और 15W चार्जिंग और टाइप सी पोर्ट के साथ पेश किया जा सकता है।

Samsung Galaxy F13 Smartphone Launch Check Price and Specifications

सैमसंक के Galaxy M13 स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा। सैमसंग के इस फोन में 50MP का प्राइमरीकैमरा दिया गया है। इस फोन में 5MP का अल्ट्रा वाइड एगल लेंस और 2MP का डेप्थ सेंसर दिया गया है। इस फोन में LED फ्लैश दिया जाएगा। इस फोन में 8MP का सेल्फी कैमरा दिया जा सकता है। सॉफ्टवेयर की बात करें तो यह Android 12 पर आधारित One UI Core 4.1 पर रन करेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here