Samsung लाया बहुत सस्ता 5जी फोन Galaxy M13, 4G मॉडल भी हुआ लॉन्च, देखें फुल स्पेसिफिकेशन और प्राइस

Samsung Galaxy M13 स्मार्टफोन Exynos 850 प्रोसेसर और 5G वेरिएंट को MediaTek Dimensity प्रोसेसर के साथ लॉन्च हुआ।

Join Us icon
Samsung Galaxy m13 5G

Samsung Galaxy M13 4G और Samsung Galaxy M13 5G स्मार्टफोन भारत में लॉन्च हो गए हैं। सैमसंग Galaxy M13 सीरीज के 4G स्मार्टफोन की स्पेसिफिकेशन्स भारत में पहले रिवील कर चुका था। आज कंपनी ने इस फोन के साथ साथ 5G वेरिएंट को भारत में ऑफिशियली लॉन्च कर दिया है। सैमसंग के ये स्मार्टफोन भारत में ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म अमेजन और सैमसंग के ऑफिशियल स्टोर से खरीदे जा सकते हैं। Samsung Galaxy M13 और Galaxy M13 5G दोनों स्मार्टफोन का डिजाइन करीब करीब एक जैसा है। फोन में सेल्फी कैमरा के लिए पंच होल कटआउट दिया गया है। इसके साथ ही फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है। यहां हम आपको सैमसंग के इन दिनों स्मार्टफोन की कीमत, स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स के बारे में डिटेल में जानकारी दे रहे हैं।

Samsung Galaxy M13 4G और 5G कीमत

Samsung Galaxy M13 4G स्मार्टफोन की कीमत की बात करें तो इस फोन का बेस वेरिएंट 4GB रैम + 64GB स्टोरेज के साथ 11,999 रुपये की कीमत में पेश किया गया है। इसके साथ ही इस फोन का 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले मॉडल को 13,999 रुपये की क़ीमत में पेश किया गया है।

Samsung Galaxy M13 5G स्मार्टफोन का 4GB रैम + 64GB स्टोरेज वेरिएंट को 13,999 रुपये की कीमत में पेश किया गया है। सैमसंग के इस फोन का 6GB + 128GB वेरिएंट 15,999 रुपये की क़ीमत में पेश किया गया है। इन दोनों स्मार्टफ़ोन की सेल 23 जुलाई से शुरू होगी। ICICI बैंक के क्रेडिट कार्ड पर 1000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है।

Samsung Galaxy M13 4G स्पेसिफिकेशन्स

  • 6.6-इंच Full HD+ डिस्प्ले
  • Exynos 850 प्रोसेसर
  • 6GB तक रैम और 64GB/128GB स्टोरेज
  • Android 12-पर आधारित One UI Core 4.1
  • 50MP + 5MP + 2MP ट्रिपल रियर कैमरा
  • 8MP सेल्फ़ी कैमरा
  • 6,000mAh बैटरी 15W चार्जिंग

Samsung Galaxy M13 5G and Galaxy M13 Launching soon in India

Samsung Galaxy M13 स्मार्टफोन को 6.6-इंच Full-HD+ Infinity-V डिस्प्ले के साथ पेश किया गया है, जिसमें सेल्फी कैमरा के लिए वाटरड्रॉप नॉच और स्लिम बैजलस दिए गए हैं। सैमसंग के इस पोन में Exynos 850 प्रोसेसर दिया गया है, जिसमें ग्राफिक्स के लिए Mali-G52, 4GB RAM और 64GB/128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ पेश किया गया है। सैमसंग के इस फोन की स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 1TB तक बढ़ाई जा सकती है। इसके साथ ही सैमसंग का यह फोन Android 12 पर आधारित One UI Core 4.1 स्किन पर रन करता है। सैमसंग के इस फोन में 6,000mAh की बैटरी और 15W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है।

Samsung Galaxy M13 स्मार्टफ़ोन के कैमरा स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो फ़ोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसके साथ ही फ़ोन का प्राइमरी कैमरा 50MP का है, जिसके साथ 50MP का अल्ट्रा वाइड लेंस और 2MP का डेप्थ सेंसर दिया गया है। सैमसंग के इस फ़ोन में 8MP का सेल्फ़ी कैमरा दिया गया है। सैमसंग के इस फ़ोन में सिक्योरिटी के लिए साइड माउंटेड फ़िंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है। इसके साथ ही कनेक्टिविटी के लिए 4G LTE, Wi-Fi, Bluetooth, GPS, 3.5mm ऑडियो और USB Type-C पोर्ट दिया गया है।

Samsung Galaxy M13 5G स्पेसिफिकेशन्स

  • 6.5-इंच Full HD+ डिस्प्ले
  • MediaTek Dimensity 700 प्रोसेसर
  • 6GB तक RAM और 128GB स्टोरेज
  • Android 12 पर आधारित One UI Core 4.1
  • 50MP + 2MP डुअल रियर कैमरा
  • 5MP सेल्फ़ी कैमरा
  • 5,000mAh बैटरी, 15W चार्जिंग

Samsung Galaxy M13 5G and 4G RAM, storage and color options leaked

Samsung Galaxy M13 5G स्मार्टफोन में 4G के मुकाबले कुछ छोटी 6.5-इंच का IPS LCD डिस्प्ले दिया गया है, जिसमें सेल्फी कैमरा के लिए वाटरड्रॉप नॉच दिया गया है। सैमसंग के इस फोन में MediaTek Dimensity 700 प्रोसेसर दिया गया है। सैमसंग फोन में 8GB तक रैम और 128GB स्टोरेज दिया गया है। सैमसंग का यह फोन Android 12 OS पर आधारित OneUI 4.0 कस्टम स्किन पर रन करता है।

सैमसंग के लेटेस्ट 5G स्मार्टफ़ोन के कैमरा स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो फ़ोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका प्राइमरी कैमरा 50MP का है। इसके साथ ही फ़ोन में 2MP का सेकेंडरी लेंस दिया गया है। वहीं अगर बात करें सेल्फ़ी कैमरा की तो फ़ोन में 5MP का फ़्रंट कैमरा दिया गया है। फ़ोन में सिक्योरिटी के लिए साइड माउंटेड फ़िंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है। इसके साथ ही कनेक्विटी के लिए 4G LTE, Wi-Fi, ब्लूटूथ, GPS, 3.5mm ऑडियो और USB Type C पोर्ट दिया गया है। सैमसंग के इस फोन में 5000mAh बैटरी और 15W फास्ट चार्जिंग दिया गया है।

Samsung Galaxy M13 5G Video

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here